Wed. May 8th, 2024

नौकरी चाहिए तो इस पोर्टल पर करें अप्लाई, 5 लाख से ज्यादा जॉब की भरमार

ncs portal

पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद हर स्टूडेंट को अच्छी जॉब की तलाश होती है लेकिन अच्छी जॉब मिलना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है. आप चाहे तो ऑनलाइन जॉब की तलाश कर सकते हैं. इसके लिए एक Best Job Portal है जहां आप 5 लाख से ज्यादा नौकरी के लिए अपनी योग्यता के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं.

Job कैसे ढूंढें?

Job ढूँढने के लिए भारत सरकार की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल का नाम National Career Service है. आप इस लिंक https://www.ncs.gov.in/ पर जाकर अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं. इस पर रजिस्ट्रेशन करके आप अपने पार्ट टाइम और फुल टाइम नौकरी ढूंढ सकते हैं. यहाँ पर सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और इंटरनेशनल नौकरियों की भरमार हैं. इसमें एक्टिव वैकन्सी 5 लाख से भी ज्यादा है.

Job पाने के लिए ये एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है. यहाँ रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी स्किल्स के आधार पर अपने आसपास ही जॉब की तलाश कर सकते हैं. दूसरी ओर इस पर जॉब देने वाली कंपनियां अपनी जॉब पोस्ट कर सकती हैं. मतलब आप दूसरों को नौकरी दे भी सकते हैं और खुद के लिए नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जॉब पाने के लिए आपको NCS Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसका प्रोसेस काफी आसान है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जॉब के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

– सबसे पहले NCS Portal पर जाएं.
– यहाँ होमपेज पर जाकर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपनी कैटेगरी को फिल करें.
– अपना वेरीफिकेशन करवाएं.
– जॉब किस लोकेशन में चाहते हैं ये बताएं.
– पार्ट टाइम, फुल टाइम या इंटर्नशिप कैसी जॉब चाहते हैं ये बताएं.
– पेमेंट किस हिसाब से चाहते हैं ये बताएं.
– अपनी अनुमानित सैलरी के बारे में बताएं.
– जॉब का सेक्टर चुनें.
– अब आपके सामने जॉब की लिस्ट आ जाएगी.
– इसमें से जो जॉब आपको ठीक लगे उस पर अप्लाई करें.

बस इस तरह आप यहाँ की तमाम जॉब के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.

NCS Portal Kya hai?

NCS Portal का पूरा नाम National Career Service Portal है. इस पोर्टल पर आप अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं. साथ ही दूसरों को जॉब भी दे सकते हैं. यहाँ पर आप अपने शहर में या दुसरे शहर में जॉब ढूंढ सकते हैं. यहाँ तक की आप विदेश में भी इसके जरिए नौकरी पा सकते हैं.

इस पोर्टल पर आप अपनी योग्यता के आधार पर नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आपको किस तरह से काम करना है और किस तरह से पेमेंट लेना है ये तय कर सकते हैं. उसके बाद ये पोर्टल आपको आपकी जरूरत के हिसाब से जॉब दिखाता है. जिन पर आप बिना किसी मिडीएटर के सीधे अप्लाई कर सकते हैं.

क्या NCS Portal वैध है?

कई लोगों के मन में ये सवाल भी रहता है कि NCS Portal वैध या नहीं. मतलब इस पर fraud तो नहीं होगा. तो आपको बता दें कि NCS Portal एक सरकारी पोर्टल है. इसे साल 2015 में Employment, Ministry of Labour & Employment के द्वारा लांच किया गया था.

इस पर पूरे वेरीफिकेशन के बाद ही कोई कंपनी अपनी जॉब को पोस्ट कर सकती है. इसलिए आप पर विश्वास करके यहाँ नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यदि इस पर भी कोई व्यक्ति आपको जॉब दिलाने के पैसे माँगता है या पैसों की डिमांड करता है तो आप उसे मना कर सकते हैं.

किसी भी तरह की जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उसके नियम शर्तों को अच्छी तरह जान लें और उसके बाद ही अप्लाई करें ताकि बाद में आप किसी मुसीबत में न फंसे.

यह भी पढ़ें :

Moonlighting Kya hai? मूनलाइटिंग की वजह से गई 300 की नौकरी, जानिए क्या है मूनलाइटिंग?

CRPF Join Kaise Kare – सीआरपीएफ़ में नौकरी कैसे पाएँ, जानिए क्या हैं करियर ऑप्शन?

Vinita Singh Biography : ‘एक करोड़’ की नौकरी छोड़कर, बनाई 750 करोड़ की Sugar Cosmetics

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *