Tamilrockers ये नाम आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा क्योंकि मूवी पाइरेट करने के मामले में ये एक बहुत बड़ा ग्रुप है. आजकल आप किसी फिल्म के थियेटर में लगते ही उसे किसी वेबसाइट से डाउनलोड करके देख लेते हो वो इन्हीं की देन है. हाल ही में Tamilrockers नाम की एक वेब सीरीज भी आई है जिसमें Tamilrockers की कहानी को बताया गया है.
Tamilrockers कौन है? (Who is Tamilrockers?)
Tamilrockers एक ऐसा ग्रुप है जो फिल्मों को पाइरेट करने का काम कर रहा है. फिल्म पाइरेसी एक अपराध है और Tamilrockers एक आपराधिक गतिविधि में शामिल ग्रुप है. पहले इनके नाम पर वेबसाइट हुआ करती थी जिस पर जाकर आप कोई भी फिल्म डाउनलोड करके देख सकते हैं.
Tamilrockers कब बना और कैसे बना इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये 2011 से अस्तित्व में आया है. इनका मानना है कि शुरुआत में इसे कुछ दोस्तों के द्वारा शुरू किया गया था जो तमिल फिल्में थियेटर में पहले दिन देखते थे, उसे कैमरे में रिकॉर्ड करते थे और फिर एक साइट पर अपलोड कर देते थे या फिर उसकी सीडी बनाकर बेच देते थे.
समय के साथ-साथ इसका स्वरूप बदला. इस हिन्दी भाषाओं की फिल्मों को भी पाइरेट करना शुरू किया. जब हिन्दी फिल्में भी इनकी वेबसाइट पर मुफ़्त में आने लगी तो इनकी अच्छी कमाई होना शुरू हो गई.
फिल्म पाइरेसी कैसे करते हैं? (How is film pirecy done?)
फिल्म पाइरेसी की फील्ड में Tamilrockers को हम बादशाह कह सकते हैं क्योंकि जितने बड़े लेवल पर इसने फिल्में पाइरेट की है उतने बड़े लेवल पर कोई और नहीं कर पाया है.
Tamilrockers के द्वारा फिल्म पाइरेसी कैसे होती है इससे पहले हम ये समझते हैं कि फिल्म पाइरेसी क्या होती है?
किसी भी फिल्म को देखने के तीन प्रमुख रास्ते हैं. पहला आप फिल्म लगने पर थियेटर में देख सकते हैं, दूसरा आप इसे OTT पर आने पर देख सकते हैं और तीसरा आप इसे टीवी पर आने पर देख सकते हैं. ये किसी भी फिल्म को देखने के कानूनी रास्ते हैं.
अब फिल्म पाइरेसी की बात करते हैं. आजकल इंटरनेट और स्मार्टफोन सभी के पास हैं तो लोग फिल्म के थियेटर में लगने के बाद उसे थिएटर में नहीं देखते हैं बल्कि थियेटर प्रिन्ट के साथ उसे किसी वेबसाइट से डाउनलोड करके देखते हैं. जैसे tamilrockers movie download लिखकर यहाँ से डाउनलोड करते हैं.
ये जो रास्ता आप अपनाते हैं ये फिल्म पाइरेसी का रास्ता होता है. मतलब फिल्म किसी व्यक्ति ने बनाई है और किसी ने उसके टाकीज प्रिन्ट को जनता के बीच लीक कर दिया तो वो पाइरेसी कहलाती है.
Tamilrockers फिल्म की पाइरेसी कैसे करते थे?
ये एक बहुत बड़ा संगठन बन गया था जिसमें कई लोग फिल्म की पाइरेसी करने में शामिल होते थे. इनके मुताबिक जब फिल्म का प्रीमियर किया जाता था तब थियेटर मैनेजर या स्टाफ के साथ इनका समझौता होता था. ये थियेटर में कैमरे लगाते थे और फिल्म के प्रीमियर वाले दिन ही फिल्म की कॉपी ले लेते थे. कई बार ये फिल्म के प्रिन्ट को ही इनसे ले लिया करते थे. इसके एवज में ये एक बड़ी रकम थियेटर के स्टाफ को दिया करते थे.
Tamilrockers पैसा कैसे कमाते थे?
किसी भी वेबसाइट से जब आप किसी फिल्म को डाउनलोड करते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि वहाँ आपको फिल्म फ्री में दी जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है. ये जिस वेबसाइट पर फिल्म दिखाते हैं उस पर दिखने वाले विज्ञापन के जरिए ये मोटी कमाई करते हैं. आजकल तो कई सारी वेबसाइट हैं जो फिल्मों को रिलीज होने के साथ ही उनकी कॉपी रिलीज कर देती है. ऐसे में ये कुछ वेबसाइट को फिल्म की कॉपी बेचकर भी तगड़ा मुनाफा कमाते थे.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”20″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
फिल्मों को OTT पर देखना पाइरेसी नहीं है क्योंकि OTT को फिल्म बेची जाती है फिल्म के मालिक के द्वारा. लेकिन जब आप किसी फ्री वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करके देखते हो तो वो पाइरेसी कहलाती है. इस पाइरेसी में आप भी भागीदार होते हैं.
यह भी पढ़ें :
DEMU, MEMU, TRAM और Metro Train में क्या अंतर है?
Bus Ticket Booking App: बस टिकट कैसे बुक करें, बस टिकट करने वाले बेस्ट एप?
BGMI की तरह ही हैं ये 5 गेम्स, BGMI Ban होने के बाद बनेंगे आपका सहारा