Sat. Oct 5th, 2024

MANI App RBI : असली-नकली नोट की पहचान करेगा आरबीआई का मणि ऐप

रोज़मर्रा की जिंदगी में हमारे हाथों से कई नोट आते-जाते हैं. इनमें से कुछ नोट कई बार नकली (Fake currency) भी निकल जाते हैं. ऐसे में अगर नकली नोट हमने किसी से ले लिया तो सीधा सा नुकसान हमारा ही है. अब नकली नोट को पहचाने कैसे? (How to find fake currency?) नकली नोट को पहचानने तथा दृष्टिबाधित लोगों के साथ नोट को लेकर कोई धोखा न हो (Steps of fake currency in India) इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘मणि ऐप’ (MANI app RBI) लॉंच किया है.

मणि ऐप क्या है? (MANI App by RBI)

मणि ऐप (MANI App) एक ऐसी ऐप है जो भारतीय मुद्रा के किसी भी नोट की पहचान करने में सक्षम है. इस ऐप को खासतौर पर दृष्टिबाधित (Blind) और जो लोग देख और सुन दोनों नहीं सकते (Blind and deaf) उनके लिए बनाया गया है. इनके लिए इस ऐप में खास फीचर हैं जिनकी मदद से ये पता लगा पाएंगे की उनके हाथ में कितने का नोट है.

मणि ऐप कैसे उपयोग करें? (How to detect fake currency by mobile?)

मणि ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर Mani app सर्च करें और उसे डाउनलोड करें. आप चाहे तो इस लिंक की मदद से भी मणि ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rbi.mani&hl=en_US)

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल करें.

इसे इन्स्टाल करने के बाद आपको कुछ निर्देश मिलेंगे और आपको अपने मोबाइल से कुछ अनुमति इस ऐप को देनी होगी.

इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना है. अगर आप English को अच्छी तरह समझते हैं तो English को चुने. अगर आप हिन्दी को अच्छी तरह समझते हैं तो हिन्दी को चुने.

इसके बाद आपको अपनी अशक्तता का प्रकार चुनना है. इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं.
1) दृष्टि बाधित
2) दृष्टि तथा सुनने में बाधित
3) उपरोक्त में से कोई नहीं.

इन तीनों में से आप अपने अनुसार एक को चुन सकते हैं. अगर आप पहला ऑप्शन दृष्टि बाधित चुनते हैं तो ये ऐप खुद बोलकर बताएगा की वो नोट कितने का है. अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो आपका मोबाइल वाइब्रेट होकर बताएगा की ये कितने का नोट है. इसमें मोबाइल के वाइब्रेशन पर निर्भर करता है की वो कितने का नोट है.

तीनों में से किसी एक विकल्प को चुनने के बाद आपको स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाता है. अब बस आपको नोट कैमरे के सामने रखना है और उसे स्कैन होने देना है. जैसे ही स्कैन हो जाएगा वैसे ये ही आपको बता देगा ये की कितने का नोट है. अगर आप अंधेरे में नोट को स्कैन कर रहे हैं तो इसमें टॉर्च चालू करने का भी ऑप्शन आता है.

इस तरह आप मणि ऐप का इस्तेमाल नोट को चेक करने में कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं की ये नोट कितने का है. ये किसी थर्ड पार्टी का ऐप नहीं है सीधे आरबीआई ने इसे लॉंच किया है इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं.

भारतीय नोट पर छपे ऐतिहासिक स्थल (Historical places on Indian currency)

1) 10 रुपये के नोट पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की फोटो है. ये उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित है.
2) 20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफाये हैं. ये महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं.
3) 50 रुपये के नोट पर हम्पी के रथ की तस्वीर है. ये वर्तमान में कर्नाटक राज्य में स्थित है.
4) 100 रुपये के नोट पर रानी की वाव की तस्वीर है. ये गुजरात के पाटन में स्थित है.
5) 200 रुपये के नोट पर सांची स्तूप की तस्वीर है. ये मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है.
6) 500 रुपये के नोट पर लाल किले की तस्वीर है. लाल किला दिल्ली में स्थित है.
7) 2000 रुपये का नोट पर मंगलयान की तस्वीर है.

यह भी पढ़ें :

Kreditbee instant personal loan : अर्जेंट पर्सनल लोन देने वाली ऐप ‘क्रेडिट बी’

Tejas Express train : देश की प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, हवाई जहाज की तरह मिलती हैं सुविधाएं

RBI Video KYC : बैंक विडियो केवाईसी क्या है, कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *