Sun. May 5th, 2024
virtual ram in hindi

आजकल कई सारी स्मार्टफोन कंपनियाँ अपने स्मार्टफोन में Virtual RAM देने का दावा करते हैं. वो कहते हैं कि आपको फोन में 4+2 GB RAM मिलेगी. जो हमें सीधा सा समझ आता है कि हमें 6 GB RAM मिलेगी. लेकिन वास्तव में आपको 6जीबी रैम नहीं मिल रही होती है. इसे समझने के लिए सबसे पहले हम ये समझते हैं कि Virtual RAM क्या होती है?

Virtual RAM क्या होती है ? (Virtual RAM in Hindi?) 

RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है. इसका उपयोग आजकल स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटाप, स्मार्ट टीवी आदि में होता है. ये एक Chip की तरह होती है. कंप्यूटर में ये थोड़े बड़े साइज की होती है और स्मार्टफोन में छोटे साइज की. इसका उपयोग किसी एप या सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए किया जाता है. वहीं इन्हें स्टोर करने के लिए Internal Storage का उपयोग किया जाता है.

कुछ समय पहले तक स्मार्टफोन में सिर्फ RAM आती थी और कंपनी ये कहती थी कि हमारे स्मार्टफोन में 2GB, 3GB, 4GB RAM है. लेकिन आजकल एक नई टर्म आ गई है जिसका नाम Virtual RAM है.

Virtual RAM भी एक तरह की रैम (Virtual RAM Explain in Hindi) ही जो Original RAM के सहायक के रूप में काम करती है लेकिन इसकी Functioning असली वाली रैम की तरह नहीं होती है. ये कोई ऐसी भी रैम नहीं है जिसमें आपका डाटा क्लाउड पर स्टोर होता है. Virtual RAM की पूरी Functioning आपके फोन के अंदर ही होगी.

Virtual RAM कैसे काम करती है? (How Virtual RAM Works?) 

आपके फोन में स्टोरेज के लिए दो चीजे होती हैं. एक होती है RAM जिसमें आप किसी सॉफ्टवेयर या एप को चलाते हैं, उसके टास्क को कंप्लीट करते हैं. दूसरी होती है ROM जिसे हम आम भाषा में इंटरनल स्टोरेज कहते हैं. इसमें आप एप और डाटा को स्टोर करते हैं.

अब मान लीजिये किसी फोन 2 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और उस फोन में 1 जीबी Virtual RAM का फीचर दिया गया है. तो ऐसे में कंपनी आपको अलग से कोई 1 जीबी की रैम आपके मोबाइल में लगा के नहीं देती है. बल्कि आपके फोन में जो इंटरनल स्टोरेज है 8 जीबी का उसी में से 1 जीबी वो RAM की तरह इस्तेमाल कर लेती है. जिसके बाद आपकी जो इंटरनल स्टोरेज है वो 7 जीबी ही रह जाती है.

Virtual RAM के क्या फायदे हैं? (Virtual RAM Benefits) 

Virtual RAM के कुछ खास फायदे हैं.

– किसी भी फोन में RAM ज्यादा होने के कारण उसकी स्पीड बढ़ जाती है. अब यदि Virtual RAM है तो कुछ हद तक उस स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाएगी.

– Virtual RAM की वजह से आप एक ही समय में कई सारे एप का इस्तेमाल बखूबी कर पाएंगे.

– Virtual RAM की वजह से मोबाइल में मल्टी टास्किंग आसान हो जाती है.

क्या Virtual RAM फायदेमंद है? (Is Virtual RAM beneficial?) 

Virtual RAM कुछ हद तक फायदेमंद है लेकिन ये बिलकुल एक रैम की तरह काम नहीं करती है. ये RAM के हेल्पर के तौर पर कार्य करती है. जैसे मान लीजिये आपके स्मार्टफोन की रैम 4 टास्क को एक साथ कर सकती है. अब आपने कोई 5वां टास्क शुरू कर दिया. ऐसे में आपका फोन आपके एक टास्क को Virtual RAM यानि आपकी इंटरनल स्टोरेज में भेज देगा. और आपकी RAM सिर्फ 4 टास्क ही करेगी. इस तरह Virtual RAM एक RAM के रूप में काम तो करेगी लेकिन ये वास्तविक रैम नहीं होगी.

Virtual RAM एक अच्छा ऑप्शन है RAM के साइज को बढ़ाने का. काफी सालों पहले से लोग इस तकनीक का उपयोग कंप्यूटर में करते आ रहे हैं. स्मार्टफोन में भी ये पहले से संभव था लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन को रूट करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें :

RAM और ROM क्या होते हैं, इनमें क्या अंतर है?

Desktop या Laptop में कैसे लें Screenshot?

पेट्रोल-डीजल कार को ई कार कैसे बनाएँ, e car conversion में कितना खर्च होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *