Mon. May 6th, 2024

SSC MTS 2023 Recruitment : 10वी पास के लिए बम्पर वैकेंसी, 11,409 पदों के लिए करें आवेदन

ssc mts recruitment

भारत सरकार के कई डिपार्टमेंट में 10वी पास के लिए ढेर वैकेंसी जारी की गई है. ये वैकेंसी SSC लेकर आया है. हाल ही में SSC ने SSC MTS 2023 Notification जारी किया है जिसके तहत 11,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती होना है. कम उम्र में यदि आप भी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपको SSC MTS 2023 के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए.

SSC MTS 2023 Recruitment

SSC देश के अधिकतर सरकारी विभागों तथा मंत्रालय में कर्मचारी भर्ती का कार्य करता है. इसी के द्वारा हाल ही में SSC MTS Recruitment Notification जारी किया है. SSC MTS 2023 Total Vacancy 11,409 है. इसमें आवेदन के लिए आप कुछ जरूरी तारीखों को याद रखें.

आवेदन शुरू होने की तारीख : 18 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 17 फरवरी 2023
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : अप्रैल 2023

SSC MTS Eligibility

इसके तहत आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं की मांग की जाती हैं जो निम्न हैं :

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– नेपाल, भूटान और तिब्बत के शरणार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष (SSC MTS Age Limit) के बीच होनी चाहिए.
– आवेदक भारत के मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए.

SSC MTS Fees

SSC MTS के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर MTS के लिए आवेदन करना होगा.

SSC MTS Fees 100 रुपये है. SC और ST की महिलायें इस परीक्षा के लिए निशुल्क आवेदन कर सकती हैं.

SSC MTS Exam Pattern

इसमें आपको नियुक्ति पाने के लिए केवल एक परीक्षा देनी होती है, जो ऑनलाइन होती है. इसमें दो सेशन में पेपर होता है. हर सेशन 45 मिनट का होता है तथा निगेटिव मार्किंग भी होती है.

– सेशन 1 में Numerical and Mathematical Ability तथा Reasoning Ability and Problem Solving से 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए आपको 60-60 अंक दिए जाते हैं. यानि प्रत्येक उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित होते हैं.
– सेशन 2 में आपसे General Awareness और English Language and Comprehension से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 3 अंक दिए जाते हैं.
– इस तरह ये पूरा पेपर 270 अंकों का होता है.

SSC MTS Syllabus

किसी भी परीक्षा को देने के लिए उसके सिलेबस को जानना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि सिलेबस के आधार पर ही हम तैयारी करते हैं.

> Numerical and Mathematical Ability

Integers and Whole Numbers, LCM and HCF, Decimals and Fractions, Relationship between numbers, Fundamental Arithmetic Operations and BODMAS, Percentage, Ratio and Proportions, Work and Time, Direct and inverse Proportions, Averages, Simple Interest, Profit and Loss, Discount, Area and Perimeter of Basic Geometric Figures, Distance and Time, Lines and Angles, Interpretation of simple Graphs and Data, Square and Square roots etc.

> Reasoning Ability and Problem Solving

Alpha-Numeric Series, Coding and Decoding, Analogy, Following Directions, Similarities and Differences, Jumbling, Problem Solving and Analysis, Nonverbal Reasoning based on diagrams, age Calculations, Calendar and Clock, etc.

> General Awareness

History, Geography, Art and Culture, Civics, Economics, General Science and Environmental studies. (Up to 10th Standard.)

> English Language and Comprehension

Vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms and its correct usage, etc. and to test comprehension, a simple paragraph may be given and a question based on the paragraph to be asked.

SSC MTS की तैयारी कैसे करें?

SSC MTS Exam अप्रैल में होने की संभावना है और आपके पास दो से ढाई महीने का समय है. इसमें चयन पाने के लिए आपको एक सही रणनीति बनानी होगी. इसके लिए हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.

– सबसे पहले SSC MTS Previous year paper को अच्छी तरह एनालाइज करें और देखें की किस तरह के प्रश्न पूछे गए हैं.
– इसमें कुल चार विषय हैं और चारों विषय के टॉपिक को रोजाना पढ़ें. मतलब रोजाना आपको चारों विषय की पढ़ाई करनी है.
– जब आपका एक टॉपिक पूरा हो जाए तो उससे संबंधित प्रश्नों का टेस्ट दें.
– एग्जाम ऑनलाइन है इसकी प्रैक्टिस करने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट का सहारा लें. ऑफलाइन परीक्षा देने से बचें.
– रोजाना प्रैक्टिस करें और अपना मूल्यांकन करते रहें.

आप चाहे तो इसकी तैयारी के लिए किसी कोचिंग की मदद ले सकते हैं, ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं या फिर यूट्यूब की मदद से पढ़ सकते हैं. आपको बस इतना ध्यान रखना है की आपको समय कम बर्बाद करना है और पढ़ना ज्यादा है.

यह भी पढ़ें :

LIC में निकली 300 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई, 50 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

PNST Exam Details : BSc in Nursing के लिए दें PNST, कम फीस में करें नर्सिंग

MPPSC MO Vacancy 2022 : मेडिकल ऑफिसर के 1456 पदों पर करें आवेदन, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *