Fri. Apr 26th, 2024

हर साल ग्रहों और नक्षत्रों की चाल बदलने का असर हमारे दैनिक जीवन पर भी होता है. इन परिवर्तनों को हम राशिफल (Rashifal 2021) के जरिये जानते हैं. भविष्य में क्या होने की संभावना है ये हमें हमारा राशिफल बताता है. अगर आप वृश्चिक राशि के जातक हैं तो आपको 2021 का वार्षिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Rashifal 2021) जरूर जानना चाहिए.

वृश्चिक राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal 2021)

साल 2021 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कम अनुकूल साल है. विद्यार्थियों को इस साल ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, वही आपका पारिवारिक जीवन भी कुछ खास नहीं रहने वाला है. प्रेम के मामले में भी आपको संभलकर रहने की जरूरत है. इस साल हो सकता है कि आप मानसिक तनाव से गुजरे.

वृश्चिक राशिफल 2021 : शिक्षा (Vrishchik Education Rashifal 2021)

वृश्चिक जातकों के लिए ये साल ज्यादा मेहनत करने वाला साल है. अगर आप एक एवरेज स्टूडेंट है तो आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों की मदद की जरूरत पड़ेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस साल सफल हो सकते हैं इसमें आपको आपका परिवार भी काफी प्रोत्साहन देगा. हायर स्टडीज़ के लिए आप किसी अच्छी जगह दाखिला ले पाएंगे. लेकिन इसमें किसी छोटी भूल के होने की संभवना है.

वृश्चिक राशिफल 2021 : करियर (Vrishchik Career Rashifal 2021)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये साल ज्यादा अनुकूल नहीं है. इस साल इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं इसलिए इन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. इस साल आप काम के मामले में आलस दिखाएंगे लेकिन आपको आलस को मात देते हुए अपने काम पर फोकस करना होगा नहीं तो परिणाम काफी भयानक साबित हो सकते हैं. शुरू के 6 महीने आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साल के अंत के महीनों में परिस्थितियां बेहतर होती नजर आएगी. आप एक नई शुरुवात के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. हो सकता है कि आपका ट्रांसफर हो जाए या आप नई नौकरी के साथ शुरुवात करे.

वृश्चिक राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Vrishchik Financial life Rashifal 2021)

आर्थिक मामलों में वृश्चिक जातको के लिए साल 2021 अच्छा रहने वाला है. साल की शुरुवात में आपके खर्चे बढ़ेंगे. इस वर्ष आपका प्रॉपर्टी या आर्थिक मामले से जुड़ा कोई मुकदमा चल सकता है. जिसमें बाद में आपकी जीत हो सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है. लेकिन इसी के साथ आपके खर्चे बरकरार रहेंगे. आपको इस वर्ष धन संचय करने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि ग्रहो के संकेत हैं कि आपका खर्च ज्यादा होगा लेकिन आप उसे करने में सक्षम रहेंगे.

वृश्चिक राशिफल 2021 : बिज़नेस (Vrishchik Business Rashifal 2021)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2021 अनियमितताओं का दौर साबित हो सकता है. साल कि शुरुवात में हो सकता है कि आपका बिजनेस एक दम से ऊंचाइयों को छू जाए और फिर बाद में एक दम से घाटा भी हो जाए इसलिए आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. बिजनेस के मामले में रिस्क लेने से बचे. अगर रिस्क ले रहे हैं तो उससे होने वाले घाटे को समझे और उसे सहने के लिए भी तैयार रहे.

वृश्चिक राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Vrishchik Personal Life Rasifal 2021)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2021 चुनौतियों से भरा हो सकता है. आपको इस साल माता-पिता का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. उनकी सेहत कि वजह से वे आप पर गुस्सा भी कर सकते हैं. हालांकि बाद में परिस्थितियां संभालती हुई नजर आएगी. साल के अंत का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा जिसमें आपके भाई-बहन का साथ आपको मिलेगा और घर के अन्य सदस्य भी आपका सहयोग करेंगे. आपके घर में इस साल किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है जिससे आपके घर खुशियाँ आ सकती है.

वृश्चिक राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Vrishchik Marriage Rashifal 2021)

वैवाहिक जीवन के लिए भी वृश्चिक राशि का उतार-चड़ाव से भरा साल हो साबित हो सकता है. साल के शुरुवात के कुछ महीने आपके लिए तनावपूर्ण हो सकते हैं. इस बात की संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाए और लंबे समय तक कहा सुनी चलती रहे. आपको इस साल वैवाहिक जीवन में अक्टूबर तक काफी सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी संतान इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी जिससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्यार बढ़ेगा और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा.

वृश्चिक राशिफल 2021 : लव लाइफ (Vrishchik Love Life Rashifal 2021)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए प्यार के मामले में ये साल कुछ खास नहीं है. इस साल आपके प्रेमी के प्रति आपका विश्वास कम होता नजर आएगा और आपके बीच गलतफहमी पैदा होगी. ऐसे में आपको ही समझदारी दिखाकर अपने मामले को सुलझाना होगा. किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें. अप्रैल से सितंबर के बीच हो सकता है कि आप दोनों के बीच किसी कारणवश दूरी आ जाए लेकिन इस दौरान आप अपनी भावनाओं को साझा करते रहे. सितंबर के बाद का समय आपके लिए प्रेम विवाह की संभावना इंगित करता है.

वृश्चिक राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Vrishchik Health rashifal 2021)

स्वास्थ्य के मामले में वृश्चिक जातकों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. इस साल आपकी सेहत सामान्य रहने के आसार है लेकिन बीच-बीच में आपको छोटी-छोटी बीमारियाँ परेशान करती रहेंगी. इसलिए आपको थोड़ा अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. जनवरी से मई का समय आपके लिए थोड़ा सतर्क रहने वाला समय है. बाकी सालभर आपकी सेहत अच्छी रहने की संभावना है.

वृश्चिक राशि के जातकों के ये साल काफी उथल-पुथल भरा हो सकता है इसलिए जिन मामलों में आप कमजोर दिखाई दे रहे हैं उन पर पूरा ध्यान दें. अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन पर आप किसी गलतफहमी के शिकार न हो. बिजनेस और करियर के मामले में ये भी ये साल अनियमितताओं वाला साल है इसलिए आपको इस साल काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *