Fri. Apr 19th, 2024

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं?

जीवन में हम सभी कभी न कभी बीमा पॉलिसी (Insurance policy) लेते ही है. बीमा कई तरह के होते हैं जैसे जीवन बीमा (Life insrance), स्वस्थ्य बीमा (health insurance) , वाहन बीमा (vehicle insurance), बिजनेस बीमा (business insurance) या दुकान का बीमा (shop insurnace). जीवन बीमा में भी कई तरह की पॉलिसी होती हैं जिनमें एक प्रमुख पॉलिसी है टर्म इंश्योरेंस (term insurance). आजकल आपने इसका काफी नाम सुना होगा लेकिन टर्म इंश्योरेंस क्या होता है (what is term insurance) और इसके क्या फायदे (term insurance benefit) हैं? या बात काफी कम लोग जानते हैं.

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है? (What is term insurance?)

टर्म का मतलब होता है निश्चित अवधि और इंश्योरेंस का मतलब होता है बीमा. ये एक ऐसी बीमा पॉलिसी होती है जिसे एक निश्चित समय के लिए लिया जाता है. इसमें आपको हर महीने, तीन महीने छह महीने या वार्षिक रूप में प्रीमियम जमा करना होता है. टर्म इंश्योरेंस की खास बात ये है की इसका फायदा आपको नहीं मिलता. इसका फायदा मिलता है आपके घरवालों को.

टर्म इंश्योरेंस का फायदा (term insurance benefit)

टर्म इंश्योरेंस लेना फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों ही है. टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति से प्रीमियम तो लिया जाता है पर वह खुद कभी इसका फायदा नहीं ले पाता. टर्म इंश्योरेंस लेने से व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके घरवालों को लाभ मिलता है. टर्म इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी लेने से 60 साल की उम्र तक हो जाती है तो उसके घर वालों को इस इंश्योरेंस का पूरा पैसा मिल जाता है. अगर व्यक्ति 60 साल की उम्र पूरी कर लेता है और जीवित रहता है तो उसे इस बीमा का कोई लाभ नहीं मिलता.
नोट : टर्म इंश्योरेंस में ऐसा जरूरी नहीं की 60 वर्ष की उम्र में मृत्यु होने पर ही लाभ दिया जाएगा. ये अवधि अलग-अलग बीमा कंपनियों की अलग-अलग हो सकती है. कोई बीमा कंपनी 65 वर्ष तो कोई 75 वर्ष तक की उम्र में टर्म इन्स्योरेंस का भुगतान करती हैं.

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (term insurance premium)

दूसरी बीमा पॉलिसी की तुलना में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कम होता होता है क्योंकि इसमें निवेश घटक नहीं है और प्रीमियम की राशि का उपयोग जोखिम को कवर करने के लिए किया जाता है. अगर पॉलिसी परिपक्व हो जाती है और व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे इसका कोई लाभ नहीं मिलता. इसका लाभ सिर्फ निश्चित समही में व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके घरवालों को ही मिलता है.

टर्म इंश्योरेंस कब खरीदना चाहिए? (when buy turm insruance?)

आप सोच रहे होंगे की इसका लाभ हमें मिलना नहीं है और ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं है. अब अगर इसे खरीदे तो कब खरीदें. वैसे आप चाहे तो इसे 30 साल की उम्र में खरीद सकते हैं. ये इस पॉलिसी को लेने का काफी अच्छा समय होता है. अगर कोई व्यक्ति इस उम्र में पॉलिसी लेता है तो उसे प्रीमियम भी कम भरना पड़ता है और उसके बाद उसके घरवालों को आर्थिक सुरक्षा भी मिल जाती है.

टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं (term insurance qualities)

1) टर्म इंश्योरेंस को आप 18 से 60 वर्ष की उम्र तक ले सकते हैं.
2) टर्म इंश्योरेंस में आप प्रीमियम का भुगतान चाहे जैसे कर सकते हैं. जैसे मासिक, त्रिमासिक, छहमाही या वार्षिक
3) इसमें प्रीमियम की राशि आवेदक की उम्र के आधार पर तय होती है.
4) पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके घरवालों को आर्थिक सुरक्षा मिल जाती है.

टर्म इंश्योरेंस की कंपनियां (term insurance companies)

भारत में कई बीमा कंपनियां हैं जो आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान देती हैं. जैसे एलआईसी, एचडीएफ़सी लाइफ, मैक्स, भारती अक्सा, एसबीआई, आईसीआईसीआई, बजाज, अविवा, बिरला सन लाइफ आदि.

यह भी पढ़ें :

ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी कैसे भरें, एलआईसी ई सर्विस अकाउंट कैसे बनाएं?

SBI Card क्या है, SBI Credit Card के लिए कैसे apply करें?

10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं, पैन कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *