Fri. Mar 29th, 2024

RBI Video KYC : बैंक विडियो केवाईसी क्या है, कैसे करें?

बैंक में खाता तो हम सभी का होता है और कभी न कभी हमें किसी न किसी काम से बैंक जाना ही पड़ता है. कई बार आपको बैंक वाले केवाईसी फॉर्म (KYC form) भरने के लिए कहते हैं. तब आपको बैंक जाकर केवाईसी फॉर्म (KYC form) भरना पड़ता है तथा अपनी पहचान के प्रमाण देने पड़ते हैं लेकिन अब आगे से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आरबीआई यानि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI New guideline) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब आप घर बैठे विडियो केवाईसी (Video KYC) करवा सकते हैं. अब केवाईसी के लिए आप बैंक जाकर फॉर्म भरे ऐसा जरूरी नहीं है.

बैंक केवाईसी क्या है? (What is Bank KYC?)

बैंक और नया वित्तीय संस्थाओं में आपसे समय-समय पर केवाईसी फॉर्म (KYC form) मांगा जाता है जिसमें आपकी पहचान संबंधी प्रमाण भी मांगा जाता है. केवाईसी का पूरा नाम (KYC full form) होता है “नो योर कस्टमर” (Know your customer) यानि “अपने ग्राहक को जाने”. इसमें बैंक आपकी पहचान के लिए आपसे एक फॉर्म भरवाती है जिसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और इन्हीं प्रश्नों के आधार पर वो आपको जान पाते हैं.

क्या है विडियो केवाईसी ? (What is RBI Video KYC?)

केवाईसी का मतलब अपने ग्राहक को जानना होता है. जब आपसे केवाईसी फॉर्म (KYC Form) भरवाया जाता है तब आपको जानने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और एक फॉर्म भरवाया जाता है. विडियो केवाईसी (Video KYC) में आपको जानने के लिए विडियो कॉलिंग की जाएगी और आपकी पहचान संबंधी कुछ सवाल आपसे किए जाएंगे. इन सवालों में कुछ सवाल आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से भी जुड़े होंगे. विडियो केवाईसी करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी आप इसे कहीं भी बैठकर कर सकते हैं.

विडियो केवाईसी का फायदा (Benefit of Video KYC)

विडियो केवाईसी (Video KYC) का सबसे बड़ा फायदा बैंक और वित्तीय संस्थाओं के ग्राहकों को होगा. कई बार ग्राहक अपना कीमती समय निकाल कर बैंक में केवाईसी करवाने जाते हैं. उन्हें इस चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा. विडियो केवाईसी (Video KYC) के आने से उन्हें घर बैठे केवाईसी करवाने की सुविधा मिलेगी. विडियो केवाईसी करवाने में उन्हें बैंक में लगने वाले समय के बराबर समय भी नहीं लगेगा और उन्हें इतने छोटे काम के लिए बैंक भी नहीं जाना पड़ेगा. अगर इससे बैंक के फायदे की बात करें तो विडियो केवाईसी से बैंक को भी फायदा होगा. उन्हें इससे अधिक से अधिक अकाउंट की केवाईसी करने का मौका मिलेगा और उनके पास ज्यादा से ज्यादा एक्टिव अकाउंट होंगे.

विडियो केवाईसी कैसे करें? (How to do Video KYC?)

– विडियो केवाईसी (Video KYC) करने के लिए आपको या बैंक को विडियो कॉलिंग (Video Calling) करना होगी. ये ठीक उसी तरह से रहेगी जिस तरह आप कस्टमर करे पर बात करते हैं. आपके पास एक विडियो कॉल आएगी. इस विडियो कॉल पर बातचीत के आधार पर आपका केवाईसी हो जाएगा.

– विडियो केवाईसी (Video KYC) के दौरान ध्यान रखें की आपको विडियो केवाईसी व्हाट्सऐप या गूगल डुओ जैसे थर्ड पार्टी ऐप पर नहीं करनी है और ना ही इन पर विडियो कॉलिंग के जरिये कोई जानकारी साझा करनी है. विडियो केवाईसी के लिए बैंक आपको उनका खुद का डोमैन उपलब्ध कराएगी जिस पर विडियो कॉलिंग करके आपको विडियो केवाईसी करवानी है.

– विडियो केवाईसी में बैंक अधिकारी पैन या आधार कार्ड से संबन्धित कुछ सवाल आपसे पूछेंगे और आपकी पहचान करेंगे. इसके अलावा इस बात की पहचान की जाएगी की उनका ग्राहक देश में ही है या देश से बाहर है.

आरबीआई का विडियो केवाईसी का नियम आम नागरिक के लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे उसे केवाईसी करवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. बैंक का ग्राहक कहीं पर भी बैठे-बैठे अपने मोबाइल की मदद से अपनी केवाईसी करवा पाएगा.

यह भी पढ़ें :

Amul franchise : अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश तथा कमाई

Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें?

Instant Loan : अर्जेंट लोन चाहिए, ऑनलाइन लोन के लिए ये हैं बेस्ट प्लेटफॉर्म

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *