Thu. May 9th, 2024

35 की उम्र में शुरू की boAt, एक ही साल में कमाया 500 करोड़ रिवेन्यू

aman gupta boat owner

आज के समय में जब आप अपने स्मार्टफोन के लिए कोई Earphone, Earbud, हैडफोन या स्पीकर लेने जाते हैं तो आपको BoAt कंपनी के प्रॉडक्ट जरूर दिखाये जाते होंगे. तब आप सोचते होंगे कि boAt किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है? boAt किसी दूसरे देश की नहीं बल्कि भारत की ही कंपनी है और इसके मालिक दिल्ली के रहने वाले अमन गुप्ता है. 

boAt कंपनी के मालिक अमन गुप्ता (boAt Company owner name) फिलहाल रियालिटी शो Shark Tank India में जज बनकर आए हैं और नए स्टार्टअप में खुलकर अपना पैसा लगा रहे हैं. अमन गुप्ता कौन हैं और इनहोने boAt Company को कैसे शुरू किया? यहाँ आप उनकी जीवनी में पढ़ सकते हैं.

कौन हैं अमन गुप्ता? (Who is Aman Gupta?) 

अमन गुप्ता अमन गुप्ता दिल्ली से हैं. अपनी स्कूलिंग दिल्ली से करने के बाद इनहोने पिता के कहने पर सीए (Aman Gupta Education) किया. जब इन्होने सीए क्लियर किया तो ये सबसे कम उम्र के युवा थे सीए क्लियर करने वाले. इसके बाद कुछ सालों तक अलग-अलग जगह पर नौकरी की लेकिन उनकी सीए के क्षेत्र में कुछ खास रुचि नहीं थी. वो कुछ अलग करना चाहते थे लेकिन ज़िंदगी के काफी समय तक उन्हें पता नहीं था कि उन्हें क्या करना है.

बिजनेस में कैसे आए अमन गुप्ता? (How Aman Gupta Start Business?) 

अमन गुप्ता ने सीए क्लियर किया. इसके बाद वे नौकरी करने लगे लेकिन कुछ ही समय में नौकरी छोड़कर घर बैठ गए. तब उन्होने सोचा कि क्यों कोई बिजनेस किया जाए. तब उस समय अपने पिता के अनुभव के साथ उन्होने एक बिजनेस करना शुरू किया. इस बिजनेस में वे दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट को भारत में सेल करने का काम किया करते थे. 

इसी दौरान उनकी शादी प्रिया डागर (Aman Gupta Wife) से हूई. प्रिया से शादी करने तक अमन के जीवन में financial stability नहीं थी. वो कभी नौकरी करते तो कभी बिजनेस में आ जाते. उस समय अमन बिजनेस करना चाहते थे लेकिन बिजनेस की सही समझ उनके अंदर नहीं थी. इसलिए उन्होने निर्णय लिया कि अब MBA किया जाए. 29 साल की उम्र में अमन ने एमबीए शुरू किया और 6 महीने के अंदर ही छोड़ दिया. 

boAt कैसे शुरू की? (How Aman Gupta Start boAt Company?) 

एमबीए करने के बाद अमन ने एक कंपनी में सेल्स की फील्ड में जॉब की लेकिन वो उस जॉब से खुश नहीं थे और करीब दो साल काम करने के बाद वहाँ से जॉब छोड़ दी. इसके बात उनकी पत्नी ने कहा कि मैं आपको दो साल का समय दे रही हूँ. आपको जो करना है इन दो सालों में कर लो. तब अमन ने निर्णय लिया कि वो बिजनेस करेंगे. और उन्होने boAt company की शुरुआत की.

अमन ने जब कंपनी को शुरू किया तब अमन की उम्र 35 साल थी. साल 2015 में समीर मेहता के साथ मिलकर अमन गुप्ता ने boAt को शुरू किया. देखते ही देखते ये कंपनी देश की पोपुलर कंपनी बन गई. 

boAt कैसे हुई सफल? (boAt Company Success Story) 

boAt कंपनी किसी नए आइडिया के साथ शुरू नहीं हुई थी. boAt कंपनी युवाओं की जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी. जिस समय boAt कंपनी आई उस समय देश में headphone और earphone के कुछ गिने-चुने ब्रांड ही देश में मौजूद थे. बाकी चाइनीज और जापानी प्रॉडक्ट भारत में बेचे जाते थे. ऐसे में एक अच्छे और देसी ब्रांड की कमी भारतीय मार्केट में बनी थी. जिसे boAt ने पूरा किया.

‘बेस’ को बनाया यूएसपी (boAt revenue and net worth) 

boAt के आने से पहले अच्छे हेडफोन और ईयरफोन खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता था. उनमें भी क्वालिटी का काफी अंतर रहता था. हैडफोन और एअरफोन में भारतीयों को शुरू से ही बेस पसंद रहा है और boAt ने इसे ही अपनी USP बनाया. boAt ऐसे प्रॉडक्ट लेकर आया जिनमें शानदार बेस था. अगर कोई कस्टमर boAt का प्रॉडक्ट भी ट्राय कर ले तो वो उसे खरीदने का मन बना ले. boAt ने कम और सुविधाजनक कीमत पर अच्छे प्रॉडक्ट उतारे जिसके चलते boAt ने साल 2020 में ही 500 करोड़ रुपये का रिवेन्यू कमाया. 

अमन गुप्ता अपने जीवन में कई नौकरियों को छोड़ते रहे क्योंकि उन्हें करने में उन्हें खुशी नहीं मिल रही थी और वे बिना खुशी के कोई काम नहीं करना चाहते थे. जीवन का काफी समय निकल जाने के बाद उन्हें अपने लक्ष्य का पता चला और वे उसे पाने में भी सफल हुए. आज वे देश के फेमस entrepreneur हैं और नए आइडिया पर अपना पैसा निवेश करते हैं. 

शार्क टैंक जज का नाम प्रमुख कंपनी
अशनीर ग्रोवर भारत पे
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स
पीयूष बंसल लेंसकार्ट
नमिता थापर        Emcure Pharma
अनुपम मित्तल Shadi.com, People Group
गजल अलग Mama earth
अमन गुप्ता Boat

यह भी पढ़ें :

Deepinder Goyel Birthday : कैंटीन में आए आइडिया से खड़ी की करोड़ों की कंपनी

28 की उम्र में संभाला पिता का कारोबार, 40 देशों तक पहुंचाया बिड़ला ग्रुप का बिजनेस

Laxmi Mittal Biography: चुरू का लड़का कैसे बना दुनिया में स्टील किंग?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *