Thu. May 16th, 2024
smart tv buying guide

भारतीय मार्केट में Smart TV का चलन तेजी से बढ़ा है. पिछले कुछ सालों से हर घर में स्मार्ट टीवी (Smart TV Buying Tips) देखने को मिल रही है. इसकी वजह इसकी कीमत और इसके खास फीचर्स हैं.

जब भी आप स्मार्ट टीवी या कोई LED TV खरीदने जाते हैं तो दुकानदार के द्वारा आपको इनके फीचर्स के बारे में बताया जाता है. अगर आप पहले से इन फीचर्स के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन नहीं जानते हैं तो हो सकता है आप एक गलत स्मार्ट टीवी खरीद लाएं.

स्मार्ट टीवी की कीमत (Price of Smart TV)

आप यदि 32 इंच या उससे कम साइज का स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं तो आपको ये मार्केट में कम से कम 8 से 9 हजार रुपये में मिल जाता है. लेकिन इसी सेगमेंट में यदि आप ब्रांडेड स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको इसी साइज के टीवी के लिए 15 से 20 हजार रुपये देने पड़ते हैं.

इसके ऊपर जैसे-जैसे साइज बढ़ता जाता है वैसे-वैसे इसकी कीमते भी बढ़ती जाती है. स्मार्ट टीवी को आप लाखों में भी खरीद सकते हैं और हजारों में भी. सब आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है.

टीवी खरीदने से पहले आपको कुछ खास चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

1) कितने इंच का टीवी खरीदें? (Size of Smart TV)

स्मार्ट टीवी हो या कोई और टीवी, ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल है कि आपको कितने इंच का टीवी खरीदना चाहिए?

कई लोग अपने बजट के हिसाब से टीवी खरीद लेते हैं. लेकिन टीवी की खरीदारी आपको अपने बजट नहीं बल्कि अपने हाल के साइज के हिसाब से खरीदना चाहिए.

आप जिस भी कमरे या हाल में टीवी रखेंगे वो किस साइज का होगा, आप कितनी दूरी पर बैठकर टीवी देखेंगे, इसके आधार पर यह तय होगा कि टीवी कितने साइज का खरीदना चाहिए.

– आपके कमरे का साइज यदि 80 से 120 स्क्वेयर फुट है तो आप 32 इंच का टीवी खरीद सकते हैं. इस साइज के कमरे में ये टीवी काफी अच्छी दिखाई देगी. इसे आप 4 से 5 फुट की दूरी पर बैठकर आसानी से देख सकते हैं.
– अगर आपके हाल का साइज 120 स्क्वेयर फुट से 150 या उससे थोड़ा ज्यादा है तो आप 40 या 43 इंच का टीवी खरीद सकते हैं. इसे आप 1.5 से 2 मीटर की दूरी से आसानी से देख सकते हैं.
– अगर आपके हाल का साइज और भी बढ़ा है तो फिर आप 50 या 60 इंच की टीवी ले सकते हैं.
कुलमिलाकर आपको अपने कमरे के साइज को देखते हुए स्मार्ट टीवी की खरीदारी करनी है न कि अपने बजट को देखते हुए.

2) कलर वॉल्यूम कितना है? (Resolution in Smart TV) 

आपको टीवी में अच्छा अनुभव चाहिए तो आपको उसके कलर वॉल्यूम पर फोकस जरूर करना चाहिए. किसी भी टीवी में जितना ज्यादा कलर वॉल्यूम होगा, उसमें देखने का अनुभव उतना ज्यादा बेहतरीन होगा.

कलर वॉल्यूम की जांच करने के लिए आप ये देखें कि टीवी का रेजोल्यूशन कितना है. जितना ज्यादा रिजोल्यूशन होगा उतना ही ज्यादा कलर वॉल्यूम होगा. एक ही साइज के टीवी में ये डिफरेंट होता है. इसलिए इस पर जरूर गौर करें.

3) HDR और Non HDR (What is HDR?)

HDR का पूरा नाम High Dynamic Range होता है. जिस भी टीवी में HDR होगा मतलब उसकी पिक्चर क्वालिटी अच्छी होगी और जिसमें Non HDR होगा उसकी पिक्चर क्वालिटी थोड़ी कम अच्छी होगी.

इसके अलावा आपको ये भी देखना चाहिए कि आपका टीवी HD है या HD Ready है. अगर आपका टीवी HD है तो आप उसमें HD और 4k video चला पाएंगे. अगर HD Ready है तो हो सकता है आपके टीवी में 4K Video न चले.

4) रीफ्रेश रेट (What is Refresh Rate in Smart TV?)

स्क्रीन पर कोई भी तस्वीर कितनी बार एक सेकंड में रिफ्रेश हो रही है उसे रिफ्रेश रेट कहा जाता है. ये टीवी में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता ही क्योंकि जब टीवी पर तेजी से चलने वाले सीन दिखाए जाते हैं तो रिफ्रेश रेट कम होने के कारण वो धुंधले दिखाई देते हैं.

आमतौर पर टीवी में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट जरूर होना चाहिए. इसकी हाई रेंज 144 हर्ट्ज तक जाती है. अगर आप टीवी ले रहे हैं तो उसका रिफ्रेश रेट कम से कम 60 हर्ट्ज जरूर होना चाहिए.

5) पोर्ट (Ports in Smart TV)

एक स्मार्ट टीवी में पोर्ट होने बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसमें कम से कम दो USB Port जरूर होने चाहिए और इसके साथ ही HDMI, Ethernet पोर्ट भी होने चाहिए.

HDMI और USB Port आपको कई सुविधा देते हैं. HDMI की मदद से आप बिना रुकावट गेमिंग कर सकते हैं, अपने पीसी से उसे जोड़ सकते हैं. ऐसा करने पर आप रियलटाइम में औडियो और वीडियो दोनों का ही अनुभव अपने टीवी पर कर पाएंगे.

एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके टीवी में ब्लूटूथ और वाईफ़ाई कनेक्टिविटी जरूर होनी चाहिए क्योंकि इनकी मदद से आप टीवी को इंटरनेट और स्मार्टफोन से जोड़ पाएंगे.

टीवी खरीदते समय यदि आप इन सभी चीजों को ध्यान रखते हैं तो आप एक अच्छा टीवी खरीदकर ला सकते हैं. अगर आप स्मार्ट टीवी लेने जा रहे हैं तो स्मार्ट ही खरीदकर लाएं, किसी नॉर्मल LED TV को खरीदकर न लाएं.

यह भी पढ़ें :

32 Inch Smart TV : स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये हैं बेस्ट 32 इंच स्मार्ट टीवी

दिन बदलने वाली बात: मोबाइल-टीवी और सोशल मीडिया से कहीं नैगेटिव तो नहीं हो रहे आप?

Laptop TV Connection: लैपटाॅप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *