Thu. Mar 28th, 2024

UPI Payment में धोखाधड़ी से कैसे बचें?

UPI यानी Unified Payment Interface भारत में तेजी से फेमस हुआ. UPI के जरिये आप किसी व्यक्ति के अकाउंट नंबर के बिना सिर्फ उसके मोबाइल नंबर या कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. भारत में पेमेंट के लिए अधिकतर इसी का उपयोग हो रहा है. एक तरफ जहां सरकारी यूपीआई ऐप BHIM लोकप्रिय हुआ वहीं दूसरी तरफ Google pay, Paytm, Phonepe जैसी कंपनियां भी काफी फेमस हुई.

यूपीआई (UPI) ने ऑनलाइन पेमेंट (Online payment) को बहुत आसान बना दिया. लेकिन इसी आसान पेमेंट में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं. यूपीआई के जरिये धोखाधड़ी करना आसान नहीं है लेकिन फिर भी कई बार आप किसी लालच में या जानकारी के अभाव में अपनी निजी जानकारी शेयर कर देते हैं और सामने वाला आपके यूपीआई अकाउंट से आपको चपत लगा देता है.

ट्रांसफर से सावधान रहेंं

यूपीआई आधारती ऐप जैसे BHIM या Google Pay पर किसी दूसरे व्यक्ति से फंड के लिए रिक्वेस्ट करने का ऑप्शन होता है. कोई व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदार बार कर धोखाधड़ी करने के लिए आपका पिन नंबर दर्ज करके भुगतान स्वीकार करने के लिए कहते हैं. आपको इसमें ये ध्यान रखना चाहिए की आपको किसी से अपना पिन शेयर नहीं करना है. आपके मोबाइल का या ऐप का पिन सिर्फ आपको आपके पिन में उपयोग करना होता है किसी को देना नहीं है.

फेक कॉल से बचें

कई बार कुछ लोग धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पेज पर कर देते हैं. ठगी करने वाले लोग इन्हें देखकर आपसे संपर्क करते हैं और आपको ठगने की कोशिश करते हैं. ये आपसे आपके एटीएम कार्ड की डीटेल, सीवीवी या ओटीपी की जानकारी मांगता है. अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल आए जो आपसे आपके डेबिट कार्ड की जानकारी मांगे या आपका यूपीआई पिन देने के लिए कहे तो ऐसे किसी व्यक्ति को अपनी जानकारी न दें.

असुरक्षित ऐप को डाउनलोड न करें

अगर आप यूपीआई आधारित किसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको any desk, team viewer, screenshot जैसी स्क्रीन शेयरिंग फ्री ऐप को डाउनलोड न करें. इन ऐप की मदद से जालसाज आपको स्क्रीन शेयर करने को कह सकते हैं. इन स्क्रीन शेयरिंग की मदद से ये लोग आपके बैंक खाते से पैसे चोरी कर सकते हैं. ऐसी कई घटनाएं आरबीआई को मिल चुकी है.

अपने फोन को अच्छे पासवर्ड से मजबूत बनाएं

अगर आप यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें सुरक्षा के लिए अच्छे पासवर्ड सेट करें. पासवर्ड के रूप में मजबूत पैटर्न या बायोमेट्रिक पासवर्ड डालें. अगर बहुत सारे ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो सबके लिए अलग-अलग पिन का उपयोग करे. पासवर्ड ऐसे हो जो जनरल न इसमें आपके मोबाइल नंबर, आपकी बर्थडेट जैसी चीजेंं न होंं.

यह भी पढ़ें :

Patytm : पेटीएम अकांउट कैसे बनाएं? पेटीएम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Bajaj finserv EMI card : बिना ब्याज का क्रेडिट कार्ड है बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड

कैसे खुलवाएं घर बैठे पोस्ट ऑफिस पैमेंट बैंक में जीरो बचत खाता

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *