Tue. Apr 30th, 2024

Van Rakshak Bharti 2022 : वनरक्षक की तैयारी कैसे करें, जानिए वनरक्षक का वेतन एवं सिलेबस

Van Rakshak Bharti 2022

मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां आईं हैं जिनमें मध्य प्रदेश वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी (MP Vanrakshak & Jail Prahari Notification) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें 1772 पद हैं यदि आप Forest Guard या फिर Jail Prahari के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती (MP Vanrakshak & Jail Prahari Vacancy 2022)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साल 2022 के अंत में कई सारी सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन निकाले गए हैं जिनमें वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी भर्ती प्रमुख है. यदि आप 12वी पास हैं तो आपके पास साल 2023 में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

आप यदि आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो आप इसकी तैयारी करके नौकरी पा सकते हैं. वनरक्षक की तैयारी कैसे करें? (How to crack Vanrakshak Exam?) वनरक्षक का सिलेबस क्या होगा? (Vanrakshak Syllabus in Hindi) वन रक्षक की सैलरी कितनी होती है? (Forest Guard Salary)  इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे मिलने वाले हैं.

महत्वपूर्ण तारीख (Vanrakshak Form Last Date)

आप यदि आवेदन करना चाहते हैं और परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो इन महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखें.

वन रक्षक आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि : 20 जनवरी 2023
वन रक्षक आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 3 फरवरी 2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 8 फरवरी 2023
वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा की तारीख : 11 जून 2023 से प्रारंभ (नोटिफिकेशन के अनुसार)

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी आवेदन शुल्क (Vanrakshak & Jail Prahari Exam Fees) 

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 500 रुपये एवं आरक्षित वर्ग को 250 रुपये देने होंगे. इसके अलावा पोर्टल शुल्क अलग से देना होगा.

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी सैलरी (MP Vanrakshak & Jail Prahari Salary)

आपके मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि वनरक्षक का वेतन कितना होता है तो इस नोटिफिकेशन के अनुसार वनरक्षक का वेतन 19500-62000 रुपये रखा गया है.

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी योग्यता (Eligibility for Vanrakshak & Jail Prahari)

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं की मांग की गई हैं, जिनके अनुसार
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. मतलब मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए.
– पुरुष आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होना चाहिए.
– सभी महिला आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होना चाहिए.
– पुरुष की ऊंचाई कम से कम 163 सेमी तथा सीन 79 सेमी होना चाहिए. सीने का फुलाव काम से कम 5 सेमी होना चाहिए.
– महिला की ऊंचाई कम से कम 150 सेमी होना चाहिए.

वनरक्षक एवं जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट (Vanrakshak & Jail Prahari Physical Test) 

वन रक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती में पहले परीक्षा होगी और इसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. जो व्यक्ति ऑनलाइन टेस्ट को क्वालिफ़ाई कर पाएगा उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यह फिजिकल टेस्ट प्रहरी पद के लिए लिया जाएगा.

– 800 मीटर की दौड़ पुरुष आवेदक को 2 मिनट 50 सेकंड, महिला आवेदक को 4 मिनट में ये दौड़ पूरी करनी होगी.
– पुरुषों को 7.260 किलो का गोला 20 फुट में फेंकना होगा तथा महिलाओं को 4 किलो का गोल 16 फुट में फेंकना होगा.

वनरक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस (Vanrakshak Exam Pattern)

वनरक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट में आपे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 5 विषयों पर आधारित होंगे. इन प्रश्नों का स्तर 10वी तक का रहेगा. मतलब आप इसकी तैयारी के लिए 10वी तक के NCERT किताबों का उपयोग कर सकते हैं.

जेल प्रहरी एवं वनरक्षक परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय निम्न रहेंगे.
1) सामान्य ज्ञान
2) सामान्य हिन्दी
3) सामान्य अंग्रेजी
4) सामान्य गणित
5) सामान्य विज्ञान

वनरक्षक की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Vanrakshak & Jail Prahari Exam?) 

वनरक्षक के पदों पर यदि आप आवेदन करने योग्य हैं तो आप यहाँ दिए गए तरीके के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं.

– तैयारी आप दो तरीके से कर सकते हैं. पहला आप कोई कोचिंग जॉइन कर सकते हैं और दूसरा आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं जिसमें पढ़ने के लिए आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं.

– तैयारी करने के लिए आपके पास करीब 5 महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन आपके विषय के हिसाब से ये वक्त कम है. इसलिए इस समय में आपको कुछ भी ऐसा नहीं करना है जिससे आपका समय बर्बाद हो. आप पढ़ाई के लिए अपने आप को सौंप दें.

– वनरक्षक एवं जेल प्रहरी की परीक्षाएं पहले भी हो चुकी हैं. आप इनके पुराने प्रश्नपत्रों को सबसे पहले देखें और ये समझें कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. इससे आपको अपनी तैयारी का आइडिया हो जाएगा.

– अब सभी विषय के टॉपिक की एक लिस्ट बनाए और उन विषय से संबंधित किताबों या फिर जिस माध्यम से आप तैयारी करना चाहते हैं उसे इकट्ठा करें.

– रोजाना सभी विषय के एक-एक टॉपिक को पूरा करते जाएं और सप्ताह के अंत में रिवीजन करके एक टेस्ट दें. जिससे आपको ये पता लग सके कि आपने जो पढ़ है वो आपने सीखा है या नहीं.

– इसी के साथ ही थोड़े-थोड़े समय में पुराने प्रश्नपत्रों के प्रश्नों को भी हल करते जाएं. जैसे पुराने प्रश्नपत्रों में आप गणित के प्रश्नों को हल कर सकते हैं. इसी तरह हर विषय के प्रश्नों को हल करके देख सकते हैं.

– रिवीजन के साथ-साथ सिलेबस को पूरा करें. 3 महीने के अंत में यदि आपका पूरा सिलेबस खत्म हो जाता है तो आपके लिए बहुत अच्छा है. आप अंत के दो महीने यानी परीक्षा के होने तक अच्छे से रिवीजन करके सभी पुराने प्रश्नपत्रों को हल कर सकते हैं.

– परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट की तैयारी भी करते रहें. इसके लिए रोजाना दौड़ लगाएं और अपनी स्पीड को बढ़ाएं क्योंकि 800 मीटर की दौड़ सिर्फ 2 मिनट 50 सेकंड में दौड़नी है. जो पहले आएगा वो ज्यादा मार्क्स पाएगा. इसलिए अपनी दौड़ को भी तेज करना है.

इन सभी टिप्स के साथ आप वनरक्षक और जेल प्रहरी पदों की तैयारी कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं. यदि आप वास्तव में ये नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पूरी मेहनत के साथ इसकी परीक्षा की तैयारी में जुट जाना होगा.

जेल प्रहरी एवं वनरक्षक के पुराने प्रश्नपत्र देखने (Forest Guard Previous Year Paper) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Vanrakshak Previous Year paper : Click here
Jail Prahari Previous year paper : Click Here

यह भी पढ़ें :

MP Patwari Syllabus 2022 : पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सिलेबस और सैलरी

MP Abkari Constable 2022: आबकारी कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें, कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

नौकरी चाहिए तो इस पोर्टल पर करें अप्लाई, 5 लाख से ज्यादा जॉब की भरमार

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *