Mon. Apr 29th, 2024
mgnrega payment detail

भारत सरकार की एक प्रमुख योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है. जिसे हम मनरेगा (MGNREGA Scheme in Hindi) भी कहते हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जाता है, जिसके बदले में उन्हें सरकार द्वारा तय मजदूरी दी जाती है. 

हाल ही में सरकार ने मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग है. लेकिन सभी राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी राजस्थान में की गई है.  

मनरेगा योजना क्या है? (MGNREGA Detail in Hindi)

मनरेगा योजना केंद्र सरकार की एक खास योजना है. इसे साल 2005 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी गई. मतलब गाँव में रहने वाले बेरोजगार लोगों को सरकार ने इस योजना के माध्यम से रोजगार देने का प्रयास किया. 

इस योजना के तहत गाँव के विकास के लिए लोगों को रोजगार देकर कार्य कराया गया. इसके बदले में सरकार ने मजदूरी का पैसा दिया. सरकार ने ये पैसा हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग फिक्स किया है. जैसे राजस्थान में अलग मनरेगा रेट और गुजरात में अलग.  

मनरेगा में आवेदन कैसे करें? (How to apply for MGNREGA?)

मनरेगा के तहत यदि आप रोजगार पाना चाहते हैं तो आपको आपके गाँव के ग्राम पंचायत ऑफिस जाकर इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. जब भी आपके एरिया में सरकार द्वारा कोई विकास कार्य करवाया जाएगा तो उसमें मजदूरी के लिए आपको बुलाया जाएगा. इसमें जाकर आपको मजदूरी करना होगी और उसके बदले में सरकार की ओर से आपको पैसा दिया जाएगा.  

मनरेगा के तहत कितनी मजदूरी मिलती है? (MGNREGA Payment Details) 

मनरेगा योजना भारत के सभी राज्यों में लागू है. हर राज्य में मजदूरी का अलग-अलग रेट है. हाल ही में सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी को बढ़ाया गया है. प्रत्येक राज्य में मनरेगा मजदूरी कितनी है आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.

क्र.  राज्य/क्षेत्र का नाम  प्रतिदिन की मजदूरी 
आंध्र प्रदेश  257 रुपये 
अरुणाचल प्रदेश  216 रुपये 
असम  229 रुपये 
बिहार  210 रुपये 
छत्तीसगढ़  204 रुपये
गोवा  315 रुपये 
गुजरात  239 रुपये 
8 हरियाणा  331 रुपये 
हिमाचल प्रदेश  गैर अनुसूचित क्षेत्र – 212 रुपये 

अनुसूचित क्षेत्र – 266 रुपए 

10  जम्मू कश्मीर  227 रुपये 
11  लद्दाख  227 रुपये 
12  झारखंड  210 रुपये 
13  कर्नाटक  309 रुपये 
14  केरल  311 रुपये 
15  मध्य प्रदेश  204 रुपये 
16  महाराष्ट्र  256 रुपये 
17  मणिपुर  251 रुपये 
18  मेघालय  230 रुपये 
19  मिजोरम  233 रुपये 
20 नागालैंड  216 रुपये 
21  ओडिसा  222 रुपये 
22  पंजाब  282 रुपये 
23  राजस्थान  231 रुपये 
24  सिक्किम 

ज्ञानथाँग, लाचुंग, लाचेन 

222 रुपये 

333 रुपये 

25  तमिलनाडु  281 रुपये 
26  तेलंगाना  257 रुपये 
27  त्रिपुरा  212 रुपये 
28  उत्तर प्रदेश  213 रुपये 
29  उत्तराखंड  213 रुपये 
30  पश्चिम बंगाल  223 रुपये 
31  अंडमान और निकोबार  अंडमान : 292 रुपये

निकोबार : 308 रुपये  

32  दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव  278 रुपये 
33  लक्षद्वीप  284 रुपये 
34  पुडुचेरी  281 रुपये 

 

सभी राज्यों के लिए यह मनरेगा पेमेंट रेट सरकार द्वारा जारी किए गए हैं. यदि आप मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं तो आप पंचायत द्वारा दी गई मजदूरी के पात्र होते हैं. 

ग्रामीण बेरोजगारों के लिए मनरेगा एक अच्छी योजना है.  ये आपको एक वर्ष में निश्चित दिनों का गारंटीड रोजगार देती है. इसके तहत आप आसानी से पंचायत जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको काम करने के लिए भी ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होती है. आपको अपने गाँव या आसपास के किसी गाँव में काम करने के लिए भेजा जाता है. यदि आप गाँव में रहते हैं और बेरोजगार हैं तो रोजगार के लिए इस योजना का लाभ अवश्य लें. 

यह भी पढ़ें :

किसानों की आमदनी बढ़ाती हैं ये 5 सरकारी योजनाएं

बिजनेस के लिए चाहिए लोन तो मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत करें आवेदन

पारदर्शी किसान सेवा योजना, किसानों को दिलाएगी हर योजना का लाभ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *