Thu. May 2nd, 2024
auto cad kya hai

Engineering Field से जुड़े स्टूडेंट को Autocad सीखने के लिए कहा जाता है. इसकी एक खास वजह ये है कि Autocad के माध्यम से आप अपने सोचे गए Design का blueprint इस पर आसानी से बना सकते हैं. आप जिस भी प्रोडक्ट को बनाना चाहते हैं वो कैसा दिखेगा आप Autocad पर उसे तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी Autocad को सीखना चाहते हैं और Autocad के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Autocad से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी. 

Autocad क्या है? (What is Autocad?)

Autocad एक सॉफ्टवेयर है जिसे सीखने के लिए कंप्यूटर संस्थान द्वारा कोर्स कराए जाते हैं. Autocad का पूरा नाम Automatic Computer Aided Design होता है. Autocad को Autodesk कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. ये 2D और 3D Design बनाने के काम आता है.

इसका प्रमुख उपयोग भवन, बिल्डिंग, ऑफिस, कंपनी, प्रोडक्ट, वाहन आदि के Design को बनाने में किया जाता है. अधिकतर Engineer और Architecture द्वारा इसका उपयोग किया जाता है. हालांकि नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वाला व्यक्ति भी इस सॉफ्टवेयर को सीखकर Design तैयार कर सकता है.  

AutoCAD कैसे Download करें? (How to Download AutoCAD?) 

AutoCAD, Autodesk का एक प्रमुख सॉफ्टवेयर है. आप इसे इनकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यहाँ से आप AutoCAD Free Trial Software Download कर सकते हैं. नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Autocad Software Download : https://www.autodesk.in/products/autocad/overview

Autocad Software Price

Autocad एक फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है. अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं और इस पर काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे चुकाना पड़ते हैं. Autocad के लिए आप मासिक, वार्षिक और तीन वर्ष के प्लान को खरीद सकते हैं. Autodesk की ओर से हर प्लान की अलग-अलग कीमत रखी गई है. 

Autocad Monthly Plan : 15407 Rs.

Autocad Yearly Plan : 1,10,920 Rs.

Autocad Three Year Plan : 3,32,760 Rs.

Autocad Free Software Download कैसे करें? (How to download autocad software?) 

आप यदि Autocad Software को खरीदना नहीं चाहते हैं और उसे फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट है जहां आप Autocad Free Software Download कर सकते हैं. यहाँ हम आपको कुछ फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जिन पर आप Software का नाम सर्च करके Autocad software download कर सकते हैं. 

1) https://filehippo.com/

2) https://download.cnet.com/

3) https://en.softonic.com/downloads/software-download

4) https://www.techspot.com/downloads/

5) https://www.filehorse.com/

7) https://downloads.digitaltrends.com/

8) https://www.freedownloadmanager.org/

9) https://www.softpedia.com/

10) https://www.nchsoftware.com/software/free-downloads.html

Autocad PC Requirement

Autocad एक हेवी सॉफ्टवेयर है जिसे उपयोग करने के लिए आपके PC में सही Requirement का होना बेहद जरूरी है. अगर आपके PC में सही Capability नहीं है तो आपका PC हैंग होने लगेगा और सही ढंग से कार्य नहीं करेगा.  

1) Autocad के लिए आपके सिस्टम में Windows 10 और Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए. 

2) इसके लिए आपके सिस्टम में 2.5-.29 GHz प्रोसेसर कम से कम होना चाहिए. अगर आप इस पर अच्छे से काम करना चाहते हैं तो 3+ GHz प्रोसेसर होना चाहिए. 

3) आपके पीसी में कम से कम 8 GB रैम या फिर 16 GB तक की रैम होना चाहिए. 

4) आपकी डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920×1080 से लेकर 3840×2160 पिक्सल तक होना चाहिए. 

5) आपके पीसी में 1GB से लेकर 4GB तक की ग्राफिक कार्ड होना चाहिए. 

ये सभी स्पेसिफिकेशन आपके Windows PC में होना चाहिए. 

AutoCAD कैसे सीखें? (How to learn Autocad?)

Autocad सीखने के लिए सबसे पहले तो आपको बेसिक कंप्यूटर आना चाहिए. इसके साथ ही आप जिस तरह के Design बनाना चाहते हैं उनके Design के बारे में अच्छी knowledge होना चाहिए. तब जाकर आप एक सही और अच्छा डिजाइन बना पाएंगे. Autocad सीखने के दो तरीके हैं. या तो आप यूट्यूब के जरिए या किसी ऑनलाइन कोर्स के जरिए Autocad सीख सकते हैं या फिर किसी संस्थान के जरिए आप कोर्स करके Autocad सीख सकते हैं. 

1) Autocad Free Course 

Autocad को आप फ्री में Youtube पर सीख सकते हैं. कई सारे यूट्यूब क्रियेटर्स ने Autocad का पूरा कोर्स फ्री में यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ है. कुछ वीडियो के लिंक आप नीचे देख सकते हैं. जिनमें कुछ घंटों में आप पूरा Autocad सीख सकते हैं. 

2) Best Autocad Course

आप किसी कंप्यूटर संस्थान के जरिए Autocad करना चाहते हैं और इसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना चाहते हैं तो कई कंप्यूटर संस्थान के द्वारा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. 

A) Advance Course in CADD (तीन महीने का Certificate Programme)

B) AutoCAD (दो महीने का Certificate Programme)

C) Advanced AutoCAD Course (तीन महीने का Certificate Programme)

D) Diploma in AutoCAD (दो महीने का Undergraduate Diploma Programme)

E) Master Diploma in Architectural CADD (दो महीने का Postgraduate Diploma Programme)

AutoCAD Career Option

Autocad क्या है और इसे कैसे सीखना है ये तो आप जान गए. चलिए अब ये जानते हैं कि Autocad में क्या करियर ऑप्शन हैं और क्या ये वाकई आपके करियर के लिए एक सही कोर्स है. 

अपने करियर में Autocad का चुनाव करते वक्त कुछ खास चीजों का ध्यान रखें. 

– इसे सीखने के लिए या करियर में इसका उपयोग करने के लिए आपका इंजीनियर होना जरूरी नहीं है. 

– Autocad सीखने के लिए आपको कंप्यूटर की Basic Knowledge होनी चाहिए. मतलब आपको ठीक तरह से कंप्यूटर का इस्तेमाल करना आना चाहिए. 

– Autocad सिर्फ एक सॉफ्टवेयर है, इसका इस्तेमाल आप अपनी क्रियेटिविटी के आधार पर कर सकते हैं. यदि आप क्रिएटिव हैं तभी इस सॉफ्टवेयर को सीखें. 

– Autocad पर काम करने के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर होना बेहद जरूरी है. 

अगर ये सभी चीजों का आप ध्यान रखते हैं तो आप Autocad में बढ़िया करियर बना सकते हैं. 

Autocad के करियर ऑप्शन की बात करें तो इस कोर्स को करके आप Drafter, Architect, Interior Designer बन सकते हैं. Autocad Design करने वाला सॉफ्टवेयर है. आप इसे जो कमांड देंगे ये वैसा डिजाइन कर देगा. लेकिन ये डिजाइन आपको मूलभूत नियमों को ध्यान में रखकर ही बनानी होती है. इसलिए आप जिस भी फील्ड के चीजों को इस पर डिजाइन करना चाहते हैं उस फील्ड की आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए. 

Autocad एक अच्छा करियर ऑप्शन है. आप इसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.  लेकिन इसका उपयोग आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास उस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान हो जिस क्षेत्र के प्रोडक्ट को आप डिजाइन करने वाले हैं. जैसे आप भवन या किसी बिल्डिंग के डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आपको भवन निर्माण की जानकारी होनी चाहिए.  

यह भी पढ़ें 👇

Video Editing करनी है तो जरूर सीखें ये 5 Best Software

Graphic Designer बनना है तो जरूर सीखें ये 5 Software

Drawing Career Option : ड्राइंग करने का शौक है तो 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *