Mon. Apr 29th, 2024
amarnath yatra 2023

अमरनाथ, भगवान भोलेनाथ का ऐसा धाम जहां आप कभी भी उठकर नहीं जा सकते. सभी तीर्थयात्राओं में ये सबसे कठिन तीर्थ यात्रा है. अमरनाथ (Amarnath Yatra 2023) जाना हर किसी के बस की बात भी नहीं है. अगर आप अमरनाथ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए. 

अमरनाथ यात्रा कब से शुरू हो रही है? (Amarnath Yatra 2023 Timing) 

अमरनाथ यात्रा सालभर में सिर्फ कुछ महीने के लिए ही शुरू होती है. साल 2023 में आप अमरनाथ यात्रा के लिए 1 जुलाई से जा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. मतलब ये यात्रा 62 दिनों तक चलेगी.  

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आपको कुछ खास तैयारियां करनी होती है जिनमें दो बातें आपके लिए बेहद जरूरी है. 

1) अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 

2) अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट 

1) अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra Registration) 

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. रजिस्ट्रेशन करवाने पर ही आपको यात्रा परमिट होता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दोनों ही तरीकों के बारे में आप नीचे देख सकते हैं. 

i) अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for Amarnath Yatra) 

अमरनाथ यात्रा के लिए यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए प्रोसेस को देखकर कर सकते हैं. 

– सबसे पहले अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

– यहाँ आपको ऊपर Menu में Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. 

– इसके बाद आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. 

– आगे आपको निर्देश दिखाई देंगे, उन्हें ध्यान से पढ़कर I Agree पर चेक करें और Register पर क्लिक करें. 

– इसके बाद अपना एप्लीकेशन फिल करें. 

– दस्तावेज के तौर पर आपको अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी यहाँ सबमिट करना है. 

– इसके अलावा आपको पासपोर्ट साइज फ़ोटो और मेडिकल सर्टिफिकेट भी अपलोड करना है. 

– स्कैन की गई फ़ाइल .jpeg में होना चाहिए और 1MB से बड़ी नहीं होना चाहिए. 

– एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको OTP के माध्यम से वेरीफाई किया जाएगा. 

– इसके बाद आवेदन पूरा हो जाने के बारे में आपको SMS के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. 

– इसके बाद आपको यात्रा फीस जमा करनी है जिसे आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. 

– इसके बाद आप अपना Amarnath Yatra Permit Download कर सकते हैं. 

ii) अमरनाथ यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration for Amarnath Yatra) 

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यदि आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक या फिर यस बैंक में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरके आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने सभी दस्तावेजों को लेकर बैंक जाना होगा और वहीं पर इसे जमा करना होगा. 

अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज (Amarnath Yatra Important Documents) 

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. 

– पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधारकार्ड (अनिवार्य), वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि. 

– पासपोर्ट साइज फ़ोटो 

– आधिकारिक डॉक्टर से बनवाया मेडिकल सर्टिफिकेट (लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)

– मेडिकल सर्टिफिकेट का फॉर्मैट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

– यात्रा पर जाने के लिए यात्रा परमिट 

– RFID कार्ड (जम्मू कश्मीर संभाग में बने केंद्र पर आप ले सकते हैं) 

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए जरूरी सामान (Important things for Amarnath Yatra) 

अमरनाथ यात्रा एक दुर्गम यात्रा है जहां जाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी सामान अवश्य होना चाहिए. जैसे रेनकोट, गरम कपड़े, सनक्रीम, ट्रेकिंग के लिए लाठी, पानी की बोतल, फर्स्ट एड किट, टॉर्च, हैंड वाश आदि. 

अमरनाथ यात्रा पर कौन जा सकता है और कौन नहीं? (Eligibility for Amarnath Yatra) 

अमरनाथ यात्रा पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि ये सबसे कठिन यात्रा है. इसलिए इसमें उन लोगों को ही भेजा जाता है जो शारीरिक रूप से फिट होते हैं और कठिन परिस्थितियों में जीवन जी सकते हैं.  

आपकी उम्र 13 वर्ष से ज्यादा और 70 वर्ष से कम है तथा आपको डॉक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट दे देते हैं तो आप अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं. 

अमरनाथ यात्रा पर ये लोग नहीं जा सकते

– 13 वर्ष से कम उम्र और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 

– 6 माह या उससे अधिक गर्भवती महिला 

– ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, डाइबीटीज, जॉइन्ट पेन, मिर्गी या सांस की बीमारी के मरीज इस यात्रा पर नहीं जा सकते. 

अमरनाथ यात्रा रूट और दूरी (Amarnath Yatra Route and Distance) 

अमरनाथ यात्रा की दूरी की बात करें तो इसमें जो ट्रेकिंग करने के लिए दूरी है वो लगभग 34 किमी की है. मतलब आपको 34 किमी पैदल ट्रेकिंग करनी होती है जो काफी दुर्गम रास्तों से होती है. इसी के लिए आपका फिट रहना जरूरी है. आप चाहे तो ट्रेकिंग से बचने के लिए हेलीकॉप्टर से भी जा सकते हैं. 

अमरनाथ यात्रा के रूट की बात करें तो इसके दो रूट हैं. 

1) पहलगाम से अमरनाथ (Pahalgam to Amarnath) 

पहलगाम जम्मू से 315 किमी दूर है. यहाँ आप बस या अन्य वाहनों से पहुँच सकते हैं. पहलगाम पहुचने के बाद का सफर पैदल शुरू होता है. इस सफर की दूरी 34 किमी है जिसे पार करने में करीब 5 दिन का समय लगता है.  

इस रूट में आप पहलगाम से सबसे पहले चंदनवाड़ी पहुंचते हैं जो 16 किमी दूर है. यहाँ रात गुजारने के बाद दूसरे दिन पिस्सू घाटी के लिए चढ़ाई शुरू होती है, ये ट्रेकिंग बहुत ही जोखिमभरी होती है. 12 किमी की ट्रेकिंग करके श्रद्धालु शेषनाग झील पहुंचते हैं और आराम करते हैं. इसके बाद श्रद्धालु वारबल, महागुन होते हुए पंचतरणी पहुंचते हैं यहाँ से अमरनाथ गुफा 3 किमी दूर है. 

2) बालटाल से अमरनाथ (Baltal to Amarnath) 

दूसरा रूट बालटाल से अमरनाथ है जो पहलगाम के मुकाबले कम दूरी वाला है. लेकिन ये रास्ता काफी ज्यादा रिस्की है. बालटाल से अमरनाथ की दूरी 14 किमी है. आप यहाँ पैदल या सवारी करके पहुँच सकते हैं. यहाँ पहुचने के लिए बहुत ही संकरा और कच्चा रास्ता है इसलिए आपको काफी संभलकर जाना होता है. 

अमरनाथ जाने के लिए आप जो रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उसमें ऑनलाइन राजईस्टेशन फीस 220 रुपये है और बैंक से ऑफलाइन आप इसे 120 रुपये में करवा सकते हैं. 

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए अपने आपको शारीरिक रूप से फिट रखें. अभी से आप चलने की प्रैक्टिस करें, प्राणायाम करें. जिससे आपको वहाँ चलने और सांस लेने में दिक्कत न हो.अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या हो जो आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकती है तो अमरनाथ यात्रा पर जाने के बारे में बिल्कुल न सोचें. 

यह भी पढ़ें :

Kedarnath Yatra : 25 अप्रैल से खुलेंगे बाबा केदार के पट, जानिए कैसे करें केदारनाथ की यात्रा?

July Month Festival : जगन्नाथ रथ यात्रा से लेकर हरियाली तीज तक, जुलाई के प्रमुख त्योहार

Haj Yatra Cost : हज यात्रा क्या है, हज यात्रा का खर्च और हज के नियम

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *