Tue. May 7th, 2024

Bus Ticket Booking App: बस टिकट कैसे बुक करें, बस टिकट करने वाले बेस्ट एप?

best bus ticket booking app

लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए हम सभी ट्रेन या बस से सफर करते हैं. ट्रेन टिकट को हम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. लेकिन बस टिकट बुक कैसे करें? (How to book a bus ticket?) 

बस की टिकट बुक करने के लिए भी आजकल काफी सारे प्लेटफॉर्म आ गए है. आज के समय में आपको बस टिकट बुक करवाने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बस की टिकट बुक कर सकते हैं. 

बस टिकट कैसे बुक करें? (How to book a bus ticket?) 

बस की टिकट बुक करने के लिए आप चाहे तो किसी बस टिकट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस टिकट बुकिंग एप के नाम आप नीचे देख सकते हैं. 

बस टिकट बुक करने के लिए आप चाहे तो Bus Travels Website का उपयोग भी कर सकते हैं. आजकल हर Travels की अपनी खुद की वेबसाइट होती है जहां से आप सीधे टिकट बुक कर सकते हैं. 

– टिकट बुक करने के लिए आपको दोनों स्थान के बारे में डालना होगा. एक जहां से आप बैठने वाले हैं दूसरा जहां आप उतरने वाले हैं. 

– दूसरा आपको तारीख डालना होगा जिस तारीख को आप यात्रा करना चाहते हैं. 

– इन दोनों चीजों को डालने के बाद आपको समय चुनना होगा. मतलब कितने बजे की बस से आप यात्रा करना चाहते हैं. इसके लिए आपके सामने अलग-अलग समय पर जाने वाली बसों की लिस्ट आ जाएगी. उनमें से किसी एक को चुनना पड़ेगा. 

– बस को चुनने के बाद आपको अपनी पसंद की सीट चुननी है. 

– इसके बाद आपको सीट पर बैठने वाले व्यक्ति की डिटेल्स जैसे नाम, उम्र आदि फिल करना है. 

– अगले स्टेप में आपको पेमेंट करना है. पेमेंट करने के लिए आप नेटबैंकिंग या UPI App का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

– इस तरह आपकी बस टिकट बुक हो जाएगी. बस टिकट बुक होने का मैसेज आपके फोन में आ जाएगा और आपको सीट नंबर भी बता दिया जाएगा.  

बेस्ट बस टिकट बुकिंग एप (Best App for bus ticket booking?) 

भारत में आप किसी भी ट्रेवल की बस के टिकट को सिर्फ एक एप से ही बुक कर सकते हैं. वैसे इसके लिए ज्यादा एप नहीं है लेकिन आप सिर्फ एक एप की मदद से भी किसी भी ट्रैवल का बस टिकट बुक कर सकते हैं. 

1) Redbus

रेडबस एक ऐसा एप है जो बस टिकट बुक करने के काम को आसान बनाता है. आपने भी शायद अभी तक रेडबस से ही अपना बस टिकट बुक किया हो. इस पर आप काफी आसानी के साथ पूरे भारत में कहीं भी बस के टिकट को बुक कर सकते हैं. पूरे भारत में कहीं भी यात्रा करनी हो आप इसकी मदद से तुरंत और एडवांस में बस टिकट बुक कर सकते हैं.  

2) Abhibus

अभी बस भी रेडबस की तरह ही एक खास एप है जिसकी मदद से आप भारत में कहीं भी और कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं. आपको जहां की भी यात्रा करनी है वहाँ के लिए इसके पास हमेशा बस मौजूद होती है.  

3) Travelyaari

ट्रेवल यारी का नाम आपने भले ही न सुना हो लेकिन ये भी काफी फेमस बस टिकट बुकिंग एप है. इस पर आप बड़ी आसानी से कम पैसों में बस टिकट बुक कर सकते हैं. इस पर भी आपको लगभग हर लंबी दूरी की बस मिल जाती है.  

4) Makemytrip

मेक माय ट्रिप एक काफी पुराना और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है. इसकी मदद से आज के समय में आप बस, ट्रेन, हवाई जहाज के टिकट को बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप होटल में रूम भी बुक कर सकते हैं.   

5) Goibibo

ये भी काफी भरोसेमंद और पुराना एप है जिस पर आप बस टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. ये मेक माय ट्रिप की तरह ही आपको बस टिकट बुक करने की सुविधा देता है. 

बस टिकट बुक करने के लिए आपको तुरंत ही पेमेंट करना होता है. पेमेंट आप या तो UPI App की मदद से कर सकते हैं या फिर अपने नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. बिना पेमेंट के बुकिंग नहीं हो पाएगी.  आप सिर्फ ये देख पाएंगे कि किस बस में कितनी सीट है साथ ही उस बस का किराया कितना है. 

कहीं जाने के लिए यदि आप बस टिकट बुक करना चाहते हैं तो दिए गए एप में से किसी एक एप की मदद से आप बस टिकट बुक कर सकते हैं.  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, अधूरा रह जाएगा व्रत हरतालिका तीज पर जरूर करें ये 10 काम, माँ पार्वती होंगी प्रसन्न हनी सिंह के साथ गाने वाला सिंगर, जानलेवा हमले में बची जान सोशल मीडिया से पैसा कमाने के 4 तरीके सिर्फ तुम की ‘आरती’ अब कितना बदल चुकी है सावन सोमवार में भगवान शिव को अर्पित न करें ये चीज, भोले हो जाएंगे नाराज सावन सोमवार में करें इन मंत्रों का जाप, शिवजी चमकाएंगे आपका भाग्य सावन सोमवार को करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी सावन माह में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन साउथ कोरिया का Legend Actor है Squid Games का ये हीरो संस्कृत में ग्रेजुएट हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, बंगाली परिवार से हैं इनका ताल्लुक सफेद रंग के ही क्यों होते हैं हवाई जहाज, जानिए कारण सपने में दिख जाए ये 10 चीजे तो हो जाएंगे मालामाल शांत और रहस्यमयी होते हैं अक्टूबर में जन्म लेने वाले, जानिए इनका स्वभाव शरीर के लिए दवा का काम करती है लौकी, जानिए दस फायदे वेब सीरीज की ‘क्वीन’ हैं मिर्जापुर की ‘गोलू गुप्ता’ विचित्र स्वभाव के धनी हैं जून में जन्में लोग, जानिए इनकी लव लाइफ ये है सलमान की नई एक्ट्रेस, हॉट अवतार से बनी इन्टरनेट सेन्सेशन ये हैं भारत की 6 आखिरी जगह, जहां आपको जरूर जाना चाहिए. ये है पाकिस्तान की 10 खूबसूरत एक्ट्रेस