Fri. Apr 26th, 2024
e car conversion

पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. जिस वजह से सफर महंगा होता जा रहा है. इसका एकमात्र समाधान जो निकाला जा रहा है वो e-Vehicle के रूप में निकाला जा रहा है. लेकिन किसी भी नए e-Vehicle को खरीदना काफी महंगा होता है. इसलिए आप चाहे तो अपनी पुरानी बाइक या कार (e car conversion) को ई व्हीकल में बदल सकते हैं.

आजकल भारत में कई ऐसी कंपनियाँ और स्टार्टअप काम कर रहे हैं जो काफी कम खर्च पर आपके पुराने वाहन को ई व्हीकल में बदल सकते हैं. (e car conversion) आपके पास पुरानी बाइक है या फिर कार है. आप उसे ई बाइक और ई कार में बदलवा सकते हैं. ऐसा करने से आपका ईधन पर खर्च काफी कम हो जाता है.

ई कार बनवाने में कितना खर्च आता है? (e Car Conversion Cost)

आपको चाहे ई कार बनवानी हो या फिर ई बाइक बनवानी हो. इसका खर्च काफी अलग-अलग हिसाब से आता है. इसका खर्च कुछ खास फैक्टर पर निर्भर करता है. जैसे बैटरी, मोटर और रेंज.

ये तीनों चीजे ही e-Vehicle Conversion के Price को तय करती है. क्योंकि आपको कितनी रेंज चाहिए. उसी हिसाब से उसमें बैटरी और मोटर को फिट किया जाएगा. अगर आपको ज्यादा स्पीड में ज्यादा दूरी तक चलने वाली गाड़ी बनवाना है तो उसका खर्च ज्यादा आएगा. वहीं कम दूरी के लिए बैटरी और मोटर में कम खर्च होगा.

फिर भी अनुमान के तौर पर एक ई कार की बात करें तो उसमें 70 किमी तक की रेंज वाली ई कार बनवाने के लिए आपको तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आपका खर्च इससे भी ज्यादा बढ़ सकता है. यदि आप इससे ज्यादा रेंज तक चलने वाली ई कार बनवाना चाहते हैं.

अगर बाइक की बात करें तो बाइक का कनवर्ज़न 30 हजार की कीमत तक हो सकता है. इसमें भी आपकी रेंज के हिसाब से कीमत बढ़ सकती है.

पेट्रोल-डीजल कार को कैसे ई कार बनाया जाता है? (How to convert a petrol-diesel car into an e-car?)

आप सोच रहे होंगे कि कोई भी व्यक्ति पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार को एक ई कार कैसे बना सकता है. भारत में कई सारी कंपनियाँ हैं जो e-Car Conversion का काम कर रही हैं. इनसे आप ऑनलाइन भी संपर्क करके अपनी Car का Conversion करवा सकते हैं.

जब ये कंपनियाँ आपकी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार को कन्वर्ट करती हैं तो आपकी कार के सभी मैकेनिकल पार्ट्स को बदल दिया जाता है. या यूं कहें कि इन्हें हटा दिया जाता है. कार से कार के इंजन, फ्युल टैंक, केबल और दूसरे पार्ट्स को हटा दिया जाता है. इनकी जगह पर इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी को लगाया जाता है. जहां आपका फ्युल टैंक कैप होती है वहाँ चार्जिंग सॉकेट को लगा दिया जाता है.

कार के इंजन की जगह पर बैटरी और कंट्रोलर को फिट किया जाता है. वहीं नीचे पहिये की तरफ मोटर को फिट किया जाता है जो गाड़ी को स्पीड देने का काम करती है. गाड़ी में मौजूद लाइट, एसी आदि सभी कनैक्शन को फिर से किया जाता है. इस तरह आपकी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन को ई वाहन में बदल दिया जाता है.

e Car Conversion Companies in India

भारत में कई सारी e-Car Conversion Company हैं जो काफी अच्छा काम कर रही हैं. इनसे आप ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर जाकर बातचीत कर सकते हैं और अपने वाहन को Convert करवा सकते हैं. इसके अलावा आप आपके शहर में मौजूद किसी गैरेज या मैकेनिक शॉप पर अच्छे मैकेनिक द्वारा अपनी कार या बाइक को ई कार या ई बाइक में बदलवा सकते हैं. भारत में मौजूद कुछ e car conversion companies के नाम हैं.

E-Trio
AltiGreen
Loop Moto
Electric Vehicle India
NorthWay Motor Sport
Rexnamo
Folks Motors
Bosch
Gogoa1

अपने वाहन को ई वाहन में बदलना आपके लिए एक फायदे का सौदा है. क्योंकि इससे नया वाहन आपको नहीं खरीदना पड़ता और दूसरा आपका ईधन का खर्च बहुत कम हो जाता है. एक कार में जहा 70 किमी सफर करने के लिए आपको 350-400 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं ई कार में आप 100 रुपये या उससे भी कम खर्च में 70 किमी का सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Best 7 Seater Cars: 5 लाख से भी कम कीमत में खरीदें 7 सीटर कार

Petrol vs Diesel Car : पेट्रोल या डीजल कौन सी कार खरीदें?

Second hand car purchase : पुरानी कार कैसे खरीदें, जरूरी टिप्स ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *