Thu. May 2nd, 2024

10वी पास के लिए 9212 पदों पर भर्ती, 69 हजार तक मिलेगी सैलरी

crpf constable vacancy 2023

10वी पास युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हाल ही में CRPF की ओर से कांस्टेबल (टेक्निकल/ट्रेडसमैन) के पदों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. आवेदन की योग्यता केवल 10वी पास है इसलिए आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

CRPF Constable Vacancy 2023

CRPF की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की गई है. इसमें ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, कॉबलर, कार्पेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बुगलर, गार्डनर, पेंटर, कुक, वाशरमैन, बारबर हैं. इसमें कुल-मिलाकर 9212 पद हैं. इनमें से 9105 पद पुरुष के हैं और 107 पद महिलाओं के हैं.

CRPF Constable Eligibility

CRPF Constable Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको इसकी योग्यता को पार करना होगा. इसकी प्रमुख योग्यता इस प्रकार हैं –

1) Constable Driver के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
2) Constable के अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेडाक की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्षं के बीच होनी चाहिए.
3) आयु सीमा में एससी, एसटी को 5 वर्ष तथा ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
4) आवेदक शारीरक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
5) आवेदक दसवी पास होना चाहिए.
6) दसवी पास होने के साथ-साथ आवेदक से संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा की मांग भी की गई है.

CRPF Constable Vacancy Last Date

इन पदों पर आवेदन 27 मार्च 2023 से शुरू किए जाएंगे. इस तारीख से आप आवेदन भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है. इन दोनों तारीखों के बीच आप अपना आवेदन ऑनलाइन दे सकते हैं.

CRPF Constable Selection Process

इन पदों पर चयन के लिए आपको 6 चरण पार करने होंगे.

1) सबसे पहला चरण कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) है. जो कंप्यूटर बेस्ड एक ऑनलाइन परीक्षा है. इसमें 4 विषय General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Elementary Mathematics, Hindi/English से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. पूरा पेपर 100 अंकों का रहेगा जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

2) दूसरा चरण Physical Standard Test (PST) है जिसमें शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. इसमें आपकी ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा. इसके लिए पुरुष आवेदक की ऊंचाई 170 सेमी तथा महिला आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए. इसके अलावा पुरुष आवेदक का सीना 80 सेमी तथा 5 सेमी फुलाव होना चाहिए.

3) तीसरा चरण Physical Efficiency Test (PET) है. इसमें आवेदकों को दौड़ में भाग लेना होगा. इसमें अलग-अलग पदों के लिए दौड़ के अलग-अलग मानक हैं.

4) चौथा चरण ट्रेड टेस्ट है. जो आवेदक CBT, PST और PET में शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे उन्हें ट्रेड टेस्ट देना होगा. ये उस विषय से संबंधित होगा जिस ट्रेड के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं. ये 50 अंकों का टेस्ट होगा जिसमें से 20 अंक क्वालिफ़ाई अंक हैं.

5) इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यदि सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपको अगले चरण के लिए भेज दिया जाएगा.

6) डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. इसमें आपके शरीर की जांच तथा आपकी आँखों की जांच की जाएगी.

ये सभी चरण पार करने वाले आवेदकों की एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और फिर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी.

CRPF Constable Salary

इन पदों पर यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको पे लेवल 3 (21,700-67-100 रुपये) के हिसाब से सैलरी मिलेगी.

10वी के बाद यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा अवसर है. इसमें काफी सारे पद हैं जिन्हें आप अपनी योग्यता अनुसार चुन सकते हैं और सैलरी भी काफी अच्छी है.

CRPF Constable Vacancy 2023 Official Notification Download Here

यह भी पढ़ें :

10वी और 12वी की डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे बनवाएं?

NEET PG Details : नीट पीजी क्या है, NEET PG की योग्यता एवं Syllabus?

SSC MTS 2023 Recruitment : 10वी पास के लिए बम्पर वैकेंसी, 11,409 पदों के लिए करें आवेदन

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *