Wed. Apr 24th, 2024

Realme PaySa app : लोन चाहिए, ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करें?

तुरंत लोन चाहिए तो इसके लिए कई सारे ऐप इन्टरनेट पर मौजूद है. जैसे Dhani app, Mi Credit आदि. हाल ही में Oppo की subsidiary company Realme ने एक loan app लॉंच किया है जिसका नाम Realme PaySa app है. इस पर आप पर्सनल लोन और बिजनेस लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें फ्री में अपना सिबिल स्कोर भी चेक कर सकते हैं.

Realme PaySa app क्या है? (Realme PaySa app review)

ये Realme द्वारा जारी किया गया एक ऐप है जिसकी मदद से आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पर आवेदन करने के बाद कंपनी आपको आपकी इन्कम और आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको लोन दे देती है. आप यहाँ से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी लोन ले सकते हैं.

Realme PaySa app की खासियत (PaySa app facility)

Realme PaySa app में आपको चार तरह की सुविधाएं मिलती है. आप इन चारों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Realme PaySa app पर मिलने वाली चार सुविधाएं निम्न हैं.

फ्री सिबिल स्कोर (Check free CIBIL or Credit score)

इस ऐप को इन्स्टाल करके लॉगिन करने के बाद आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपना नाम, कांटैक्ट नंबर और अपना पैन नंबर यहाँ पर दर्ज करना है. आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर आपके सामने आ जाएगा.

मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्शन इन्स्योरेंस (Mobile screen protection insurance)

अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन का बीमा करवाना चाहते हैं तो ये ऐप उसकी भी सुविधा देता है. आप यहाँ से देशभर की किसी भी बीमा संस्था से अपने मोबाइल की स्क्रीन का बीमा करवा सकते हैं.

पर्सनल लोन (Personal loan)

अगर आप अपनी इन्कम के आधार पर किसी पर्सनल काम के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप यहाँ पर आसानी से लोन ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड और पैन नंबर की जरूरत होती है. आपको आपकी इनकम के आधार पर आसानी से लोन मिल जाता है.

बिजनेस लोन (Online Business loan)

अगर आपका कोई बिजनेस है और आप उसे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको आसानी से यहाँ पर लोन मिल जाता है. इसके लिए आपको अपने बिजनेस की डीटेल और अपने पैन कार्ड की डीटेल देनी होती है. इसके बाद आपका लोन का आवेदन हो जाता है.

PaySa app पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करे? (How to apply for online loan)

PaySa app पर ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना होगा. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से Realme paysa app लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं॰ इसे डाउनलोड करके आप इसे इन्स्टाल करें और फिर निम्न प्रोसैस फॉलो करें.

– इसे इन्स्टाल करने के बाद आप इसमें सबसे पहले अपना नंबर दर्ज करें.
– इसके बाद एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपना नाम और सरनेम डालना है. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना है.
– इसके बाद आपको वेरिफ़ाई करने के लिए एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
– अब लोन के लिए अप्लाई करने के लिए लोन वाले ऑप्शन पर जाएँ और salaried और self employee में से एक को सिलेक्ट करें.
– इसके बाद आपको ये बताना होगा की आप कितना लोन लेना चाहते हैं और उसे कितने समय में वापस करेंगे.
– अब आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे आपकी जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर आदि बताना होगा.
– इसके बाद आपसे आपकी कमाई की जानकारी मांगी जाएगी. इसे भरकर आगे बढ़ें.
– अब आपसे आपकी आधार कार्ड और पैन कार्ड डीटेल मांगी जाएगी.
इसके बाद आप एप्लिकेशन को सबमिट कर दें. आपकी एप्लिकेशन लोन देने वाली कंपनी के पास जाएगी जहां से एग्जीक्यूटिव आपको फोन लगाएगा और वेरिफिकेशन करेगा. उसके आधार पर आपका लोन पास हो जाएगा और आपके अकाउंट में आ जाएगा.

Realme PaySa app लोन लेने के लिए अच्छा ऐप है लेकिन इसमें आपको तुरंत लोन नहीं मिलता है. अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आप MI credit app का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो Paysa ऐप आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें :

AABY : आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं?

Joint registration of property: पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी लेने के फायदे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *