Sun. Oct 6th, 2024

जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और समय-समय पर जियो ऐसे प्लान लाती है जिससे भारत के सभी लोग हैरान रह जाते हैं. जियो अब जियो गीगा फाइबर (Jio giga fiber) तथा जियो सेट टॉप बॉक्स (free jio set top box) लेकर आई है जिसके फीचर चौकने वाले हैं. जियो गीगा फाइबर (jio giga fiber) के आने से इन्टरनेट भारत में इन्टरनेट की दुनिया बदलने वाली है.

जियो गीगा फाइबर क्या है?

(What is jio giga fiber?) जिस तरह आप घर पर इंटरनेट का उपयोग करने के लिए घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन (broadband connection) लगवाते हैं और इंटरनेट का उपयोग करते हैं उसी तरह आपको अपने घर पर जियो गीगा फाइबर का कनेक्शन (jio giga fiber connection) लेना है इसके बाद आप जियो गीगा फाइबर (jio giga fiber) का उपयोग कर सकते हैं. सच बताए तो जियो गीगा फाइबर अन्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन से कई ज्यादा बेहतर होने वाला है.

जियो गीगा फाइबर में क्या फायदा मिलेगा?

अगर कोई व्यक्ति जियो गीगा फाइबर कनेक्शन (jio giga fiber benefit) लेता है तो उसे 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी, लैंडलाइन फोन मिलेगा. इनके अलावा एचडी इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे.

जियो सेट टॉप बॉक्स

जल्द ही जियो सेट टॉप बॉक्स (jio set tob box) भी आने वाला है जो काफी खास होगा. ये सेट टॉप बॉक्स आपको सारे चैनल तो दिखाएगा (jio dth features) ही साथ ही आपको सारे गेमिंग कंट्रोल भी देगा. इसमें आपको O लैटेंसी गेमिंग का भी एक्सपीरियंस मिलेगा. वहीं जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा. ये सिर्फ एक टीवी सेट टॉप बॉक्स नहीं होगा बल्कि इसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस कर सकेंगे.

जियो गीगा फाइबर प्लान

जियो गीगा फाइबर कनेक्शन (jio giga fiber connection) लेने के लिए आपको पैसे तो चुकाने ही होंगे लेकिन ये बाकी सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से बेहतर होने वाला है इसलिए हो सकता है की इसके प्लान आपको थोड़े ज्यादा लगे या फिर कम भी लग सकते हैं. (jio giga fiber plan) गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा. जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे.

फ्री जियो डीटीएच कैसे मिलेगा?

जियो के अलग-अलग प्लान है. इसमें अगर आपको जियो डीटीएच (jio free dth) चाहिए तो आपको अलग से पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन अगर अप चाहते हैं की आपको जियो सेट टॉप बॉक्स फ्री मिले और एलईडी टीवी (free jio set top box and led tv) भी मिल जाए तो आपको जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान (jio forever annual plan benefit) लेना होगा.

जियो गीगा फाइबर के फीचर

जियो गीगा फाइबर (jio giga fiber features) आप सभी के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इससे इंटरनेट और टीवी दोनों का ही मार्केट और दुनिया बदलने वाली है. इसके आने से इंटरनेट कंटैंट में काफी तेजी देखने को मिल सकती है साथ जिस तरह जियो के आने पर हुआ था ठीक उसी तरह के माहौल दोबारा देखने को मिल सकता है. जियो गीगा फाइबर के खास फीचर निम्न है-

– फ्री वॉइस कॉल मिलेंगे यानि की आपको वॉइस कॉल के लिए अलग से रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं.
– जियो गीगा फाइबर और सेट टॉप बॉक्स में आपको ओटीटी ऐपस का एक्सेस मिलेगा.
– इसके जरिये आप वर्चुअल रियालिटी का मजा भी उठा पाएंगे.
– जियो सेट टॉप बॉक्स के जरिये आप गेमिंग का मजा ले पाएंगे.
– मनोरंजन करना हो, पढ़ाई करना हो या शॉपिंग करना हो. आपके सारे काम जियो गीगा फाइबर के जरिये हो जाएँगे.
– प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें :

Mobile tower installation : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ, मोबाइल टावर से कितना पैसा मिलता हैं?

VPN क्या होता है, मोबाइल और कम्यूटर में VPN कैसे यूज करते हैं?

USSD Code : यूएसएसडी कोड क्या होते हैं, USSD code कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं?

Related Post

One thought on “Free jio DTH & TV : जियो गीगा फाइबर, फ्री जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच की जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *