Fri. Mar 29th, 2024

साउथ का सुपरस्टार है ‘अनाड़ी’ का ‘रामा’, 70+ फिल्मों में कर चुके हैं काम

आपको बॉलीवुड की फिल्म ‘अनाड़ी’ तो याद ही होगी जिसमें करिश्मा कपूर थीं. इस फिल्म में लीड रोल में जो एक्टर थे उन्हें बॉलीवुड की फिल्में देखने वाले काफी कम लोग जानते हैं क्योंकि उन्होने बॉलीवुड की काफी कम फिल्मों में काम किया है लेकिन वही एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार हैं और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इनका नाम दुग्गुबती वेंकटेश (Duggubati Venkatesh) है. अपनी कॉमिक एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले वेंकटेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है.

एक्टर वेंकटेश जीवनी | Actor Venkatesh Biography in Hindi

वेंकटेश (Actor Venkatesh) तेलेगु सिनेमा में काम करते हैं और उन्हें करीब 29 साल हो चुके हैं तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए. वेंकटेश का जन्म (Actor Venkatesh Birth Date) 13 दिसंबर 1960 को Karamchedu, Aandhra Pradesh में हुआ था. साल 2021 तक इनकी उम्र 60 साल (Actor Venkatesh Age) हो चुकी है. वेंकटेश के पिता D. Ramanaidu (Actor Venkatesh Father) हैं जो एक फिल्म प्रोड्यूसर और सांसद रह चुके हैं. इनकी माँ का नाम Rajeshwari (Actor Venkatesh Mother) है. इनके बड़े भाई D Suresh Babu हैं जो Suresh Production चलाते हैं और इनकी छोटी बहन लक्ष्मी है जिनकी शादी नागार्जुन से हुई थी.

वेंकटेश ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के Don Bosco School से की थी. इसके बाद वेंकटेश ने Loyola College, Chennai से बी कॉम किया था. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद ये एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे जहां. Middlebury Institute of International Studies से एमबीए किया. वहाँ से वापस आने के बाद ये फिल्म प्रॉडक्शन में जाना चाहते थे लेकिन एक्टर बन गए.

वेंकटेश का एक्टिंग करियर | Duggubati Venkatesh Acting Career

दुग्गुबती वेंकटेश का परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से आता है इसलिए उन्हें फिल्म में आसानी से चांस मिल गया लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर अपना नाम उन्होने खुद बनाया है. वेंकटेश को सबसे पहले फिल्म में काम करने का मौका उनके बचपन में फिल्म Prema Nagar में मिला जो साल 1971 में बनी थी. एक लीड एक्टर के तौर पर उन्हें पहली फिल्म साल 1986 में मिली जो Kaliyuga Pandavulu थी. इस फिल्म ने Nandi Special Jury Award जीता था. इस फिल्म के बाद से अब तक वेंकटेश 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

एक्टर वेंकटेश की फिल्में | Actor Duggubati Venkatesh All Movies

1986 : Kaliyuga Pandavulu, Brahma Rudrulu
1987 : Ajeyudu, Bharatamlo Arjunudu, Trimurtulu, Vijetha Vikram, Srinivasa Kalyanam,
1988 : Raktha Tilakam, Brahma Puthrudu, Swarna Kamalam, Varasudochhadu
1989 : Prema, Ontari Portam, Dhruva Nakshatram, Two Town Rowdy,
1990 : Aggiramudu, Bobbili Raja, Shatruvu
1991 : Coolie No.1, Surya IPS, Kashana Kshanam,
1992 : Chanti, Chinarayudu, Sundarakanda
1993 : Anari, Kondapalli Raja, Abbaigaru
1994 : Super Police, Muddula Priyudu
1995 : Pokiri Raja, Taqdeerwala
1996 : Dharma Chakram, Sahasa Veerudu Sagara Kanya, Intlo Illalu Vantintlo Priyuralu, Saradha Bullodu, Pavithra Bandham, Chinnabbayi,
1997 : Preminchukundam Raa, Pellichesukundam
1998 : Preminchukundam Raa, Pellichesukundam
1998 : Suryavamsam, Ganesh, Premante Idera
1999 : Raja, Seenu,
2000 : Kalisundam Raa, Jayam Manade Raa
2001 : Devi Putrudu, Prematho Raa, Nuvvu Naaku Nachav
2002 : Vasu, Gemini,
2003 : Vasantham
2004 : Malliswari, Gharshana
2005 : Sankranthi, Subash Chandra Bose
2006 : Lakshmi
2007 : Adavari Matalaku Ardhalu Verule, Tulasi
2008 : Chintakayala Ravi
2009 : Eenaadu
2010 : Namo Venkatesa, Nagavalli
2012 : Bodyguard
2013 : Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu, Shadow, Masala
2014 : Drushyam
2015 : Gopala Gopala
2016 : Babu Bangaram
2017 : Guru
2019 : F2, Venky Mama
2021 : Naarappa, F3, Drushyam 2

एक्टर वेंकटेश की पत्नी कौन है? | Actor Venkatesh Duggubati wife

एक्टर वेंकटेश की शादी साल 1985 में Neeraja से हुई थी. इनके चार बच्चे हैं जिसमें तीन बेटियाँ और एक बेटा है.

एक्टर वेंकटेश की उम्र 60 साल हो गई है और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो चुके हैं जिसमें वे 70 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. वेंकटेश अभी तक 17 अवार्ड जीत चुके हैं जिनमें Nandi Awards, Filmfare Awards South, Santosham Awards, TSR-TV9 National Film Awards, शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

Actor Ravi Teja : 11 साल संघर्ष के बाद मिला पहला लीड रोल, पहली ही फिल्म में बने सुपरस्टार

Thala Ajith Kumar : कभी मैकेनिक का काम करते थे, आज साउथ के सुपरस्टार हैं

पवन कल्याण जीवनी : फिल्मों में देते हैं बेहतरीन फाइट सीन, रियल लाइफ में हैं पॉलिटिकल हीरो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *