Thu. May 2nd, 2024

Kedarnath Yatra : 25 अप्रैल से खुलेंगे बाबा केदार के पट, जानिए कैसे करें केदारनाथ की यात्रा?

हिन्दू धर्म के कई लोगों का सपना होता है कि वे जीवन में एक बार केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Yatra) करके बाबा केदारनाथ के दर्शन करें. साल 2023 की केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली है क्योंकि गर्मियों के मौसम में बाबा केदार के पट खुलने वाले हैं. अगर आप गर्मियों के मौसम में केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो केदारनाथ कैसे जाएं? इस बारे में जरूर जानिए.

केदारनाथ के पट कब खुलेंगे? (When Kedarnath Open?) 

केदारनाथ मंदिर एक साल में 6 महीने के लिए खुला रहता है और 6 महीने के लिए बंद रहता है. सर्दियों के दिनों में यहाँ भयंकर बर्फबारी होती है जिसके चलते ये पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ रहता है.

हर साल अक्षय तृतीय के मौके पर केदारनाथ धाम के पट खुलते हैं और दिवाली के बाद आने वाली भाई दूज को पूजा-अर्चना के बाद पट बंद कर दिए जाते हैं. हर साल महाशिवरात्रि के दिन उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी उद्घाटन तिथि और समय को घोषित करते हैं. इस वर्ष बाबा केदारनाथ धाम के पट खुलने की तिथि 25 अप्रैल घोषित की गई है. प्रतिदिन मंदिर खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहता है.

केदारनाथ कैसे जाएं? (How to go Kedarnath?) 

केदारनाथ जाने के लिए आप हवाईयात्रा, रेलयात्रा, बस यात्रा कर सकते हैं या फिर खुद के निजी वाहन से भी आ सकते हैं. लेकिन अंत में आपको पैदल 16 किमी की यात्रा बाबा केदारनाथ के मंदिर तक पहुँचने के लिए करनी होगी.

आप यदि केदारनाथ हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है.
अगर आप रेल से आना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार हैं. यहाँ से 200 से 250 किमी दूर केदारनाथ है.
अगर आप निजी वाहन से आना चाहते हैं तो आप सीधे केदारनाथ के गौरीकुंड तक आ सकते हैं.

केदारनाथ ट्रेकिंग (Kedarnath Tracking Information)

केदारनाथ पहुँचने के लिए आपको 16 किमी लंबी पैदल यात्रा करनी होती है. ये पहाड़ों पर चढ़ाई है इसलिए इसे बहुत ही सावधानी के साथ चलना होता है. केदारनाथ ट्रेकिंग आपको गौरीकुंड से शुरू करनी होती है. कई जगह पर सामान्य रास्ता है तो कई जगह खड़ी चढ़ाई है. चढ़ाई करने से पहले अपनी मेडिकल जांच करा लें. श्वसन संबंधी समस्या हो सकती है.

आप यदि पैदल केदारनाथ की ट्रैकिंग नहीं करना चाहते हैं तो आप खच्चर या पालकी की सवारी करके भी केदारनाथ धाम पहुँच सकते हैं. ट्रेकिंग की शुरुआत आप गौरीकुंड से सुबह 4 बजे से 12 बजे के बीच शुरू कर सकते हैं. इस दौरान यदि आपने शाम होते-होते ट्रेकिंग पूरी कर ली तो ठीक नहीं है तो आपको रात शिविर में रुककर अगले दिन से यात्रा शुरू करनी पड़ेगी.

केदारनाथ हेलिकाप्टर किराया (Kedarnath Helicopter Rent) 

केदारनाथ की यात्रा यदि आप पैदल कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो आप हेलिकाप्टर के जरिए भी केदारनाथ की ट्रेकिंग को पूरा करके सीधे केदारनाथ मंदिर के पास उतर सकते हैं. हालांकि हेलिकाप्टर का किराया ज्यादा होता है. इसके रेट सरकार के द्वारा तय किए गए हैं.

फाटा से केदारनाथ तक एक तरफ का किराया 2360 रूपये है वहीं दोनों तरफ का किराया 4720 रुपये है.
सिरसी से केदारनाथ तक का किराया 2340 रुपये है तथा दोनों तरफ का किराया 4680 रुपये है.
गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 3875 रुपये है. तथा दोनों तरफ का किराया 7750 रुपए है.

केदारनाथ कब जाएं? (When go to kedarnath?)

केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको सही समय की तलाश जरूर होगी. केदारनाथ एक पर्वतीय क्षेत्र है और यहाँ पर काफी बर्फबारी भी होती है. इसलिए यहाँ सर्दियों के मौसम में जाना संभव नहीं है. सर्दियों के मौसम में केदारनाथ मंदिर बंद ही रहता है.

अगर आप वास्तव में जाना ही चाहते हैं तो आपको तब जाना चाहिए जब गर्मी के मौसम में इसके पट खुलते हैं. जैसे इस वर्ष 25 अप्रैल को केदारनाथ के पट खुलेंगे. आप गर्मियों के मौसम में यहाँ जाकर केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं. काफी सारे लोग बरसात के मौसम में जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन इस मौसम में यहाँ बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा आने के आसार रहते हैं इसलिए हो सके तो गर्मियों के मौसम में पट खुलने के साथ ही आप यहाँ जाने की प्लानिंग करें.

यह भी पढ़ें :

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सभी डिटेल्स

Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कैसे जाएं, हरिद्वार कुंभ के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन से हैं?

Chardham Yatra : चारधाम कौन से हैं, चारधाम यात्रा का क्या महत्व है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *