Fri. Mar 29th, 2024

CPCT Exam की तैयारी कैसे करें, CPCT Exam Pattern और सिलेबस की जानकारी?

कई सारी सरकारी नौकरियों के लिए टायपिंग की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपके पास एक सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जो ये प्रूफ करता हो कि आपको कंप्यूटर की नॉलेज हैं और आप कंप्यूटर पर टायपिंग करना जानते हैं. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आप डाटा एंट्री और ऐसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए MP CPCT Exam दे सकते हैं. इसमें आपको सर्टिफिकेट मिलेगा जो इन नौकरियों में आपके काम आएगा. 

सीपीसीटी क्या है? (What is CPCT)

सीपीसीटी मध्य प्रदेश के MAP_IT द्वारा आयोजित एक परीक्षा है. इसका पूरा नाम Computer Proficiency Certificate Test है. अगर आप इसे पास कर देते हैं तो आप प्रदेश में निकालने वाली सरकारी नौकरियों जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3, स्टेनो, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट आदि पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन सभी में योग्यता के रूप में CPCT Scorecard की मांग की जाती हैं. 

सीपीसीटी के लिए योग्यता (Who is Eligible for CPCT?)

सीपीसीटी देने के लिए दो मुख्य योग्यताओं की मांग की जाती है.

– इसके लिए आप कम से कम 12वी पास हो.

– आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो.

– आपको कंप्यूटर का ज्ञान हो एवं आप हिन्दी तथा इंग्लिश में टायपिंग करना जानते हो. 

सीपीसीटी एक्जाम पैटर्न (CPCT Exam Pattern) 

सीपीसीटी परीक्षा दो खंडों में विभाजित होती है. ये पूरी ऑनलाइन एक्जाम होती है और इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाता है. इसके पहले सेक्शन में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. जिन्हें हल करने के लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है. इसके बाद 15-15 मिनट के दो टायपिंग टेस्ट होते हैं जो हिन्दी और अँग्रेजी टायपिंग के लिए होते हैं. 

सीपीसीटी सिलेबस (CPCT Syllabus) 

CPCT का जो पहला सेक्शन होता है उसमें कंप्यूटर से संबन्धित 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. इनका सिलेबस आप नीचे देख सकते हैं.

CPCT Syllabus Download करने के लिए यहां क्लिक करें. 

सीपीसीटी में टायपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए? (CPCT Qualifying Typing Speed) 

CPCT एक्जाम यदि आप दे रहे हैं तो आपको पहले सेक्शन में 75 में से कम से कम 38 मार्क्स लाना जरूरी है. इसके अलावा आपकी इंग्लिश टायपिंग स्पीड कम से कम 30 NWPM तथा हिन्दी टायपिंग स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए. 

ऊपर बताई गई स्पीड क्वालिफ़ाई स्पीड है. मतलब इतनी स्पीड लाकर आप इस टेस्ट में सिर्फ पास हो सकते हैं. लेकिन यदि आपको CPCT Score अच्छा करना है तो आपको ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे और अच्छी टायपिंग करनी होगी. नीचे एक टेबल में आप देख सकते हैं कि कितनी टायपिंग स्पीड पर आप कितना स्कोर कर सकते हैं. 

CPCT के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to apply for CPCT?)

CPCT के लिए आप ऑनलाइन किसी साइबर कैफे पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें जरूरी दस्तावेज़ में आपकी 12वी की मार्कशीट, आपका पहचान पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होता है. CPCT Exam Fees 660 रुपये है.

CPCT Score Card कितने सालों के लिए वैध है? (CPCT Scorecard Validity) 

CPCT Score Card पहले दो सालों के लिए वैध हुआ करता था. मतलब एक बार सीपीसीटी देकर आप दो सालों तक किन्हीं सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन वर्तमान में इसे सात वर्षों के लिए वैध कर दिया गया है. अगर आपका CPCT Score कम रहता है तो आप दूसरी बार भी एक्जाम दे सकते हैं. ऐसे में आपका ज्यादा स्कोर किया हुआ CPCT ही मान्य रहेगा. 

CPCT की तैयारी कैसे करें? (How to crack CPCT Exam?) 

CPCT की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.

– CPCT की तैयारी के लिए कम से कम 6 महीने के समय की जरूरत है.

– तैयारी की शुरुआत में सिलेबस को देखें और एक टाइमटेबल बनाएँ. इससे ये पता लग जाएगा कि आप उस सिलेबस को कितने दिन में पढ़ पाएंगे.

– तैयारी के पहले दिन से ही हिन्दी तथा इंग्लिश टायपिंग की प्रैक्टिस करें. 

– यदि आपने अभी तक इंग्लिश टायपिंग भी नहीं सीखी है तो पहले आप इंग्लिश टायपिंग पर प्रैक्टिस करें. 

– जब आपकी इंग्लिश पर 25 स्पीड आने लगे तब आप पूरी मेहनत के साथ हिन्दी टायपिंग सीखना शुरू करें.

– दोनों की प्रैक्टिस कम से कम 6 महीने करें तब आप 30 से 40 तक की स्पीड या उससे भी ज्यादा स्पीड कर पाएंगे.

– पढ़ाई के साथ-साथ टायपिंग करते रहे. जितनी ज्यादा टायपिंग स्पीड होगी उतने ही ज्यादा मार्क्स मिलेंगे. 

CPCT मध्य प्रदेश के कई युवा दे रहे हैं. इसके लिए न तो उम्र की सीमा है और न ही ज्यादा पढ़ाई की मांग की गई है. इसे सालभर में दो बार आयोजित कराया जाता है. आप इसमें भाग लेकर अपने आप को कुछ सरकारी नौकरियों के लिए तैयार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

MP Civil Judge Vacancy 2021 : सिविल जज के लिए निकली वेकेन्सी, जानिए सिलेबस और एक्जाम पैटर्न

MP Police Constable Vacancy 2020 : एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और पुराने प्रश्न पत्र

MPPSC की तैयारी कैसे करें, MPPSC Old Paper & Syllabus कैसे Download करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *