Tue. May 7th, 2024

Amazon से पैसा कमाने के 5 तरीके, घर बैठे भी कर सकते हैं काम

amazon se paisa kaise kamaye

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी shopping website है. भारत में भी इस पर काफी ज्यादा लोग ख़रीदारी करते हैं. लेकिन आप Amazon से सिर्फ ख़रीदारी नहीं कर सकते बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं. Amazon से पैसा कमाने के 5 तरीके हैं. इनमें से कुछ तरीकों में आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं तो कुछ में आपको amazon के लिए जॉब करना पड़ेगी.

Amazon पर अपने Product Sell करें

Amazon की वेबसाइट पर आपको ढेर सारे प्रॉडक्ट दिखाई देते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि ये प्रॉडक्ट आते कहाँ से हैं? ये प्रॉडक्ट भी आप और हम जैसे लोग इन साइट पर अपलोड करके बेचते हैं.

यदि आप किसी प्रॉडक्ट को बनाते हैं और उसे बेचना चाहते हैं तो आप Amazon पर उसे आसानी से सेल (Amazon Seller Service) कर सकते हैं. अपने प्रॉडक्ट को यहाँ डिस्प्ले करने और सेल करने के लिए आपको Amazon Seller Website (https://sell.amazon.in/) पर अपना अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट सेटअप (Business with amazon) करने के बाद आपको एक डैशबोर्ड मिल जाता है. वहाँ से आप अपने प्रॉडक्ट को बेचकर उस पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

अमेज़न पर बिजनेस कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें? 

Amazon Flex

अमेज़न पर पैसा कमाने का ये दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है. इसमें आप अमेज़न के लिए डिलिवरी (Amazon delivery boy job) का काम कर सकते हैं. अमेज़न भारत के सभी शहरों में प्रॉडक्ट डिलिवरी का काम करता है. 

इसलिए आप अमेज़न के साथ जुड़कर डिलिवरी का काम करके करीब 120 से 150 रुपये प्रति घंटे की कमाई कर सकते हैं. अमेज़न के साथ डिलिवरी का काम करने के लिए आप इनकी वेबसाइट https://flex.amazon.in/ पर विजिट करें.

अमेज़न फ़्लेक्स की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

Amazon Affiliate Program 

कुछ सालों पहले तक अमेज़न से कमाई करने का ये काफी पॉपुलर तरीका हुआ करता था. हालांकि ये आज भी पॉपुलर है. जिन लोगों के पास खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है. वो लोग इस तरीके का उपयोग पैसा कमाने (Amazon Affiliate Program in Hindi) के लिए कर सकते हैं.

इसमें आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Amazon के विज्ञापन लगाने होते हैं. इन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर Amazon के विज्ञापन देखेगा और उसे खरीदने के लिए उस विज्ञापन पर क्लिक करके अमेज़न की साइट पर जाकर उसे खरीदेगा. तो उस पर प्रॉडक्ट की खरीदी पर आपको कमीशन मिलेगा. 

Amazon Affiliate Program से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

Amazon Pay Cashback

आजकल मार्केट में काफी सारे डिजिटल पेमेंट एप चल रहे हैं. लोग इनका तेजी से इस्तेमाल भी कर रहे हैं. Amazon ने भी अपना Digital Payment App ‘Amazon Pay’ शुरू किया है.

आप इस एप के जरिये भी कमाई कर सकते हैं. आप इसके जरिये पेमेंट कीजिये, आपको उस पर कैशबैक और कई सारे ऑफर मिलते हैं. पैसा तो आप उतना ही खर्च करेंगे जितना आपको करना है लेकिन उस पर यदि आपको थोड़ा भी फायदा होता है तो उसमें बुराई क्या है.

Amazon Pay Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

Amazon KDP

कई लोगों को किताबें लिखने का शौक होता है और वो चाहते हैं कि उनकी लिखी बुक पब्लिश हो. लेकिन कई बार बजट की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप Amazon KDP का उपयोग करके अपनी किताब को पब्लिश कर सकते हैं और उसपर पैसा भी कमा सकते हैं.

Amazon KDP एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी किताब को फ्री में पब्लिश करके उस पर पैसा कमा सकते हैं. Amazon KDP का पूरा नाम Kindle Direct Publishing है. इसमें आप अपनी किताब को E Book के रूप में पब्लिश करके उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

Amazon KDP की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

Amazon से कमाई करने के ये 5 तरीके थे. हालांकि तरीके और भी हो सकते हैं. जैसे आप खुद अमेज़न में नौकरी कर सकते हैं. लेकिन इन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपको Amazon में नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे काम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Admob Account Create कैसे करें, Admob से पैसा कैसे कमाएं?

प्ले स्टोर पर एप कैसे अपलोड करते हैं, एप से कैसे कमाएं?

ऑनलाइन रमी कैसे खेलें, रमी के नियम, रमी से पैसे कैसे कमाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *