Sat. Apr 27th, 2024

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद, बोल्ड अवतार से रहती हैं सुर्खियों में?

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जो आप आए दिन बॉलीवुड की खबरों में सुनते हैं. उर्फी जावेद किसी फिल्म की हीरोइन नहीं है फिर भी उर्फी जावेद (Urfi Javed Biography) इन्टरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. अपने बोल्ड अवतार के कारण उर्फी जावेद रोजाना इन्टरनेट पर छाई रहती है. हर एक दो दिन में आपको उर्फी जावेद की कोई न कोई खबर जरूर मिलती है. तो चलिये जानते हैं बोल्ड अवतार वाली उर्फी जावेद कौन है?(Urfi Javed Biography in Hindi) 

Source : instagram.com/urf7i

कौन है उर्फी जावेद? (Who is Urfi Javed?) 

उर्फी जावेद एक मॉडल और एक एक्ट्रेस है. अभी तक ये कुछ सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इन्हें टीवी सीरियल से ज्यादा एक्सपोजर तो नहीं मिला लेकिन जब ये बिग बॉस के सीजन 15 में आई तो सुर्खियों में आई. इनके सुर्ख़ियो में आने की वजह इनका ड्रेसिंग स्टाइल है जो काफी बोल्ड होता है.

Source : instagram.com/urf7i

अपने बोल्ड अवतार के चलते ही ये इन्टरनेट पर छाई रहती है. हालांकि ये काफी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और यांगस्टर्स के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हुई है ठीक उसी तरह जिस तरह साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश आँख मारने वाले वीडियो से हुई थी.  

उर्फी जावेद की जीवनी (Urfi Javed Biography in Hindi) 

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 (Urfi Javed Birthday) को को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हुआ था. ये एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है. साल 2022 में इनकी उम्र 24 वर्ष (Urfi Javed Age) है और इस उम्र में ये काफी सारे सीरियल में काम कर चुकी है. 

Source : instagram.com/urf7i

उर्फी की एजुकेशन (Urfi Javed Education) की बात करें तो स्कूल की पढ़ाई उर्फी ने लखनऊ के City Montessori School से की थी. इसके बाद लखनऊ की ही Amity University से Mass Communication में Graduation किया था. कोर्स करने के दौरान इनका रुझान एक्टिंग में आया और ये एक्टिंग की दुनिया में आ गई.

उर्फी जावेद का करियर (Career of Urfi Javed)

उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी के ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी. इसमें उर्फी ने ‘अवनि पंत’ का किरदार निभाया था. 

इसके बाद उर्फी साल 2016 से 2017 में स्टार प्लस के सीरियल ‘चन्द्र नंदिनी’ में नजर आई थीं. इसमें उर्फी ने ‘छाया’ का किरदार निभाया था. इसी के साथ ही उर्फी स्टार प्लस के ‘मेरी दुर्गा’ सीरियल में भी नजर आई थीं.

Source : instagram.com/urf7i

साल 2018 में उर्फी सब टीवी के ‘सात फेरों की हेराफेरी’ सीरियल में नजर आई थीं. इसमें उर्फी ने कामिनी जोशी का किरदार निभाया था. साल 2018 में ही उर्फी बेपनाह और जीजी माँ और डायन सीरियल में भी नजर आई थीं. 

साल 2020 में उर्फी ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी ज़िंदगी की और ऐ मेरे हमसफर सीरियल में नजर आई थीं. 

साल 2021 में उर्फी जावेद Bigg Boss OTT में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं. इसके साथ ही उर्फी एक वेब सीरीज ‘पंच बीट 2’ में भी नजर आई थी. 

Source : instagram.com/urf7i

परिवार से लड़ी जंग (Urfi Javed Life Story) 

उर्फी जावेद अपने बोल्ड अवतार के लिए तो फेमस हैं ही और मुंबई में अपना मुकाम बना रही है. लेकिन एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वे अपनी निजी ज़िंदगी में काफी कुछ झेल चुकी हैं. एक गलतफहमी की वजह से उनके परिवार के साथ रिश्ते ठीक नहीं है. वे करीब दो साल तक मानसिक उत्पीड़न झेलती रही. इसके बाद उन्होने खुद को संभाला और अपनी लाइफ पर ध्यान दिया. 

उर्फी आज भले ही किसी फिल्म की हीरोइन न हो लेकिन वे मुंबई में अपनी जगह बना चुकी है. आज उनके इन्स्टाग्रम पर 2.2 मिलियन फ़ालोवर हैं. लोग उन्हें पहचानते हैं और उनके फैन हैं. 

यह भी पढ़ें :

Hollywood से Bollywood तक जानिए, किस फिल्म इंडस्ट्री का है क्या नाम?

इंजीनियरिंग से एक्टिंग में आई थी Bigg Boss 15 Winner तेजस्वी प्रकाश

Surrogacy in Hindi : सरोगेसी से मां बनी प्रियंका चोपड़ा, जानिए क्या होती है सरोगेसी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *