Fri. Apr 26th, 2024
sbi online fd

अपनी सेविंग पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए लोग पैसे को कई जगह पर इन्वेस्ट करते हैं. उन्हीं में से एक ऑप्शन एफ़डी  है. जिसे हम फ़िक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कहते हैं. एफ़डी कराने के लिए आमतौर पर बैंक जाना पड़ता है, कुछ कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है. लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन एफ़डी (Online SBI FD) भी खुलवा सकते हैं.

कई सारी बैंक आजकल Online FD Open का ऑप्शन दे रही हैं. इन्हीं में से एसबीआई ऑनलाइन एफ़डी के बारे में आप यहाँ जानने वाले हैं. एसबीआई ऑनलाइन एफ़डी खोलना बेहद आसान है और इसमें समय भी कम खर्च होता है.

एफ़डी क्या होती है? (Fixed Deposit in hindi) 

एफ़डी का पूरा नाम फ़िक्स्ड डिपॉजिट (Explain FD in hindi) होता है. इसे सावधि जमा भी कहते हैं. इसमें आपको एक ही बार में पैसा देना होता है. वो कुछ सालों के लिए बैंक के पास जमा रहता है, आप उसे निकाल नहीं सकते. जब वो समय पूरा हो जाता है तो आपको वो पैसा मिल जाता है. उसके साथ ही उस पर सालाना दर के हिसाब से ब्याज भी मिल जाता है.

उदाहरण के तौर पर हम मान लेते हैं कि एक रोहन नाम का लड़का है. जिसके पास 10 हजार रुपये हैं. उसने बैंक में 5 सालों के लिए 10 हजार रुपये की एफ़डी कारवाई जिस पर उसे हर साल 6 प्रतिशत की दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा.

इस तरह 5 साल पूरे होने पर उसे कुल 30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 10,000 का 30% होता है 3000. इस तरह रोहन को पाँच साल के बाद 10 हजार के बदले 13 हजार रुपये बैंक द्वारा दिये जाएंगे.

एफ़डी कैसे करवाएँ? (How to make a fixed deposit in a bank?) 

एफ़डी करवाने के सामान्य तौर पर दो तरीके हैं.

पहला तरीका वही ट्रेडीशनल वाला है. जिसमें आप बैंक में जानते हैं, अपने दस्तावेज़ की कॉपी जमा करते हैं, पैसे जमा करते हैं और शुरू हो गया आपका फ़िक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट.

दूसरा तरीका नया है. इसमें आप अपने मोबाइल के जरिये, बिना बैंक जाये घर पर एफ़डी करवा सकते हैं. 

एसबीआई ऑनलाइन एफ़डी कैसे करवाएँ? (SBI Online FD Process) 

एसबीआई में पहले से आपका सेविंग अकाउंट या फिर करंट अकाउंट है तो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये एफ़डी करवा सकते हैं. इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है. इसे जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– सबसे पहले आपको SBI Net Banking की वेबसाइट (https://www.onlinesbi.com/) पर जाना होगा. 

– यहाँ पर आपने यदि पहले से SBI net banking registration किया है तो उसे लॉगिन करें. 

– यदि अभी तक आपने एसबीआई नेट बैंकिंग पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप उसी पेज से कर सकते हैं. इसका प्रोसेस जानने के लिए क्लिक करें. 

– रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद अपना लॉगिन करें.

– लॉगिन करने के बाद एक और पेज खुलेगा. इसमें Continue to login पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर नेट बैंकिंग का यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड फिल करें.

– अब आप नेट बैंकिंग के पेज पर पहुँच जाएंगे.

– इस पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इसी में Fixed Deposit का ऑप्शन मिलेगा.

Online FD कैसे करें? (How to do online fd?) 

ऊपर बताए गए स्टेप्स के जरिये आप एफ़डी तक तो पहुँच गए. अब बारी आती है Online FD Form भरने की. इसका प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है.

– Fixed Deposit पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको Fixed Deposit (eTDR/eSTDR) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको एफ़डी के प्रकार को सिलेक्ट करना है.  इसमें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. नॉर्मल एफ़डी करने के लिए आप Fixed Deposit (eTDR/eSTDR) को चुन सकते हैं.

– अगले पेज पर आपको एफ़डी की राशि, एफ़डी का प्रकार और एफ़डी का समय चुनना होता है. सारी जानकारी फिल करके Submit करें.

– अगले पेज पर आपको अपनी एफ़डी की सारी जानकारी मिल जाएगी. जैसे एफ़डी कब मेच्योर होगी, एफ़डी से कितना पैसा, कितना प्रतिशत पर मिलेगा. 

– इसमें नीचे Confirm पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको ये बता दिया जाएगा कि आपकी एफ़डी सफलता पूर्वक हो चुकी है.

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल सिर्फ कुछ ही मिनट में एफ़डी कर सकते हैं. जिस तरह हमने एसबीआई की ऑनलाइन एफ़डी करना सीखी है. इसी तरह ही आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से किसी और बैंक में भी ऑनलाइन एफ़डी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

SBI Online account : घर बैठे खुलवाएं एसबीआई में सेविंग अकाउंट

SBI Balance Check : घर बैठे एसबीआई बैलेंंस कैसे चेक करें?

SBI net banking online: एसबीआई इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *