Thu. May 16th, 2024

Proxy Server क्या होता है, Internet पर Proxy कैसे इस्तेमाल करें?

proxy server kya hai

Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी न कभी Proxy Server के बारे में जरूर सुना होगा. प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Kya hai?) इंटरनेट पर काम करने वाले लोगों के लिए एक वरदान की तरह है. ये एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप अपनी पहचान छुपाकर किसी वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं. ये फ्री और पैड दोनों वर्जन में उपलब्ध है. इसे कैसे और किस काम के लिए इस्तेमाल करना है ये पूरी तरह आप पर ही निर्भर करता है.

प्रॉक्सी क्या होता है? (What is Proxy Server in Hindi?)

Proxy का मतलब ‘छद्म’ होता है, (meaning of proxy) मतलब अपनी पहचान छुपाना. जो भी डिवाइस इंटरनेट का इस्तेमाल करती है उन सभी डिवाइस की एक युनीक पहचान होती है जिसे IP Address कहा जाता है. इसी के बदौलत आपके IP Address पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक किया जा सकता है.

आपके IP Address पर यदि किसी वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है तो आप उस तक नहीं पहुँच पाएंगे. इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट होती है जिन्हें आप ओपन तो करते हैं लेकिन उन्हें एक्सेस नहीं कर पाते हैं. इस स्थिति में ही इन वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए Proxy Server या Proxy का उपयोग किया जाता है.

प्रॉक्सी किसी वेबसाइट, एप, एक्सटेंशन या सेटिंग के रूप में रहता है. अतः आप इन सभी तरीकों में Proxy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Proxy कैसे काम करता है? (How Proxy Works?)

इंटरनेट पर आपकी पहचान सिर्फ आपके IP Address से होती है. इंटरनेट सेवा प्रदाता और सरकार IP Address के माध्यम से ये तय कर लेती है कि कौन सी वेबसाइट का एक्सेस किसे नहीं देना है.

आपकी डिवाइस पर भी यदि कोई वेबसाइट सिर्फ इसी कारण से ओपन नहीं हो रही है और आप उस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Proxy Server के माध्यम से कर सकते हैं.

Proxy का इस्तेमाल जब आप करते हैं तो ये आपका IP Address बदल देता है जिसके बाद आपकी डिवाइस की पहचान बदल जाती है, आपकी लोकेशन भी बदल जाती है और आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाते है जिसे आप पहले एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.

Proxy का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use proxy and proxy server?)

Proxy Server कई तरह के होते हैं और आप कई तरह से इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जैसे यदि आप वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो CroxyProxy को (Croxyproxy in hindi) इस्तेमाल कर सकते हैं.

App के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Every Proxy, Super Proxy जैसे एप को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो गूगल क्रोम की सेटिंग में बदलाव करके भी Proxy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार (Types of Proxy Server)

प्रॉक्सी सर्वर कई तरह के होते हैं जिनमें से कुछ खास प्रॉक्सी के बारे में आप नीचे देख सकते हैं.

1) एचटीटीपी प्रॉक्सी : ये सबसे सामान्य प्रकार का प्रॉक्सी है जो वेब ट्रैफिक के लिए उपयोग किया जाता है. ये एचटीटीपी रिक्तियों को पढ़ता है और उन्हें उचित सर्वर तक पहुंचाता है.

2) HTTPS प्रॉक्सी : ये सबसे सुरक्षित ढंग का प्रॉक्सी है जो HTTP Traffic को इन्क्रिप्ट करता है. इसमें SSL या TLS जैसे प्रोटोकॉल का उपयोग होता है.

3) FTP Proxy : इसका उपयोग FTP Traffic के लिए किया जाता है.

4) Socks Proxy : ये एक तरह का नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो विभिन्न नेटवर्क सेवाओं को बाहरी उपयोगकर्ताओं के लिए संचालित करने में मदद करता है.

5) Transparent Proxy : ये प्रॉक्सी सर्वर होता है जहां उपयोगकर्ताओं को पता नहीं चलता है. ये वेब ट्रैफिक को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सीधे सर्वरों तक पहुंचाता है.

प्रॉक्सी सर्वर की विशेषता (Qualities of proxy server)

Proxy Server की कुछ खास विशेषताएं हैं :-

1) प्रॉक्सी सर्वर उन वेबसाइट तक पहुँच को आसान बनाता है जिन्हें आपके आईपी पर ब्लॉक किया गया है.

2) आप रियलटाइम में बिना किसी लैग के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कर सकते हैं.

3) ये आपकी पहचान को गोपनीय रखता है.

4) इसे उपयोग करने में कम संसाधनों का उपयोग होता है.

Proxy Server का इस्तेमाल करना उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो Block की गई वेबसाइट तक पहुंचना चाहते हैं. Proxy का उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं. इंटरनेट पर काफी सारे Free Proxy Website और Free Proxy App हैं. अगर आप एडवांस फीचर के साथ प्रॉक्सी का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पैड वर्जन लेना पड़ता है. इसे कैसे उपयोग करना है ये पूरी तरह आप पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें :

Right to Repair Policy क्या है, सरकार ने जारी किया पोर्टल ?

Air Fryer Price in India : क्या होता है Air Fryer जानिए कैसे करते हैं उपयोग?

ये हैं 5 जादुई वेबसाइट, चंद सेकेंड में करती हैं घंटों का काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *