Mon. Apr 29th, 2024
शारदीय नवरात्रि 2021, इस बार 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. (Image: Pixabay.com)शारदीय नवरात्रि 2021, इस बार 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. (Image: Pixabay.com)

मां दुर्गा की आराधना और पूजा के दिन शारदीय नवरात्रि 2021 (Navratri 2021 date) की शुरुआत 7 अक्टूबर गुरुवार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होने जा रही है. मां के भक्तों के लिए यह नौ दिन तप, जप, साधना और व्रत के होते हैं. नौ दुर्गा के इन नौ दिनों में मां के साधक ना केवल मां के प्रति श्रद्धा और आस्था से समर्पित होकर पूजा अर्चना करते हैं, बल्कि मनोकामना सिद्धि के लिए विशेष आराधना भी करते हैं.

इस साल शारदीय नवरात्रि 2021 की शुरुआत, (Navratri 2021 mein kab hai) पितृ पक्ष की (pitru moksha amavasya 2021 date) समाप्ति यानी 6 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या 2021 अगले दिन होती है. देवी आराधना के यह  (navratri 2021 october) नौ दिन 7 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेंगे. (dussehra 2021 kab hai) 15 अक्टूबर को ही दशहरा मनाया जाएगा.

बता दें कि शारदीय नवरात्रि की पूरे देश में धूम रहती है हालांकि बीते साल कारोना के चलते नवरात्रि की रौनक फीकी थी, लिहाजा इस साल उम्मीद है कि नवरात्रि की धूम पूरे देश में होगी.

शारदीय नवरात्रि 2021 घट स्थापना और शुभ मुहूर्त (start and end Date of sharad Navratri 2021)

मां की आराधना के दिन शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ (shardiya navratri 2021 kab se hai) जहां 07 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होगा. शारदीय नवरात्रि 2021 में घट स्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त (shardiya navratri 2021 shubh muhurat) सुबह 06 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और सुबह 07 बजकर 07 मिनट के बीच तक रहेगा.

पुरोहित से जानकारी लेकर और उनके निर्देशानुसार आप इस मुहूर्त में अपने घर में नवरात्रि के पावन पर्व पर घट स्थापना कर सकते हैं.

जरूर पढ़ें:  नवरात्रि 2021: कैसे करें माता की पूजा, यहां जाने पूजन विधि 

शारदीय नवरात्रि 2021 में माता की सवारी  (shardiya navratri 2021 mata ki sawari bataiye)

नौ दुर्गा में माता के नौ दिनों में सारे शुभ कार्य होते हैं. नौ दिनों की विशेष पूजा का महत्व होता है. ऐसे में मां के भक्त यह जानना चाहते हैं कि माता नौ दिनों में विराजने के लिए कौन सी सवारी पर आ रही हैं.

पंडित मनोज द्विवेदी के अनुसार-

इस बार शारदीय नवरात्रि 2021 में माता रानी “डोली” पर सवार होकर आ रही हैं. पंडित द्विवेदी के मुताबिक देवी भाग्वत पुराण कहती है- नवरात्रेे यदि सोमवार या रविवार से शुरू होने जा रहे हों तो माता हाथी की सवारी कर विराजेंगी जबकि शनिवार और मंगलवार के दिन से नौ दिनों के पवित्र पर्व की शुरुआत हो रही हो तो मां अश्व यानी घोड़े की सवारी कर आएंगी जबकि गुरुवार और शुक्रवार में से किसी एक दिन नवरात्रि के पावन पर्व का आरंभ हो रहा हो तो माता डोली पर सवार होकर आती हैं. पंडित मनोज कुमार द्विवेेेदी के अनुसार इस बार शरद नवरात्रि 2021 गुरुवार से  प्रारंभ हो रही है लिहाजा माता डोली पर सवार होकर आएंगी.

 

शारदीय नवरात्रि 2021 कैलेंडर और मां दुर्गा के नौ रूप  (sharad navratri 2021 date in india calendar)

 

1) शारदीय नवरात्रि 2021 07 अक्टूबर-प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना
नवरात्रि 2021: मां शैलपुत्री की कथा, पूजा और महत्व, सती के पुनर्जन्म की कहानी

 

2) शारदीय नवरात्रि 2021 08 अक्टूबर-द्वितीय दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना
नवरात्रि 2021: मां ब्रह्मचारिणी की कथा, पूजा और महत्व

 

3) शारदीय नवरात्रि 2021 09 अक्टूबर-तृतीय दिन मां चंद्रघंटा की आराधना
नवरात्रि 2021: मां चंद्रघंटा की कथा और महिषासुर का वध करने वाली देवी

 

4) शारदीय नवरात्रि 2021 10 अक्टूबर-चौथा दिन मां कूष्माण्डा की आराधना
नवरात्रि 2021: मां कुष्मांडा की कथा और पूजा महत्व, सृष्टि और ब्रह्मांड की रचना करने वाली देवी

 

5) शारदीय नवरात्रि 2021 11 अक्टूबर-पांचवा दिन मां स्कंदमाता की आराधना
नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की कथा और पूजा महत्व, स्कंद कुमार की देवी

 

6) शारदीय नवरात्रि 2021 12 अक्टूबर-छठवां दिन मां कात्यायनी की आराधना
नवरात्रि 2021: मां कात्यायनी की कथा और पूजा महत्व, मनचाहा वर देने वाली देवी

 

7) शारदीय नवरात्रि 2021 13 अक्टूबर-सातवां दिन मां कालरात्रि आराधना
नवरात्रि 2021: मां शीतला, कालरात्रि की कथा और पूजा महत्व, रक्तबीज और महाकाली का युद्ध

 

8) शारदीय नवरात्रि 2021 14 अक्टूबर-आठवा दिन मां महागौरी की आराधना
नवरात्रि 2021: मां महागौरी की कथा और पूजा महत्व, माता पार्वती का रूप 

 

9) शारदीय नवरात्रि 2021 15 अक्टूबर-नौवा दिन मां सिद्धदात्री की आराधना
नवरात्रि 2021: मां सिद्धिदात्री की कथा और पूजा महत्व, सभी सिद्धियां देने वाली देवी

नवरात्रि के नौ दिन कौन से रंग के कपड़े पहनें? (what are the colors for Navratri 2021?)

नवरात्रि के नौ दिन मां की आराधना के होते हैं. (navratri 2021 colours october) इन नौ दिनों में वे सारे कार्य किए जाते हैं जो मां के प्रति श्रद्धा, भक्ति और समर्पण से प्रेरित होते हैं. शारदीय नौ रात्रि के इन नौ दिनों में प्रत्येक दिन एक विशेष प्रकार के रंग के कपड़े पहनने का महत्व है. (nine colours of Navratri and their significance) हर रंग माता को समर्पित होता है और नौ दिन में माता के रूप को पसंद रंगों के कपड़े पहनकर पूजा करेंगे तो आप पर विशेष कृपा होगी.

नवरात्रि के 9 दिन के कलर 2021 के अनुसार यह रहेंगे. 

  • नवरात्रि का पहला दिन शैलपुत्री का होता है इसलिए पहले दिन मां को पसंद पीले रंग के वस्त्र पहनकर मां की पूजा करें
  • नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना का होता है, इस दिन आप हरे रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें.
  • नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा की आराधना होती है, इस दिन हल्के भूरे रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें.
  • नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्माण्डा की आराधना का होता है, इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें
  • नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता की आराधना का होता है, इस दिन हल्के सफेद रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें
  • नवरात्रि का छठवां दिन मां कात्यायनी की की आराधना का होता है, इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें
  • नवरात्रि का अक्टूबर-सातवां दिन मां कालरात्रि की आराधना का होता है, इस दिन नीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें
  • नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी की आराधना का होता है, इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें. 
  • नवरात्रि का नौवा दिन मां सिद्धदात्री की आराधना का होता है, इस दिन बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए.

यह जरूर पढ़ें: नवरात्रि के नौ दिनों में किस दिन कौन सा रंग पहनें, यहां जानेंं विस्तार से 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *