Sun. May 5th, 2024

माँ बनकर शुरू किया Mamaearth, बना डाली करोड़ों की कंपनी

mamaearth success story

Mamaearth ये नाम आपने कई सारे यूट्यूबर के मुंह से सुना होगा. कई यूट्यूबर आपको इसका विज्ञापन करते या इसका प्रमोशन करते नजर आते हैं. इस ब्रांड को आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी अपने मार्केटिंग करने के तरीके के कारण आज इस ब्रांड को हर को जानता है और इसे खरीद भी रहा है. Mamaearth का मालिक कौन है? ये ब्रांड कैसे शुरू हुआ? इसकी सफलता के पीछे क्या राज है? इन सभी बातों का जवाब आप  यहां जानेंगे. 

Mamaearth का मालिक कौन है? (Who is the owner of mamaearth?)

Mamaearth की मालिक Gazal Alagh हैं. गजल का जन्म  2 सितंबर 1988 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था. गजल के जीवन का काफी समय चंडीगढ़ में गुजरा है. वे वहीं पली बढ़ी हैं. अपनी स्कूलिंग गजल ने चंडीगढ़ से की. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से बीसीए में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन किया जिसके बाद उनकी नौकरी लग गई. 

Mamaearth कैसे शुरू हुआ? (How Mamaearth started?) 

Mamaearth के शुरू होने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. जब गजल पहली बार माँ बनी तो उनके बेटे अगस्त्य को भारत में बना कोई बेबी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट सूट नहीं हो रहा था. जिस कारण से गजल बहुत परेशान थी. गजल ने कुछ प्रॉडक्ट को विदेश से मंगवाया जो उनके बेटे को सूट हो गए. गजल के दिमाग में आइडिया आया कि जिस तरह उनके बेटे को ये बेबी प्रॉडक्ट सूट नहीं हो रहे हैं ठीक उसी तरह भारत में कई सारे बच्चों को ये प्रॉडक्ट सूट नहीं होते होंगे.

गजल ने इस पर रिसर्च करना शुरू किया. गजल ने पहले तो ये देखा कि विदेश के प्रॉडक्ट में ऐसी किन चीजों का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से वे नुकसान नहीं पहुचाते और भारत में बने प्रॉडक्ट में ऐसे कौन से चीजों का उपयोग होता है जो नुकसान पहुंचाती हैं. गजल अपनी रिसर्च में कामयाब हुई और ये पता लगा पाई कि उनके बेटे और अन्य बच्चों को ये प्रॉडक्ट क्यों सूट नहीं होते हैं. 

इसके बाद कई सारे एक्सपर्ट से गजल ने पूछा कि क्या भारत में भी विदेश जैसे बेबी प्रॉडक्ट तैयार किए जा सकते हैं तो इसका जवाब उन्हें मिला कि किए तो जा सकते हैं पर कोई कर नहीं रहा है. जिसका परिणाम हम अपने बच्चों की स्किन पर देख रहे हैं. बस इसके बाद वे Mamaearth को शुरू करने में जुट गई.

Mamaearth कैसे सफल हुआ? (Mamaearth networth and success story) 

Mamaearth को साल 2015 में गजल और उनके पति वरुण ने शुरू किया था. इसे शुरू करने से पहले ग़ज़ल ने करीब 700 महिलाओं को इस प्रॉडक्ट का टेस्ट उनके बच्चों पर कराया उनके रिव्यू लिए और फिर प्रॉडक्ट को सही तौर पर मार्केट में उतारा. 

मार्केट में उतारने के बाद इनहोने अपने प्रॉडक्ट की काफी ब्रांडिंग की लेकिन ब्रांडिंग करने के तरीका थोड़ा अलग रखा. इनहोने सोशल मीडिया और यूट्यूब को टार्गेट किया. इस पर बड़े यूट्यूबर के माध्यम से अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाया ताकि हर व्यक्ति तक कम पैसों में इनके प्रॉडक्ट की बात पहुच सके. 

गजल अलग अब शार्क टैंक इंडिया शो पर जज के तौर पर आ रही हैं और नए स्टार्टअप में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रही है. इस शो में सबसे युवा जज हैं. वर्तमान में GQ की रिपोर्ट के मुताबिक गजल अलग की नेट वर्थ 148 करोड़ रुपये है.

 

शार्क टैंक जज का नाम प्रमुख कंपनी
अशनीर ग्रोवर भारत पे
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स
पीयूष बंसल लेंसकार्ट
नमिता थापर        Emcure Pharma
अनुपम मित्तल Shaadi.com, People Group
गजल अलग Mama earth
अमन गुप्ता Boat

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *