Mon. May 6th, 2024
laughing buddha

Laughing Buddha की मूर्ति आपने कई लोगों के घर में देखी होगी. हो सकता है कभी आपको गिफ्ट में भी Laughing Buddha की मूर्ति मिली होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Laughing Buddha कौन थे? Laughing Buddha को घर में कहाँ रखना चाहिए? 

Laughing Buddha से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी हैं. फेंगशुई में Laughing Buddha का विशेष महत्व है क्योंकि इसके कारण घर में खुशियां आती है और पैसों में बरकत होती है. 

Laughing Buddha कौन थे? (Story of Laughing Buddha) 

Laughing Buddha भारतीय संस्कृति में कोई देवता या कोई राजा नहीं है. इनका संबंध चीन से है. जिस तरह भारत में वास्तुशास्त्र को माना जाता है उसी प्रकार चीन में फेंगशुई को माना जाता है. 

चीन के लोगों का मानना है कि लाफिंग बुद्धा चीन के देवता है. ये ऐसे देवता है जो हमेशा खुशियां बांटते हैं, ये लोगों की बड़ी-बड़ी परेशानियाँ खत्म कर देते हैं. लोगों का मानना है कि वे हजारों साल पहले अस्तित्व में थे. वे एक बौद्ध भिक्षुक हुआ करते थे. 

जब उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ तो वो बहुत हंसे. इसके बाद वे जहां भी जाते लोगों को हंसाने  का कार्य करते थे. उनका मानना था कि लोग अगर खुश रहेंगे तो सबकुछ अच्छा होगा. वे लोगों को खुश रखने का प्रयास करते थे इसलिए लोगों ने उन्हें देवता का दर्जा दे दिया.  

Laughing Buddha कहाँ रखना चाहिए? (Laughing Buddha Statue Position) 

Laughing Buddha की मूर्ति से यदि आप घर में खुशहाली लाना चाहते हैं तो इनकी मूर्ति को आप ऐसी जगह पर रखें जहां घर में आए व्यक्ति को सबसे पहले ये दिखे. मतलब आप मेन गेट के सामने इसे रख सकते हैं, इसका फेस मेन गेट की तरफ होना चाहिए. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति इस तरह रखने से घर में सुख समृद्धि आती है. 

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इन्हें जमीन से तीन-चार फुट ऊपर ही रखना चाहिए. हमेशा इन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां से ये सभी को दिखे. इन्हें कभी भी छुपाकर नहीं रखना चाहिए.   

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति के प्रकार (Types of Laughing Buddha Statue) 

मार्केट में कई तरह की लाफिंग बुद्धा मूर्तियाँ मिलती है. अलग-अलग मूर्तियों का अलग-अलग महत्व होता है.  

लेते हुए लाफिंग बुद्धा 

इस तरह की मूर्ति आमतौर पर आपको घर नहीं लानी चाहिए बल्कि आपको किसी को गिफ्ट में देना चाहिए. क्योंकि ये देने वाले को ज्यादा फायदा पहुंचाती है. इसमें मूर्ति लेने वाले का भी कोई नुकसान नहीं होगा. लाफिंग बुद्धा उसे भी प्रसन्न रखेंगे. 

कमंडल वाले लाफिंग बुद्धा 

आपका कोई बिजनेस है और आप अहम फैसले सही से नहीं ले पाते हैं तो आप अपने ऑफिस में कमंडल वाले लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रख सकते हैं. इससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी.  

योगी लाफिंग बुद्धा 

ध्यान में बैठे हुए लाफिंग बुद्ध उनके लिए अच्छे होते हैं जिनके घर में हमेशा झगड़े या कलेश होते रहते हैं. इनकी मूर्ति घर में लाने से शांति आती है. 

नांव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा 

नांव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को आपको अपने ऑफिस, दुकान आदि पर रखना चाहिए. इन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां आते ही लोगों की नजर पड़े. इनकी मूर्ति रखने से आपको बिजनेस में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी.  

पोटली वाले लाफिंग बुद्धा

आपके घर में यदि पैसों से जुड़ी समस्या है तो आपको पोटली वाले लाफिंग बुद्ध रखने चाहिए. इनकी वजह से आपके घर में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं आएगी. 

बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा 

आपकी शादी हो गई है लेकिन बच्चे की खुशखबरी अभी तक नहीं मिली है तो फेंगशुई मान्यता के हिसाब से आपको बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए. इससे आपको जल्द ही संतान प्राप्ति होगी. 

अष्टधातु लाफिंग बुद्धा

आपको लगता है कि आपकी किस्मत बहुत खराब है, आप जिस भी चीज में हाथ डालते हैं उसमें आपको असफलता हाथ लगती है, आप किसी भी काम में सफल नहीं होते हैं तो आपको अपने बिजनेस की जगह पर अष्टधातु की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. 

ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा 

किसी व्यक्ति पर यदि काला जादू किया गया है या उसके परिवार में किसी पर काला जादू किया गया है तो घर में ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जरूर लानी चाहिए. ये घर में नकारात्मक शक्तियों को आने से रोकती है.

आप अपनी समस्या के हिसाब से अपने घर में या ऑफिस या काम की जगह अपर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Ashwamedh Yagya : अश्वमेध यज्ञ क्या होता है, आखिरी अश्वमेध यज्ञ किसने करवाया था? 

शुक्र गोचर : 31 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे शुक्र, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या असर?  

Paryushan Parv 2022 : पर्युषण पर्व क्यों मनाया जाता है, जानिए जैन धर्म के दशलक्षण धर्म के बारे में? 

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, अधूरा रह जाएगा व्रत हरतालिका तीज पर जरूर करें ये 10 काम, माँ पार्वती होंगी प्रसन्न हनी सिंह के साथ गाने वाला सिंगर, जानलेवा हमले में बची जान सोशल मीडिया से पैसा कमाने के 4 तरीके सिर्फ तुम की ‘आरती’ अब कितना बदल चुकी है सावन सोमवार में भगवान शिव को अर्पित न करें ये चीज, भोले हो जाएंगे नाराज सावन सोमवार में करें इन मंत्रों का जाप, शिवजी चमकाएंगे आपका भाग्य सावन सोमवार को करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी सावन माह में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन साउथ कोरिया का Legend Actor है Squid Games का ये हीरो संस्कृत में ग्रेजुएट हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, बंगाली परिवार से हैं इनका ताल्लुक सफेद रंग के ही क्यों होते हैं हवाई जहाज, जानिए कारण सपने में दिख जाए ये 10 चीजे तो हो जाएंगे मालामाल शांत और रहस्यमयी होते हैं अक्टूबर में जन्म लेने वाले, जानिए इनका स्वभाव शरीर के लिए दवा का काम करती है लौकी, जानिए दस फायदे वेब सीरीज की ‘क्वीन’ हैं मिर्जापुर की ‘गोलू गुप्ता’ विचित्र स्वभाव के धनी हैं जून में जन्में लोग, जानिए इनकी लव लाइफ ये है सलमान की नई एक्ट्रेस, हॉट अवतार से बनी इन्टरनेट सेन्सेशन ये हैं भारत की 6 आखिरी जगह, जहां आपको जरूर जाना चाहिए. ये है पाकिस्तान की 10 खूबसूरत एक्ट्रेस