Fri. Mar 29th, 2024

ज्योतिष जीवन में आगत् को देखने का विज्ञान है. ज्योतिष (Horoscope 2021) हमें अपने जीवन के विविध आयामों के बारे में विस्तार से बताता है. करियर, शिक्षा, विवाह, प्रेम और वित्त संबंधी निर्णयों को लेते वक्त ज्योतिष राशिफल की सलाह कारगर होती है. 

साल 2020 बीत रहा है. कोरोना वायरस जैसी महामारी ने वर्ष 2020 को दुनिया की स्मृतियों में हमेशा के लिए दर्ज कर दिया है. दिसंबर 2020 का आखिरी महीना है लेकिन कोरोना की काली परछाई अब भी बनी हुई है.

आइए जानते हैं (Astrology in hindi 2021) ज्योतिष राशिफल 2021 के माध्यम से कि (2021 ka rashifal mesh rashi) नया साल 2021 मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा.

मेष राशिफल 2021 (Mesh Rashifal 2021)

मेष राशिफल (aries horoscope prediction 2021) 2021 के अनुसार आने वाला साल मेष राशि के जातकों के लिए बहुत ही उत्साह से भरा हो सकता है. इस साल में आपके पुराने अधूरे काम हो सकते हैं, नौकरी में सफलता मिल सकती है. साल 2021 में आपका भाग्य कई चीजों में आपका साथ दे सकता है. इस साल में आपको पदोन्नती मिल सकती है. सामान्य तौर पर देखा जाए तो आपके लिए यह साल कई तरह की उपलब्धियां लेकर आने वाला है. खासतौर पर आप अप्रैल से जून तक के महीन में सफल रहेंगे. 

मेष राशिफल 2021 : करियर (Mesh Career Rashifal 2021)

करियर के क्षेत्र में मेष राशि (aries rashiphal prediction 2021) के जातकों को अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है क्योंकि इस साल शनि की दृष्टि आपकी राशि पर शुभ रहेगी. शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहा है जिसके चलते आपके दशम भाव में विराजित है, लिहाजा करियर के लिए यह साल अच्छा रहेगा.

इस साल मेष राशि के लोगों के विदेशी लोगों से संपर्क जुड़ सकते हैं, आपके सहकर्मी आपको काफी सहयोग करेंगे. आपके बॉस और आपके सहकर्मी दोनों आपसे खुश रह सकते हैं.

हालांकि साल के बीच में आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है, लेकिन उत्साह बनाए रखें और चुनौतियों का सामना करें क्योंकि संघर्ष के बीच से ही उपलब्धि निकलकर आएगी.

मेष राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Mesh Financial life Rashifal 2021)

मेष राशि के जातकों के लिए ये साल आर्थिक रूप से थोड़ा उथल-पुथल वाला हो सकता है. इस साल आर्थिक मामलों में कमजोरी नजर आ सकती है. आपका पैसा बीमारी या अन्य चीजों पर ज्यादा खर्च हो सकता है जिनसे रिटर्न मिलने की उम्मीद काफी कम होती है. हालांकि आप परिश्रम के दम पर इस परिस्थिति से उभर पाएंगे.

साल 2021 में मेष राशि वाले आप सोच समझ कर पैसा खर्च करेंं क्योंकि आपको खर्च किए पैसों पर नुकसान हो सकता है जो आपको मानसिक तनाव भी दे सकता है.

कुल मिलाकर पैसे के मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी है. यदि आप ज्यादा आर्थिक नुकसान में हैं तो अपनी लग्न कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर महादशा के अनुसार उपाय करें. 

मेष राशिफल 2021 : शिक्षा (Mesh Education Rashifal 2021)

मेष (Mesh rashi 2021) जातकों के लिए शिक्षा में ये साल मिश्रित परिणाम देगा. 2021 की शुरुआत में आपका मन पढ़ाई के प्रति खूब रहेगा, लेकिन बाद में आपका मन भटकने लगेगा. बुरी संगत आपको ज्यादा असर करेगी.

निजी जीवन भी आपकी (aries 2021 career horoscope) पढ़ाई को काफी प्रभावित करेगा. हालांकि अगर आप बुरी संगत में नहीं पड़ते हैं और निजी जीवन की परेशानियों से उबर जाते हैं तो आपको अपनी पसंद का स्कूल-कॉलेज मिल सकता है और आपकी पढ़ाई रंग ला सकती है.

मेष राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Mesh Personal Life Rasifal 2021)

मेष जातक इस साल खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं क्योंकि उन्हें किसी कारण अपने परिवार से अलग रहना पड़ सकता है. आपको अपने काम में परिवार का सहयोग न मिलने की भी उम्मीद है.

साल के बीच के महीने परिवार और माता-पिता के साथ अनबन भरे हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने परिवार को संभालकर चलने की जरूरत है.

मेष राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Mesh Marriage Rashifal 2021)

साल 2021 मेष जातकों के वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल ला सकता है. ये साल आपके वैवाहिक जीवन के लिए तनावभरा हो सकता है. हो सकता है कि कोई पुराना राज आपके बीच विवाद का कारण बन जाए. आपके माता-पिता और जीवनसाथी के बीच तनाव की स्थिति भी बन सकती है. ऐसी स्थिति में आपको माता-पिता और अपने जीवनसाथी के साथ उचित सामंजस्य बनाए रखने की जरूरत है.

मेष राशिफल 2021 : लव लाइफ (Mesh Love Life Rashifal 2021)

साल 2021 मेष जातकों के लिए (2021 Aries Horoscope) काफी अच्छा साल साबित हो सकता है. साल की शुरुआत आपके लिए अनुकूल नहीं है लेकिन उसके बाद का समय आपके लिए प्रेम में काफी अनुकूल है. आपका प्रेमी आपके साथ प्रेम में लिप्त नजर आएगा. आप विवाह का भी फैसला ले सकते हैं.

आपका प्रेमी आपको हर पल आनंद और खुशी का अनुभव करवाएगा. साल के अंत में आपको कुछ सावधानी रखने कि जरूरत ही क्योंकि आपके घरवाले आपके प्रेम में दखल दे सकते हैं.

मेष राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Mesh Health rashifal 2021)

साल 2021 मेष राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के मामले मे काफी अच्छा रहने वाला है. इस साल आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या के योग नहीं दिखते हैं.

हालांकि कुछ चीजे जैसे पारिवारिक और आर्थिक जीवन आपको तनाव दे सकते हैं. साल में आपको खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इनसे आपको छोटी-मोटी शिकायत मिल सकती है.

मेष राशिफल 2021 : बिज़नेस (Mesh Business Rashifal 2021)

बिजनेस के लिए नया साल शुरुवात में कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है. लेकिन आपकी रिस्क लेने की क्षमता आपको अच्छे परिणाम देगी. आप अपने बिजनेस का विस्तार करने का प्रयास करेंगे, अपने बिजनेस के लिए नई भर्ती करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आपका बिजनेस तरक्की कर सकता है. अप्रैल के बाद का समय बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी अनुकूल समय है लेकिन साल के अंत में आपको थोड़ा बचकर रहना होगा.

मेष राशि के जातकों को साल 2021 कुछ मामलों में अच्छे और कुछ मामलों में बुरे परिणाम दे सकता है. राशिफल आपका भविष्य नहीं है ये सिर्फ एक अनुमान है कि आने वाला वर्ष आपके जीवन में कैसा हो सकता है. आप अपने जीवन में हर परिस्थिति से अपने कर्मों के बलबूते पर विजय पा सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें कि इस राशिफल को चंद्र राशि के आधार पर बनाया गया है, यदि आप मेष राशि के जातक हैं तो आपको किसी अच्छेे ज्योतिषी से अपनी लग्न कुंडली दिखाकर महादशा के अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए व समस्या आने पर ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए.   

यह भी पढ़ें :

मेष लग्न में ग्रहों की स्थिति और सारगर्भित विवेचना

मेष राशि के जातक कैसे होते हैं, स्वभाव तथा पसंद-नापसंद

राशि के अनुसार कौन से करियर का करें चुनाव?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *