Sun. May 5th, 2024
threads app kya hai

प्ले स्टोर पर वैसे तो रोजाना कई सारे एप अपलोड होते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक खास एप को अपलोड किया गया है जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस एप का नाम Threads App है. बताया जा रहा है कि ये ट्विटर को टक्कर देगा.

इसे Instagram से लिंक करके ही बनाया गया है. मतलब जिन लोगों को आप Instagram पर फॉलो करते हैं उन्हें ही आप Threads पर भी फॉलो कर सकते हैं. इसलिए Instagram के यूजर्स इसे आसानी से यूज कर सकते हैं.

Threads App क्या है?

Threads ट्विटर की तरह दिखने वाला एप है. इसे फ़ेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने लांच किया है. इस पर आप 500 Character तक लंबे थ्रेडस पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस पर फ़ोटोज और विडिओ दोनों ही पोस्ट कर सकते हैं.

शुरुआत में इसे दुनियाभर के 100 देशों में ही लांच किया गया है. इसके लांच होने के मात्र 2 घंटे के भीतर ही इसे 20 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया. अभी तक इस पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं?

Threads App कैसे इस्तेमाल करें?

Threads App का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले Play Store पर जाकर Threads App सर्च करें.
– आपके सामने Threads App by Instagram या जाएगा इसे Download & Install करें.
– Install करने के बाद आप इसे अपने Instagram Account के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.
– आगे आप अपना प्रोफाइल और बायो बनाए और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सेट करें.
– इस एप पर आप उन सभी लोगों को फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप Instagram पर फॉलो करते हैं.

Threads App की खासियत

Threads App के फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी वो फीचर्स हैं जो आपको ट्विटर और इंस्टाग्राम पर देखने को मिलते हैं. देखा जाए तो इस एप में कुछ नया नहीं है. ये देखने में बिल्कुल ट्विटर जैसा ही है.

– Threads पर आप 500 Character तक Content पोस्ट कर सकते हैं. आपको लिखने का शौक है तो ये आपके काम का फीचर है.
– Threads पर आप फ़ोटोज पोस्ट कर सकते हैं जिन्हें आपके दोस्त देख सकते हैं और पसंद कर सकते हैं.
– इस पर आप वीडियो देख सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं.
– Threads पर आप Community बना सकते हैं और उसमें मौजूद लोग आपस में बातचीत कर सकते हैं.
– Threads पर आपको Twitter की तरह ही एक के बाद एक Threads दिखेंगे. ये Threads उन्हीं यूजर्स के होंगे जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

क्या Threads देगा twitter को टक्कर

Threads के आने पर ये कहा जा रहा है कि ये Twitter को टक्कर दे सकता है या फिर मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क को टक्कर देने के लिए इस प्लेटफॉर्म को लांच किया है.

देखा जाए तो Threads दिखने में ट्विटर की तरह है, उसी की तरह ट्वीट आप इस पर भी कर सकते हैं लेकिन ट्विटर को टक्कर देने में इसे थोड़ा समय लग सकता है.

Twitter के प्ले स्टोर पर ही 100 करोड़ से ज्यादा एप डाउनलोड है. मतलब 100 करोड़ से ज्यादा लोग इसका एप पर इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल वेबसाइट पर करते हैं.

Twitter पर दुनिया के Popular लोग मौजूद हैं वहीं Threads अभी नया है और इस पर सिर्फ Instagram की Audience ही शिफ्ट हो सकती है. इसमें यदि आपको अकाउंट बनाना है तो आपको Instagram पर अपना अकाउंट पहले बनाना पड़ेगा.

Threads को ट्विटर की बराबरी करने में काफी समय लग सकता है. क्योंकि ट्विटर पहले से स्थापित प्लेटफॉर्म है जिस पर काफी प्रीमियम ऑडियंस है, वहीं Instagram की Audience थोड़ी अलग है जो ट्विटर का इस्तेमाल थोड़ा कम करती है. इसलिए दोनों के बीच काफी अंतर है.

यह भी पढ़ें :

स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं तो जरूर चेक करें ये 5 फीचर

Proxy Server क्या होता है, Internet पर Proxy कैसे इस्तेमाल करें?

Right to Repair Policy क्या है, सरकार ने जारी किया पोर्टल ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *