Sat. Apr 27th, 2024
पीएफ एकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें.पीएफ एकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें.

पीएफ एकाउंट बैलेंस (pf account balance check) समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. कई लोग सालों हो जाने के बाद भी अपने पीएफ एकाउंट बैलेंस को लेकर अनभिज्ञ होते हैं. हालांकि पीएफ में जमा राशि एक ऐसा इमरेजेंसी फंड होती है जो आपके और आपके परिवार के सबसे ज्यादा काम की होती है. लिहाजा इस पर नजर रखनी चाहिए लेकिन निकालने को लेकर बहुत सोच-विचार से कदम उठाना चाहिए. 

दरअसल, किसी भी तरह के विपरित अथवा जरूरत के समय में पीएफ का एमाउंट ही सुरक्षा राशि के तौर पर काम करता है. पीएफ एमाउंट का बैलेंस जानने के लिए कई तरीके होते हैं. (pf balance check number by missed call) आप चाहें तो मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर अथवा एसएमएस भेजकर अपने पीएफ एकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, जिससे आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल सकती है.

SMS से चेक करें पीएफ एकाउंट का बैलेंस 

प्रॉविडेंट फंड में आपके खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको सबसे पहले (EPFO) ईपीएफओ (employees provident fund) के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) लिखकर भेजना है. बता दें कि यहां लैन का मतलब भाषा से है. यही नहीं यदि पीएफ एकाउंट को लेकर आपको अंग्रेजी में सूचना अथवा जानकारी चाहिए तो लैन हटाकर आपको ENG लिखना पड़ेगा.

ऐसे ही आपको यदि हिंदी में जानकारी चाहिए तो HIN लिखकर भेजना होगा. (pf balance check number sms) एक उदाहरण से आप इसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए यदि आपको हिंदी में जानकारी पाना है तो EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज टाइप करें और भेजें.

मिस्ड कॉल से लें पीएफ खाने के बैलेंस की जानकारी

ऐसे ही यदि आपको मिस्ड कॉल से पीएफ एकाउंट बैलेंस की जानकारी चाहिए तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें और कुछ देर इंतजार करें. आपको कुछ ही मिनट में SMS के माध्यम से पीएफ खाते का पूरा लेखा-जोखा प्राप्त हो जाएगा.

कितना ब्याज मिल रहा है पीएफ खाते पर

पीएफ पर ब्याज की बात करें तो सरकार पहले ही फाइनेंशियर ईयर 2020-21के लिए पीएफ पर 8.5% ब्याज दिया जा रहा है. EPF members/subscribers/pensioners के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा किया जा रहा है.

ऑनलाइन भी पता करें EPF खाते ब्योरा

आजकल हर व्यक्ति स्मार्टफोन यूज करता है. यदि आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो ऐप से ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं. उमंग ऐप खोलकर भी आप बैलेंस पता कर सकते हैं. यहां आप EPF पर क्लिक करें बाद में Employee Centric Services फिर View Passbook पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशानुसार यूएएन और पासवर्ड डालें. इस प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद EPF Balance देख सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *