Fri. Apr 26th, 2024

Amazon Flex : अमेज़न फ़्लेक्स क्या है, एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

भारत में कई सारे शॉपिंग पोर्टल (Shopping portal in india) हैं. ये शॉपिंग पोर्टल अलग-अलग तरीके से आपको कमाने के अवसर देते हैं. अमेज़न भारत का तेजी से बढ़ता हुआ ई कॉमर्स पोर्टल (E commerce portal) है और इसने लोगों को रोजगार देने के लिए अमेज़न फ़्लेक्स (Amazon Flex) नाम का प्रोग्राम लॉंच किया है. इसमें आप अपने हिसाब से टाइम सिलेक्ट करके कुछ घंटों में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. अमेज़न के साथ काम करने से पहले आपको जान लेना चाहिए की अमेज़न फ़्लेक्स क्या है? (What is Amazon Flex?) अमेज़न फ़्लेक्स के लिए कैसे अप्लाई करें? (Amazon Flex apply) अमेज़न फ़्लेक्स पर आप कितना कमा सकते हैं? (Amazon Flex income)

अमेज़न फ़्लेक्स क्या है? (What is Amazon Flex?)

अमेज़न फ़्लेक्स अमेज़न का एक प्रोग्राम (Amazon Flex Program) है जिसके तहत आपको पार्ट टाइम प्रॉडक्ट डिलिवरी (Part time job in amazon) करना होती है. इसमें ये जरूरी नहीं की आपको किसी तय समय पर ही डिलिवरी करने जाना है. इसमें टाइम आपको सिलेक्ट करना है. जिस जगह आप रहते हैं वहीं पर आप डिलिवरी (Delivery boy job in amazon)  कर सकते हैं. इसके बदले में अमेज़न आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसे देता है.

अमेज़न फ़्लेक्स पर अप्लाई कैसे करें? (Apply on amazon flex) 

अमेज़न फ़्लेक्स (Amazon Flex) के साथ काम करने के लिए आपको अमेज़न फ़्लेक्स पर अकाउंट (Amazon flex login)  बनाना होगा. इसके लिए आपको अमेज़न फ़्लेक्स की आधिकारिक वेबसाइट (https://flex.amazon.in) पर जाना होगा. यहाँ आपके सामने एक फॉर्म (Amazon flex form) आएगा. जिसमें आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी है.

डिटेल्स में अपना नाम लिखें, अपने शहर का नाम, पिनकोड, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी लिखनी है. इसके बाद आपको अपने वाहन की जानकारी देनी है जिससे आप प्रॉडक्ट डिलीवर करने वाले हैं. यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर इनमें से जो आपके पास है उसे सिलेक्ट करें.

सारी जानकारी फिल करने के बाद Get The App पर क्लिक करें. आपके मोबाइल में Amazon Flex App डाउनलोड हो जाएगा. इसके बाद उसे इन्स्टाल करें.

अमेज़न फ़्लेक्स एप रजिस्ट्रेशन (Amazon flex app download and registration) 

अमेज़न फ़्लेक्स एप के इन्स्टाल करने के बाद आपको उसका रजिस्ट्रेशन करना होता है.

– इसमें सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होता है. अगर पहले से अकाउंट है तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. अन्यथा नया अकाउंट क्रिएट करें.
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप कहां डिलिवरी करना चाहते हैं.
– इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अमेज़न फ़्लेक्स के साथ काम करने के लिए कुछ जरूरी बाते बताई जाएगी. जैसे आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, आपके पास टू व्हीलर होना चाहिए, आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए, आपके पास बैंक अकाउंट और पैन नंबर होना चाहिए. इन्हें पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल्स फिल करनी है.
– इन्हें फिल करने के बाद दूसरे पेज पर आपको जीएसटी से संबन्धित डिटेल्स फिल करनी है. इन सभी चीजों को सबमिट करने के बाद आप अमजेन फ़्लेक्स के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं.

अमेज़न फ़्लेक्स के लाभ (Amazon flex benefit and salary)

– अमेज़न फ़्लेक्स में काम करने पर आप 120 से 140 रुपये प्रति घंटा कमा सकते हैं.
– इसमें काम की अवधि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
– डिलिवरी के दौरान कोई दुर्घटना होने पर दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा.
– आप अपने फ्री टाइम में आसानी से इसमें काम कर सकते हैं.
– आपका पेमेंट हर बुधवार को आपके अकाउंट में आ जाता है.

अमेज़न फ़्लेक्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन प्रोग्राम है जो एक्सट्रा इनकम चाहते हैं. आप चाहे तो इसे अपने काम के साथ बचे हुए समय में कर सकते हैं या फिर जो स्टूडेंट हैं वो अपनी पढ़ाई के बाद अमेज़न फ़्लेक्स के काम को कर सकते हैं. इससे आप हर महीने 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Amazon KDP क्या है, अपनी किताब फ्री कैसे पब्लिश करें?

Amazon Pay Later: अमेज़न पे लेटर क्या है, अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अमेज़न के साथ बिजनेस कैसे करें, अमेज़न पर प्रोडक्ट कैसे सेल करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *