Fri. May 3rd, 2024

Best Mileage Bike 2022: माइलेज में ‘बाहुबली’ हैं ये 5 बाइक, 60 हजार से भी कम है कीमत

best mileage bike 2022

भारतीय बाज़ारों में पेट्रोल की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. भारत में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. ऐसे मे जेब पर ज्यादा असर न पड़े इसलिए अधिकतर लोग एक माइलेज बाइक (Best Mileage Bike 2022) लेने के बारे में सोचते हैं. जो सस्ती हो और अच्छा माइलेज देती है. यदि आप बढ़िया माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज के मामले में ‘बाहुबली’ हैं और इनकी कीमत भी कम है.

बजाज सीटी 110 (Bajaj CT 110 Price and Mileage) 

बजाज की बजट सेगमेंट की बाइक Bajaj CT 110 है जो माइलेज के मामले में दमदार है. ये बाइक 115 सीसी इंजन के साथ आती है. ये इंजन 8.6PS की पावर और 9.81 का टोर्क जनरेट करता ही. इसमें आपको स्पीड के लिए 4 गियरबॉक्स मिलते हैं. आप इसे 90 किमी प्रतिघंटा की हाई स्पीड पर चला सकते हैं. और आप इसे 59 हजार रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका माइलेज 70 किमी प्रति लीटर है.

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina Price and Mileage) 

बजाज की एक और बेहतरीन मिड रेंज बाइक प्लेटिना है. इस बाइक का लुक कमाल का है और माइलेज के मामले में ये सभी बाइक को टक्कर देती है. इस बाइक में आपको 102 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पावर जनरेट करता है. स्पीड के लिए इसमें 4 गियर बॉक्स दिये गए हैं. अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसे आप 53 हजार रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसके माइलेज की बात करें तो इसका औसत माइलेज 80 किमी प्रति लीटर है.

टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sports Price and Mileage) 

टीवीएस की मिड रेंज वाली बाइक में टीवीएस स्पोर्ट्स काफी बेहतरीन बाइक है. इसका लुक दमदार है और माइलेज के मामले में भी ये आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती है. इसमें आपको 109 सीसी का इंजन मिलता है. स्पीड के लिए 4 गियर मिलते हैं. इसे आप 53 हजार रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसके माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर में 75 किलोमीटर तक चल सकती है.

टीवीएस रेडिओन (TVS Radeon Price and Mileage) 

कुछ सालों पहले ही बजट सेगमेंट में टीवीएस ने एक बहुत ही बढ़िया बाइक लांच की थी. जिसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया गया. TVS Radeon एक आम आदमी के लिए बहुत ही अच्छी बाइक है. क्योंकि न तो ये ज्यादा महंगी है और न ही इसका माइलेज कम है. इसमें 109 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.19 bhp की पावर जनरेट करता है. इसकी कीमत 59 हजार से शुरू होती है. इसका माइलेज 73 किमी प्रति लीटर है.

हीरो एचएफ़ डीलक्स (Hero HF Deluxe Price and Mileage)

हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में शामिल Hero HF Deluxe काफी खास बाइक है. सबसे कम बजट में इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें 97 सीसी का इंजन मिलता है. ये 5.9kw की पावर और 8.5Nm टोर्क जनरेट करता ही. इसे आप 55 हजार के एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसके माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर में 60 से 65 किमी तक का माइलेज देती है. पेट्रोल की बचत करने के लिए इसमें i3S फीचर दिया गया है.

आज के महंगाई के समय में यदि आप एक लंबे समय तक चलने वाली और अच्छा माइलेज देने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन बाइक में से किसी एक को चुन सकते हैं. ये बाइक अच्छे माइलेज के साथ तो आती ही हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है. दूसरी बाइक के मुक़ाबले इनमें सर्विसिंग पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता.

(Note : यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं.)

यह भी पढ़ें :

बुलेट को टक्कर देगी ये तीन नई बाइक, जानिए कीमत

Bike Theft Prevention: बाइक चोरी होने से कैसे बचाएं, जानिए 5 तरीके

Second hand bikes: ऑनलाइन बाजार में है 15 हजार की शानदार बाइक्स

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *