Sat. May 4th, 2024
assam rifles 2021 recruitment

देश के कई युवा देश की सेवा करना चाहते हैं. देश सेवा करने के कई रास्ते हैं. जैसे आप पुलिस, यूपीएससी, पीएससी, न्याय व्यवस्था, आर्मी आदि. यदि आप आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो असम राइफल की ओर से एक बढ़िया अवसर (Assam rifles recruitment 2021) दिया गया है. यदि आपकी उम्र 18 साल है तो आप इसे जॉइन कर सकते हैं.

Assam Rifles Recruitment 2021

असम राइफल की ओर से ग्रुप सी और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है. इसके आवेदन 11 सितंबर से 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही रहेगी. Assam rifles 2021 Recruitment के लिए Online Apply करना होगा.

Assam Rifles Recruitment Eligibility

असम राइफल के इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो
– आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए.
– आपकी श्रेणी के हिसाब से आपको उम्र में छूट मिल सकती है.
– उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कुछ पदों के लिए 10वी पास और कुछ पदों के लिए 12वी पास है.
– कुछ पदों पर उम्मीदवारों से आईटीआई डिप्लोमा की मांग भी की गई है.
– उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है.

Assam Rifles Recruitment Selection Process

असम राइफल द्वारा जारी पदों पर सिलेक्शन के लिए आपको अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार को निम्न चरणों में सिलेक्ट किया जाएगा.
– सबसे पहले उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.
– ऑनलाइन परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें दौड़ और अन्य शारीरिक गतिविधियां शामिल रहेंगी.
– फिजिकल एक्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
यदि उम्मीदवार तीनों चरणों में पास हो जाता है तो फिर चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. जिसके अनुसार सिलेक्शन किया जाएगा.

असम राइफल के लिए कैसे करें आवेदन | Online Apply for Assam Rifle Recruitment 2021

असम राइफल के इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता को सुनिश्चित करें. जिन पदों पर आप आवेदन करना चाहते हैं उन पदों के लिए आप योग्य हैं या नहीं. इसकी जांच जरूर करें.

इसके बाद आपको ऑनलाइन असम राइफल की अधिकारिक वेबसाइट (http://www.assamrifles.gov.in/) पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये फीस देनी होगी.

असम राइफल 2021 पदों का विवरण | Assam Rifle Recruitment 2021 Details

साल 2021 की जो भर्ती असम राइफल की ओर से निकाली गई है. ये कुल 1230 पदों के लिए है. ये ग्रुप बी और सी की भर्ती है. ये भर्ती कुल 21 अलग-अलग ट्रेड्स के लिए है. इसलिए इनमें अलग-अलग योग्यतों की डिमांड की गई है.

इसमें सफाई करने वाला, नाई, फार्मसिस्ट, एक्स रे असिस्टेंट, प्लमबर, सर्वेयर, इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिक, पर्सनल असिस्टेंट और क्लर्क जैसे पद हैं. जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

असम राइफल के इन पदों पर आप 11 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भारत का हर नागरिक आवेदन कर सकता है. आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो आप आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

लड़कियां भी कर सकती हैं Indian Army Join, जानिए 5 करियर ऑप्शन

10वी और 12वी के बाद कैसे करें Indian Army Join, जानिए तीन तरीके?

CRPF से BSF तक जानिए कौन सी सेना करती है किस बॉर्डर की सुरक्षा, क्या हैं काम?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *