Mon. Apr 29th, 2024

आजकल WhatsApp हमारी जिंदगी का सबसे अहम् हिस्सा बनते जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक हम व्हाट्सएप के जरिए हजारों मैसेज सेंड और रिसीव कर रहे हैं। सोशल वर्किंग के साथ-साथ आजकल व्हाट्सएप के जरिए बिजनेस की बड़ी-बड़ी डील हो रही है। 

इधर व्हाट्सएप समय-समय पर खुद को अपडेट करते हुए नए-नए ऑप्शन (Whats App new options) का समावेश अपने साथ करते हुए यूजर्स को और अधिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

इसी क्रम में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही यूजर्स को एचडी क्वालिटी में फोटोज (WhatsApp Photos in HD quality ) भेजने का आप्शन दें रहा है। इसके बाद यूजर एचडी (2000×3000 पिक्सल) या स्टैंडर्ड (1365×2048 पिक्सल) क्वालिटी में फोटोज भेज सकेंगे।

HD में फोटो भेजने या लोड होने में इंटरनेट स्पीड का अहम रोल होगा। हालांकि यह स्टोरेज भी ज्यादा लेंगी। लेकिन लंबे समय से यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए अब WhatsApp ने यह आप्शन शुरु करने जा रहा है।

WhatsApp का नया अपडेट की जानकारी देते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी फेसबुक में लिखा था-

WhatsApp पर फोटो शेयर करने के लिए एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है और इस अपडेट वर्जन के साथ अब आप HD में फोटो भेज सकते हैं।

How do I enable HD images on WhatsApp?

दरअसल, इसी फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि HD या स्टैंडर्ड क्वालिटी में फोटो कैसे भेजें जाएंगे। इसके लिए जब आप फोटो अपलोड करते हैं तो साइड में पेन और क्रॉप टूल आएगा और उसी के बराबर में HD विकल्प होगा। उस पर क्लिक करके आप HD में फोटो भेज सकेंगे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अगर आपको कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो मिलती है तो आप यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको किस फोटो को किस वर्जन में रखना है। यह स्वतंत्रता आपको नए वर्जन में मिलेगी।

WhatsApp का एचडी फोटो अपडेट अगले कुछ हफ्तों में अधिकांश यूजर को उपलब्ध होगा। बता दें कि व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटोज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं। (WhatsApp Par Full HD Photo Kaise Bheje) जरूर और समय के हिसाब से लगातार अपडेट रहने वाले WhatsApp ने हाल ही में कई डिवाइसों के लिए सपोर्ट जारी किया था।

इससे पहले WhatsApp ने मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी शुरू की थी जिसमें एचडी फोटो अपडेट मिलने की सुविधा बढ़ाई गई थी। इस महीने की शुरुआत में, WhatsApp ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर का आप्शन भी अपने यूजर्स को दिया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *