Thu. May 2nd, 2024

Ashneer Grover Life: कौन हैं Shark Tank Judge अशनीर ग्रोवर, किस कंपनी के हैं मालिक?

ashneer grover bharat pe owner

भारत में कई तरह के रियालिटी शो हुए लेकिन Shark Tank एक अलग ही तरह का रियालिटी शो है. इसमें बिजनेस और इन्वेस्टमेंट की बात की जाती है. इसमें नए आइडिया पर देश के फेमस बिजनेसमेन अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं. इसमें एक प्रमुख पैसा इन्वेस्ट करने वाले Shark Tank Judge अशनीर ग्रोवर हैं. इन्हें Sharks भी कहा जाता है. Ashneer Grover कौन हैं? किस कंपनी के मालिक हैं? इस तरह के सवाल यदि आपके मन में हैं तो आपको इन सभी सवालों का जवाब यहां मिलेगा.

अशनीर ग्रोवर कौन हैं? (Who is Ashneer Grover?)

अशनीर ग्रोवर देश के जाने-माने बिजनेसमैन है. फिलहाल वो Shark Tank रियालिटी शो में जज की भूमिका निभा रहे हैं और नए-नए स्टार्टअप में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. लेकिन इसके अलावा वे ‘भारत पे’ के को-फाउंडर भी हैं. (Bharat Pe Owner) बिजनेस में वे बहुत पुराने खिलाड़ी हैं और कई सालों से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हैं.

अशनीर ग्रोवर की शिक्षा (Ashneer grover qualification)

Ashneer Grover का जन्म 14 जून 1982  को दिल्ली में हुआ था. अशनीर मूल रूप से दिल्ली के ही रहने वाले हैं. अशनीर एक समृद्ध और शैक्षिक परिवार से हैं. इनके पिता एक सीए हैं और उनकी मां एक टीचर हैं. अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर हैं. अशनीर की शिक्षा की बात करें तो अशनीर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की है. अपनी बैच में वह रैंक होल्डर थे. ग्रेजुएशन के दिनों में ही उनका चयन फ्रांस के INSA Lyon के लिए हुआ था जो एक एक्स्चेंज प्रोग्राम था. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद साल 2006 में अशनीर ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की.

अशनीर ग्रोवर का करियर (Ashneer Grover Career)

अशनीर को यूं ही बिजनेस और कॉर्पोरेट जगत का खिलाड़ी नहीं कहा जाता. खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले वे कई बड़ी और नामी कंपनियों में काम कर चुके हैं. उन्हें कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बहुत अच्छे से समझ है.

अशनीर को पहली नौकरी कोटक बैंक में बतौर इनवेस्टमेंट बैंकर मिली थी. अशनीर ने वहाँ काम किया और उन्हें उपाध्यक्ष के रूप शामिल किया. वहाँ उन्होने सात साल काम किया.

कोटक में काम करने के बाद अशनीर को अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ काम करने का मौका मिला. साल 2013 में वे कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के डाइरेक्टर के रूप में नियुक्त हुए. कुछ समय अशनीर ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ काम किया और फिर नौकरी छोड़ दी.

साल 2015 में अमेरिकन एक्सप्रेस की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होने स्टार्टअप ग्रोफ़र्स के साथ काम किया.

साल 2017 में उन्होने पीसी ज्वेलर्स के साथ नए बिजनेस के प्रमुख के रूप में काम काम किया. लेकिन वहाँ ज्यादा समय काम नहीं कर पाये.

नौकरी छोड़ी शुरू किया स्टार्टअप (Ashneer Grover Startup Name) 

अशनीर कॉर्पोरेट वर्ल्ड में 2017 तक काम कर चुके थे और खूब अनुभव ले चुके थे. अब उनका मन था कि वे कोई स्टार्टअप शुरू करें. अशनीर ने नौकरी छोड़कर ‘भारत पे’ परियोजना पर काम करना शुरू किया. और साल 2018 के अक्टूबर महीने में आधिकारिक तौर पर बीस कर्मचारियों के साथ भारत पे की शुरुआत की.

भारत पे क्या है? (Who is BharatPe Owner?) 

भारत पे एक फिनटेक कंपनी है जो भारत में साल 2018 में लांच की गई थी. अशनीर ग्रोवर इसे एक नए आइडिया के साथ लेकर आए थे. साल 2018 में आपने देखा होगा कि यूपीआई पेमेंट करने के लिए हर कंपनी का एक अलग क्यूआर कोड और अलग एप होता था. लेकिन भारत पे ने इसे आसान बनाया. भारत पे ने एक ऐसा तोड़ निकाला जिसमें एक ही क्यूआर कोड से आप किसी भी एप से पेमेंट ले सकते हैं.

किसी दुकानदार के पास यदि भारत पे का क्यूआर कोड है तो उस पर फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, गूगल पे सभी यूपीआई पे से पेमेंट किया जा सकता है. अशनीर का ये आइडिया चल पड़ा और भारत पे भारत में काफी फेमस हुआ.

शार्क टैंक इंडिया के जज तथा उनकी कंपनियां (Shark Tank Judges name and their company) 

शार्क टैंक इंडिया में कुल 8 जज हैं जो नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रहे हैं. ये जज अपना पैसा देकर कंपनी की हिस्सेदारी खरीदते है और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन भी देते हैं. शार्क टैंक इंडिया में कौन-कौन से जज हैं और उनकी कौन सी कंपनी है आप इस लिस्ट में देख सकते हैं.

शार्क टैंक जज का नाम प्रमुख कंपनी
अशनीर ग्रोवर भारत पे
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स
पीयूष बंसल लेंसकार्ट
नमिता थापर        Emcure Pharma
अनुपम मित्तल Shadi.com, People Group
गजल अलग Mama earth
अमन गुप्ता Boat

 

अशनीर ग्रोवर नए स्टार्टअप को काफी बढ़ावा देते हैं और उनमें निवेश करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. वे सीधी बात कहते हैं और उनका ये अंदाज सभी को पसंद भी आता है.

यह भी पढ़ें :

Deepinder Goyel Birthday : कैंटीन में आए आइडिया से खड़ी की करोड़ों की कंपनी

खाली पड़ी है छत तो ऐसे करें कमाई, जानिए 4 तरीके

Spice Money Registration: दुकान पर करना है एक्सट्रा कमाई, तो इस एप पर करें रजिस्ट्रेशन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *