वाहन खरीदना आसान है लेकिन उसकी देखरेख करना कठिन काम है. हालांकि कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि वे अपनी कार या बाइक का बहुत ख्याल रखते हैं. सच पूछा जाए तो बाइक की देखरेख करना बहुत कठिन नहीं होता, बस इसके लिए आपको कुछ सरल टिप्स फॉलो करने होंगे.
रोजाना करें सफाई
बाइक को रोजाना पोंछना बेहद ज़रूरी है, जिससे उस पर जमी धूल-मिट्टी साफ हो जाए और कलर की चमक फीकी न पड़े. अक्सर कम ही यूजर्स रोजाना अपनी बाइक को साफ करते हैं. सफाई न किए जाने से रोजाना की धूल-मिट्टी से बाइक कुछ ही दिनों में पुरानी लगने लगती है.
हार्ड डिटर्जेंट से न धोएं बाइक
बाइक को धोते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए कि आप किसी हार्ड डिटर्जेंट का उपयोग तो नहीं कर रहे हैं. हार्ड डिटर्जेंट बाइक के कलर को ख़राब कर देता है, ऐसे में केवल किसी अच्छे शैम्पू का ही प्रयोग बाइक को धोते वक्त करना चाहिए.
पोंछने के लिए लें सूखा कपड़ा
बाइक धोने के बाद हमेशा ही किसी सूखे और सॉफ्ट कपड़े से अच्छी तरह से पानी को साफ कर दें. बाइक को धोने के बाद खासकर बैटरी टर्मिनल्स और प्लग एरिया को साफ कर दें. इससे पानी से कोई नुकसान नहीं हो पाएगा. साथ ही जंग भी नहीं लग पाएगी.
टायर्स का भी रखें ख्याल
किसी भी गाड़ी के टायर्स ही सबसे अधिक गंदे होते हैं, ऐसे में टायर्स का ख्याल रखना सबसे अधिक ज़रूरी है. आप जब भी अपनी बाइक साफ करें तो टायर्स को साफ करना न भूलें. यदि आप टायर्स की गंदगी साफ नहीं करते हैं तो इससे इनकी रबर की क्वालिटी खराब होने लगती है.
रबिंग कम पॉलिश करना न भूलें
अपनी बाइक की चमक बनाए रखने और बेहतर चमक पाने के लिए बाइक धोने के बाद रबिंग कम पॉलिश जरूर कर दें. इससे बॉडी पेंट मेनटेन रहने के साथ ही चमक भी आ जाती है. पॉलिश को बाइक पर पेंट वाले हिस्सों पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में सूखे कपडे से रगड़ कर साफ कर दें.
इंजन आॅयल पर रखें नज़र
बाइक को मेंटेन रखने के लिए समय-समय पर आप इंजन आॅयल भी चेक करते रहें. इंजन में ऑयल का सही स्तर बनाए रखना बहुत ज़रूरी है. अगर कहीं से ऑयल लीक हो रहा है तो इसका खास ध्यान रखें. आप गंदे ऑयल के साथ गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी का माइलेज घटना तय है.
(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी ऑटो एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें.)