Sun. Apr 28th, 2024

AIBE Exam Detail: वकील बनकर करनी है प्रेक्टिस तो देना होगी ये एक्जाम, जानिए एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

aibe exam detail in hindi

कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र जो भारत के कोर्ट में वकालत की प्रेक्टिस करना चाहते हैं उन्हें AIBE Exam देना पड़ती है. इसके बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है जिससे आप कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं. अगर आप फिलहाल में LLB कर रहे हैं और आगे भी इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको AIBE Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए.

AIBE Exam क्या है? (What is AIBE Exam)

AIBE का पूरा नाम All India Bar Examination है. ये एक खास परीक्षा है जिसे देकर आप वकालत की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से Practice Certificate दिया जाता है. इसके साथ ही एक वैध प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इसमें अधिवक्ता पंजीकरण संख्या भी होती है जो किसी वकील की पहचान होती है.

AIBE कौन दे सकता है? (AIBE Eligibility)

AIBE में आवेदन करने के लिए आपके पास दो प्रमुख योग्यताएँ होनी चाहिए.

– आपने एलएलबी के पढ़ाई पूरी की हो. मतलब LLB ग्रेजुएशन किया हो.

– एलएलबी पास करने के बाद आप स्टेट बार काउंसिल में एक पंजीकृत वकील हो.

– अधिवक्ता पंजीकरण करवाने के दो साल के भीतर इस एक्जाम को देना चाहिए. 

एआईबीई एक्जाम पैटर्न (AIBE Exam Pattern)

इस एक्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके एक्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. 

ये एक ऑफलाइन परीक्षा है जो हिन्दी, इंग्लिश के अलावा 9 अन्य भाषाओं में होती है. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है. इन्हें हल करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिया जाता है. इस तरह ये 100 अंकों का पेपर होता है. 

एआईबीई सिलेबस (AIBE Exam Syllabus) 

AIBE की तैयारी करने के लिए आपको इसका सिलेबस अच्छे से पढ़ना है तथा इसी के आधार पर अपनी तैयारी करनी है.

– Constitutional law,

– Indian Penal Code,

– Criminal Procedure Code,

– Code Of Civil Procedure,

– Evidence Act,

– Alternative Dispute Redressal Including Arbitration Act,

– Family law,

– Professional Ethics & Cases Of Professional Misconduct under Bar council of India Rules,

– Public Interest Litigation,

– Administrative law,

– Company law,

– Cyber law,

– Labor & Industrial law,

– Law Of Tort, including Motor Vehicle Act and Consumer Protection law,

– Law related to Taxation,

– Law Of Contract, Specific Relief, Property Laws, Negotiable Instrument Act,

– Land Acquisition Act,

– Intellectual Property Act.

– Environment Law

AIBE की तैयारी कैसे करें? (how to crack AIBE Exam?) 

एआईबीई की तैयारी करें के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

– आप 3 से 6 महीने पहले इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. 

– सबसे पहले सिलेबस को पढ़ें और अच्छी तरह समझें. 

– इसके बाद पुराने प्रश्नपत्रों का अध्ययन करें और ये जाँचने की कोशिश करें कि किस  तरह के प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जा रहे हैं. 

– छात्र सिलेबस के अनुसार अपना टाइमटेबल तैयार करें और इसी के तहत पढ़ाई शुरू करें.

– सिलेबस में जब आपका एक टॉपिक पूरा हो जाए तो उसका रिविज़न करते चले.

– उस विषय से संबन्धित प्रश्न के जवाब देकर प्रैक्टिस करें.

– एक बार आपका सिलेबस पूरा हो जाए तो पुराने सभी प्रश्नपत्रों को हल करें और प्रैक्टिस करें.

– मार्केट में कई तरह की AIBE Practice Set Book मिलती है. आप इन्हें खरीदकर हल कर सकते हैं. 

वकालत में यदि आपको करियर बनाना है तो आपको ये एक्जाम जरूर देनी चाहिए. इसके जरिये आप भारत में वकालत कर सकते हैं, केस लड़ सकते हैं. इस एक्जाम को देने से आप वास्तव में एक वकील कहलाएंगे. 

यह भी पढ़ें :

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

12वी के बाद वकील कैसे बने, CLAT के लिए योग्यता क्या है?

L.L.B. Course: 12वी और ग्रेजुएशन के बाद लॉ कोर्स कर बनें दिग्गज वकील

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *