Fri. Apr 26th, 2024

Airtel Xstream Price : एयरटेल एक्स स्ट्रीम बॉक्स और स्टिक, फीचर और कीमत

पहले मोबाइल की दुनिया में क्रांति हुई थी अब DTH की दुनिया में (new set top box technology) क्रांति मची हुई है. Jio का नया set top box (Jio set top box) आने के बाद airtel ने airtel xstream service को लॉंच किया है. ये आपके आम TV को भी खास बना देगी. मतलब आपके पुराने flat या बड़े आकार के TV को airtel xstream एक smart tv बना देगा. इसमें आप चैनल तो देख ही सकते हैं साथ ही आप ऑनलाइन कंटैंट भी देख सकते हैं. एयरटेल एक्स स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स (Airtel xstream set top box) के फीचर कई सारे हैं जिनके बारे में अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो जानना जरूरी है.

Airtel Xstream Set top box की खासियत

एयरटेल एक्स स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स (Airtel Xstream Set top box) एक 4K Hybrid set top box है. इसमें android pie 9.0 है. इसकी मदद से आप अपने पुराने नॉर्मल कलर TV को एक स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. इसमें आपको 500 से ज्यादा TV channal मिलते हैं साथ ही आपको Netflix और amazon prime video का support भी मिलता है.

Airtel Xstream Box की कीमत

एयरटेल एक्स स्ट्रीम सेट टॉप बॉक्स की कीमत (airtel xstream box price) 3,999 रुपये रखी गई है. Airtel DTH के पुराने ग्राहक 2249 रुपये में Airtel Xstream box में upgrade कर सकते हैं. Airtel Xstream Box में आपको WiFi, Bluetooth और chromecast support मिलता है जो आपकी TV को smart tv बनाता है.

एयरटेल एक्स स्ट्रीम स्टिक के फीचर

एयरटेल एक्स स्ट्रीम (Airtel Xstream stick feature) एक stick based service है जिसे आप airtel xstream set top box की मदद से उपयोग कर पाएंगे. ये stick android oreo 8.0 आधारित है. इसके जरिये आप अपने पुराने TV को एक स्मार्ट टीवी बना पाएंगे. मतलब अब आपको स्मार्ट टीवी खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि आपको बस airtel xstream खरीदने की जरूरत रहेगी.

Airtel Xstream ऑनलाइन कंटैंट

वैसे तो set top box सिर्फ आपको चैनल के प्रोग्राम दिखाने के काम आते हैं लेकिन अब यहाँ पर आप online content भी देख सकेंगे. जिस तरह आप अपने कम्प्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर देखते हैं ठीक वैसे ही. इसके साथ ग्राहकों को ZEE5, Hooq, Hoi Choi, Eros Now, HungamaPlay, ShemarooMe, Ultra और Curiosity Stream की ओर से 10,000 फिल्म और शो मिलेंगे. इन सभी के अलावा इसमें amazon prime और netflix का भी subscription आपको मिलेगा.

Airtel Xstream की सबसे खास बात ये हैं की ये आपके पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी बना देगा. अब आप अपने पुराने टीवी पर ही अपनी पसंद के ऐप को download कर पाएंगे. अपने मन मुताबिक ऑनलाइन कंटैंट देख पाएंगे. इसके साथ में आपको voice control remote भी मिलेगा जिसमें आप सिर्फ बैठे-बैठे बोलेंगे और वहाँ आपकी टीवी में वो चीज चालू हो जाएगी.

Airtel Xstream Stick की कीमत

Airtel Xstream की कीमत आपको सामान्य set top box से थोड़ी सी ज्यादा लगती है. Airtel xstream की कीमत 3999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम और गोल्ड ग्राहकों को फ्री सेवा मिलेगी, जबकि अन्य ग्राहकों को पहले 30 दिन फ्री में सेवा मिलेगी, हालांकि इसके लिए उन्हें 999 रुपये का सालाना प्लान लेना होगा।

Airtel Xstream box & stick एक अच्छी सुविधा है लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए जिनके पास पुराना टीवी है या फिर smart tv नहीं है. जिनके पास smart tv है उनके TV में ये सारी सुविधाऐं inbuilt आती है. वे चाहे तो अपने पुराने boring set top box की जगह पर airtel का नया Xstream बॉक्स चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

VPN क्या होता है, मोबाइल और कम्यूटर में VPN कैसे यूज करते हैं?

Android 10 क्या है, android के नए वर्जन के फीचर

Free jio DTH & TV : जियो गीगा फाइबर, फ्री जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच की जानकारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *