Tue. May 7th, 2024

Tork Kratos R:  180 किमी की रेंज देगी ये बाइक, 999 रुपये में करें बुक

tork kratos launch in india

इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है. अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस, ऑटो आदि लांच हुए हैं. लेकिन अब एक शानदार स्टायलिश सपोर्ट बाइक लांच हुई है जिसका नाम Tork Kratos R है. भारतीय मार्केट में काफी दिनों से एक अच्छी ई बाइक (Racing e-Bike in India) की कमी देखी जा रही थी जिसे ये बाइक पूरी कर सकती है. 

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में यदि आप काफी समय से एक स्टायलिश ई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एक बार Tork Kratos R को ट्राय कर सकते हैं. Tork Kratos R Specification और Features के मामले में कमाल है.  इसकी कीमत को भी बजट फ्रेंडली रखा गया है.

Tork Kratos R Features 

Tork Kratos R अपने साथ कई शानदार फीचर्स को लेकर आई है.

– इसमें Digital Instrument Cluster दिया हुआ है.

– Driving के कई सारे Mode दिये गए हैं.

– ब्रेकिंग के लिए Regenerative Braking सिस्टम दिया गया है. 

– गाड़ी में बैक करने के लिए Reverse Mode दिया गया है.

– बाइक की मोबाइल के साथ connectivity रहेगी. मतलब आप अपनी बाइक की एक्टिविटी को अपने मोबाइल पर मोनिटर कर सकते हैं.

– बाइक के अंदर ही USB Charging का सिस्टम दिया गया है जिससे आप बाइक चलाते-चलाते अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं.

– बाइक की सुरक्षा के लिए Anti Theft System दिया गया है.

– बाइक में कुछ जरूरी सामान ले जाने के लिए Front Storage Box दिया गया है. 

Tork Kratos R Specification

Specification के मामले में भी ये बाइक दूसरी बाइक से काफी आगे है.

– बाइक को स्पीड देने के लिए इंजन की जगह पर 9KW की PMAC Motor दी गई है. ये मोटर 38 Nm Torque जनरेट करती है.

– इसे आप 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड (tork kratos top speed) पर चला सकते हैं. 

– इसमें सिंगल गियर सिस्टम दिया गया है. मतलब गियर लगाने का ज्यादा झंझट नहीं है. 

– बाइक में 4.0 kWHr Tork Li-ion Battery Pack है जो इसे लंबी रेंज देने में मदद करता है. 

– इसे आप चार ड्राइविंग मोड Eco, City, sports, Reverse मोड पर चला सकते हैं.

– इसका डैशबोर्ड पूरी तरह डिजिटल है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Tork Kratos R Range

इस बाइक की जो सबसे बड़ी खासियत है वो इसकी रेंज. अभी आने वाले ई स्कूटर और ई बाइक की रेंज को 100 किमी तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ये उनसे एक कदम आगे निकल गया है. इसे आप पूरी तरह चार्ज करके 180 किमी तक चला सकते हैं. हालांकि इसकी वास्तविक रेंज 120 किमी है. यानी सड़कों पर आप इसे फुल चार्जिंग के साथ 120 किमी तक आसानी से किसी भी स्पीड में चला सकते हैं. ये 0 से 40 किमी तक की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड से 4 सेकंड का समय लेती है. 

Tork Kratos R Range

इस बाइक में 4 KW की बैटरी दी गई है. इसे आप 4 से 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं. आप सिर्फ एक घंटे के अंदर इसे 25 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं जिसमें ये 15 से 20 किमी आसानी से चल जाएगी. 

Tork Kratos R Price in India

किसी भी बाइक को खरीदने से पहले लोग उसकी कीमत पर जरूर विचार करते हैं. अगर आप एक ई बाइक ले रहे हैं तो उसकी कीमत एक लाख से ज्यादा ही होती है. इस बाइक की कीमत सबसिडी के साथ 1 लाख 7 हजार 999 रुपये है. ये इसकी एक्स शो रूम प्राइस है. अगर आप इसे खरीदेंगे तो इससे थोड़े और ज्यादा पैसे आपको देने होंगे. जो इस बाइक के रजिस्ट्रेशन के लिए लिए जाएंगे. राज्यों के हिसाब से इसकी कीमतों में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

Tork Kratos R Booking

इलेक्ट्रिक बाइक लेने की आपकी योजना है और आपको ये बाइक पसंद है तो आप इसे अभी बुक कर सकते हैं. बुक करने के लिए आपको Tork Kratos Official Website (https://booking.torkmotors.com/) पर जाकर booking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपनी डीटेल फिल करके 999 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं. 

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में ये एक अच्छी बाइक है. क्योंकि ये जल्दी चार्ज भी हो जाती है और लंबी रेंज भी देती है. वहीं इसकी हाई स्पीड भी 100 किमी प्रति घंटे है. मतलब आप एक नॉर्मल बाइक की तरह बिना किसी झंझट के इसे चला सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

बुलेट को टक्कर देगी ये तीन नई बाइक, जानिए कीमत

Best Mileage Bike 2022: माइलेज में ‘बाहुबली’ हैं ये 5 बाइक, 60 हजार से भी कम है कीमत

40 हजार से भी सस्ते हैं ये ई स्कूटर, 80 किमी तक की देते हैं रेंज

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *