Sat. Apr 27th, 2024

जब हमें कार खरीदनी (Car purchase) होती है तो हमारे सामने कई तरह के सवाल होते हैं. जैसे हमें कौनसी कंपनी की कार खरीदनी है? (Which is best car company?) किस प्रकार की कार खरीदनी है (Which type car is best?) और सबसे अहम कि हमें पेट्रोल या डीजल कार में से कौन सी कार खरीदनी चाहिए? (Petrol or diesel car purchase) पेट्रोल और डीजल कार में से कौन सी कार अच्छी होती है.

जब आप कार खरीदने जाते हैं तो एक ही कंपनी का एक ही मॉडल दो अलग-अलग वेरिएंट जैसे पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel variant car) में उपलब्ध होता है. दोनों होते एक ही मॉडल है पर दोनों की कीमत में काफी अंतर होता है. ऐसे में आप कार खरीदते वक़्त हमेशा कम दाम वाली कार को चुन लेते हैं लेकिन आपके उपयोग के आधार पर आपको ये चुनना चाहिए कि आपको पेट्रोल कार खरीदनी है या डीजल कार.

पेट्रोल और डीजल कार में अंतर (Difference between petrol and diesel car)

पेट्रोल और डीजल कारों में मुख्य अंतर इंजन का होता है जो पेट्रोल और डीजल से चलता है बाकी पूरे मॉडल में कोई अंतर नहीं होता. इनके अलग-अलग वेरिएंट में इस तरह का इंजन लगाया जाता है जो इन ईधन के साथ चल सके. लेकिन आपको एक सही कार को चुनते वक़्त ये चीज काफी मदद करती है कि आप पेट्रोल कार खरीदें या डीजल कार.

पेट्रोल-डीजल कार माइलेज में अंतर (Difference between petrol and diesel car mileage)

पेट्रोल और डीजल कार के माइलेज (Petrol vs diesel car mileage) में अंतर आता है लेकिन इतना ज्यादा नहीं होता. वैसे डीजल कार का माइलेज पेट्रोल कार से ज्यादा होता है. लेकिन आजकल की पेट्रोल कारें डीजल कार के मुक़ाबले माइलेज देती हैं. थोड़ा बहुत अंतर रह जाता है. जैसे कोई कार का पेट्रोल वर्जन 22 KMPL का माइलेज दे रहा है तो डीजल वर्जन 28 KMPL तक का माइलेज दे सकता है.

मेंटेनेंस कॉस्ट (Petrol vs diesel car maintenance cost)

पेट्रोल और डीजल कारों की सर्विस और मेंटेनेंस कॉस्ट में भी अंतर देखने को मिलता है. ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार डीजल कारों की सर्विस ज्यादा करवानी पड़ती है. वहीं पेट्रोल कारों की सर्विस के लिए आपको कम परेशान होना पड़ता है. दूसरी तरफ डीजल कार की एक बार की सर्विसिंग पर पेट्रोल कार के मुक़ाबले ज्यादा खर्च आता है.

पेट्रोल और डीजल कार कीमत (Petrol and diesel car price difference)

पेट्रोल और डीजल कार की कीमतों में भी बड़ा अंतर होता है. डीजल कारें पेट्रोल कारों के मुक़ाबले महंगी होती है. आमतौर पर यही कारण है की लोग पेट्रोल कारों को ज्यादा पसंद करते हैं. इनके दोनों वेरिएंट में कीमत की बात करें तो इनमें 1 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर आ सकता है.

पेट्रोल और डीजल इंजन में अंतर (Petrol and diesel car engine difference)

डीजल कारें पेट्रोल कार के मुक़ाबले महंगी होती है क्योंकि डीजल कार के इंजन का काम करने का तरीका पेट्रोल कार के मुक़ाबले अलग होता है. पेट्रोल कर में इग्निशन के लिए स्पार्क प्लग होता है जबकि डीजल कार में इग्निशन की प्रक्रिया कंप्रेशन के जरिये होती है. डीजल इंजन में काफी गर्मी पैदा होती है जिसके चलते उसमें कई एक्सट्रा पार्ट लगाए जाते हैं जिनसे कार की कीमत बढ़ जाती है. इन पार्ट्स के अलावा इसमें ऑइल बर्नर, टर्बोचरजर फिट किया जाता है ताकी इंजन की पावर बढ़े.

कौन सी कार खरीदें? (Petrol vs diesel which car purchase?)

पेट्रोल और डीजल कार में आपने अंतर तो देख लिए लेकिन अब सवाल ये आता है की आपको दोनों में से कौन सी कार को चुनना चाहिए. इसका जवाब आपके उपयोग पर निर्भर करता है. आप कार को कहाँ पर और कितनी दूरी के लिए उपयोग करना चाहते हैं.

अगर आप कार को अपने शहर में ही आने जाने के लिए, घर से ऑफिस, ऑफिस से घर जाने के लिए या आसपास कहीं घूमने के लिए खरीदते हैं तो आपको पेट्रोल कार ही लेना चाहिए. इसकी वजह ये है की आप शहर में ज्यादा स्पीड पर कार नहीं चलाएंगे और कार में ज्यादा पावर की आपको जरूरत नहीं होगी. आपका काम कम पैसों वाली पेट्रोल वर्जन कार में हो जाएगा.

अब अगर आप लंबी दूरी पर आने जाने के लिए, हाइवे पर कार को चलाने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको डीजल कार ही खरीदना चाहिए. हाइवे पर आपकी स्पीड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इसके साथ ही आपका इंजन भी काफी ज्यादा दमदार होना चाहिए जो डीजल इंजन होता है. इसलिए आपको डीजल इंजन लंबी दूरी के लिए लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Second hand car purchase : पुरानी कार कैसे खरीदें, जरूरी टिप्स ?

Best mileage cars : भारत की बेस्ट माइलेज और सस्ती कार

Car Break Fail : ब्रेक फेल होने पर क्या करें, कार ब्रेक फेल होने पर दुर्घटना से कैसे बचें ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *