Fri. May 10th, 2024

Anupam Mittal Biography : कई बिजनेस में फेल हुए, फिर शुरू की Shadi.com, बनी करोड़ों की कंपनी

शादी के लिए रिश्ते ढूंढना है तो आप या तो किसी पंडित की मदद लेंगे या फिर अपने किसी रिश्तेदार की. लेकिन जमाना डिजिटल हो गया है तो रिश्ते भी ऑनलाइन ढूंढे जाते हैं. ऐसे शादी के लिए रिश्ते ढूंढने का एक सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है Shaadi.com जिसके Owner अनुपम मित्तल हैं. अनुपम मित्तल एक लोकप्रिय बिजनेसमैन, एक्टर और इन्वेस्टर है. वे अभी तक कई बिजनेस में इन्वेस्ट कर चुके हैं और Shark Tank में नए-नए आइडिया पर अपना पैसा लगा रहे हैं.

कौन है अनुपम मित्तल? (Who is Anupam Mittal?)

अनुपम मित्तल को आपने रियलिटी शो शार्क टैंक में जज (Shark Tank Judge) की भूमिका में देखा होगा. अनुपम मित्तल वाकई में एक शार्क हैं जो नए-नए स्टार्टअप में अपना पैसा लगाने से पीछे नहीं हटते.

वर्तमान में अनुपम मित्तल के खुद के कई सारे बिजनेस हैं जिनसे वे अच्छी कमाई कर रहे हैं. उनका सबसे लोकप्रिय बिजनेस Shaadi.com है (Anupam Mittal Business) जो भारत ही नहीं भारत के बाहर कई देशों में लोगों को अच्छे रिश्ते ढूंढने में मदद कर रहा है. अनुपम मित्तल Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ हैं. इसके अलावा वे कई फिल्मों में अपना पैसा लगा चुके हैं. 

अनुपम मित्तल का जन्म और एजुकेशन (Anupam Mittal Birth and Education)

अनुपम मित्तल एक भारतीय बिजनेसमैन हैं. (Anupam Mittal Wikipedia) उनका जन्म 23 दिसंबर 1931 को मुंबई में हुआ था. अनुपम के पिता गोपाल कृष्ण मित्तल हैं (Anupam Mittal Father) तथा उनकी माताजी का नाम देवी मित्तल है. अनुपम मित्तल ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मुंबई से किया. 

इनके परिवार में पहले से ही बिजनेस होता था तो इनका ध्यान भी बिजनेस करने की ओर ही था. स्कूल के दिनों से ही इनकी रुचि बिजनेस में थी. जब ये मुंबई में कॉलेज में पढ़ रहे थे तब अनुपम ने एक बिजनेस शुरू किया लेकिन उसमें इन्हें घाटा हुआ. इसके बाद अनुपम ने यूरोप, अमेरिका जैसे देशों में जाकर बिजनेस किया. लेकिन हर जगह नुकसान ही हुआ. तब अंततः ये भारत लौट आए.

शादी डॉट कॉम कैसे शुरू हुई? (How Shaadi.Com Start in India?) 

अनुपम अमेरिका से जब भारत आए तब अमेरिका में इन्टरनेट का खूब चलन था और भारत में इन्टरनेट को लोग सही तरीके से पहचानते भी नहीं थे. अनुपम को पता था कि एक समय पर भारत में इन्टरनेट काफी पॉपुलर होगा. इसलिए इन्टरनेट से संबन्धित ही कोई बिजनेस किया जाए जो आगे जाकर बहुत फायदा दे.

वहीं दूसरी तरफ जब वे भारत आए तो उन्हें कई लड़कियों के रिश्ते आ रहे थे लेकिन उस समय वे शादी नहीं करना चाहते थे. तब अनुपम के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न रिश्ते ढूंढने की प्रोसेस को इन्टरनेट पर लाया जाए. यहां आप 8 से 10 रिश्ते नहीं बल्कि हजारों रिश्ते ढूंढ पाएंगे. 

अपनी इसी सोच के साथ साल 1997 में अनुपम ने Sagaai.com शुरू किया. बाद मेन इसका नाम बदलकर Shaadi.com कर दिया गया था. शुरुआत में ये प्लेटफॉर्म NRI के बीच काफी पॉपुलर रहा. क्योंकि इसकी मदद से वे कहीं भी बैठकर अपने लिए अच्छे रिश्ते ढूंढ सकते थे. 

अनुपम मित्तल इसे करीब 25 सालों से चला रहे हैं. कई उतार-चड़ाव आए लेकिन उनका बिजनेस चलता रहा. आज ये भारत की सबसे अग्रणी वैवाहिक वेबसाइट बन चुकी है. कोई भी व्यक्ति जो रिश्ता ढूंढना चाहता है उसके जेहन में पहली बार Shaadi.com का ही नाम आता है. भारत के अलावा ये साइट पाकिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, इंग्लैंड और अमेरिका में भी पॉपुलर है. 

अनुपम मित्तल की अन्य कंपनियां (Anupam Mittal all business)

अनुपम मित्तल सिर्फ शादी डॉट कॉम के ही मालिक नहीं है बल्कि वे कई और व्यावसाय भी शुरू कर चुके हैं.

– अनुपम मित्तल ने Makaan.com की भी नींव रखी. ये एक ऐसी साइट है जिस पर आप अपने लिए घर ढूंढ सकते हैं, अपने घर को बेच सकते हैं, होमलोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मतलब घर से संबन्धित सभी समस्याओं के लिए ये अकेली वेबसाइट ही काफी है.

 – इनकी एक और वेबसाइट है Mauj नाम की. इस पर आप वीडियो देख सकते हैं. गेम खेल सकते हैं.

– इसके अलावा अनुपम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष और एच2 इंडिया के संस्थापक सह अध्यक्ष भी हैं.

– अनुपम के 80 से भी ज्यादा कंपनियों में निवेश है.

– अनुपम को बिजनेस वीक द्वारा भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक के रूप में चुना गया है. 

अनुपम मित्तल का फिल्मी करियर (Anupam Mittal Movies) 

अनुपम मित्तल बिजनेस के अलावा फिल्मी दुनिया से भी ताल्लुक रखते हैं. वे एक फिल्म ‘Flavors’ में एक्टिंग कर चुके हैं. वहीं एक और फिल्म 99 में के वे प्रोड्यूसर रह चुके हैं. अनुपम की शादी उनके गर्लफ्रेंड आँचल कुमार से साल 2013 में हुई थी. आँचल एक मॉडल हैं. 

शार्क टैंक जज का नाम प्रमुख कंपनी
अशनीर ग्रोवर भारत पे
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स
पीयूष बंसल लेंसकार्ट
नमिता थापर        Emcure Pharma
अनुपम मित्तल Shaadi.com, People Group
गजल अलग Mama earth
अमन गुप्ता Boat

अनुपम मित्तल का बिजनेस आइडिया आज देशभर में कई रिश्ते करवा चुका है. Shaadi.com देश की सबसे बड़ी matrimonial site है. शादी डॉट कॉम आज करोड़ो रुपये की कंपनी बन चुकी है. एक समय पर हर बिजनेस में फेल होने वाले अनुपम मित्तल अपने अनुभवों से सीखकर आज देश के फेमस Entrepreneur और Investor बन चुके हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *