Mon. May 6th, 2024

Humanities में हैं ढेरों करियर ऑप्शन, 12वी के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर

humanities career list

10वी के बाद जब 11वी में विषय चुनने की बारी आती है तो स्टूडेंट मैथ, बायो और कॉमर्स विषय का चुनाव करते हैं. बहुत कम स्टूडेंट होते हैं जो आर्ट्स विषय के साथ 12वी पास करना पसंद करते हैं. स्कूल के दिनों में ही आपने Humanities नाम का शब्द सुना होगा. (Humanities Career Option) ये विषयों का एक समूह होता है जिसमें सबसे ज्यादा करियर ऑप्शन होते हैं. इसमें जाकर आप दूसरी फील्ड के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर हो सकते हैं और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

Humanities क्या होता है? (Humanities Meaning in Hindi)

Humanities का नाम स्कूल और कॉलेज में ही सुनाई देता है लेकिन अधिकतर स्टूडेंट इसका मतलब नहीं जानते हैं. Humanities को हिन्दी में मानविकी कहते हैं. मानविकी ऐसे विषयों का समूह है जिसमें मानव समाज और उसकी मान्यताओं का अध्ययन किया जाता है. इसके जरिए ये समझने का प्रयास किया जाता है कि लोग स्वयं को किस कला, धर्म, साहित्य, वास्तुकला और अन्य रचनात्मक कार्यों आदि के जरिए अभिव्यक्त करते हैं.

सीधे तौर पर कहे तो मानविकी यानि हयूमेनिटीज आर्ट्स ग्रुप के विषयों का समूह है. यदि 11वी में आप आर्ट्स विषय के साथ पढ़ाई करते हैं तो आप Humanities में अपना करियर बना सकते हैं. हालांकि Humanities के किसी विषय में अपना करियर किसी भी विषय से 12वी पास हुआ स्टूडेंट बना सकता है.

Humanities में कैसे Admission लें? (How to take admission in a Humanities Course?)

Humanities में एडमिशन लेने के लिए आपको अपनी पसंद के विषय के साथ ग्रेजुएशन करना होगा. Humanities में वे सभी विषय आते हैं जो आर्ट्स ग्रुप से जुड़े हैं. इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, साइंस आदि Humanities का हिस्सा नहीं है.

अतः आपको यदि विषय का चुनाव करना है तो उन्हीं विषय का चुनाव करना पड़ेगा जो आर्ट्स के अंतर्गत आते हैं. आपने एक बार विषय का चुनाव कर लिया तो फिर आप उससे संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेकर उस कोर्स को कर सकते हैं.

Humanities Subject List

मानविकी के तहत कई सारे विषय आते हैं जो आर्ट्स विषय के ग्रुप में आते हैं.

इतिहास (History)
भाषा (Language)
साहित्य (Literature)
कानून (Law)
धर्म (Religion)
कला प्रदर्शन (Performing Arts)
मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
संचार (Communication)
समाज शास्त्र (Sociology)
मनोविज्ञान (Psychology)
फाइन आर्ट्स (Fine Arts)

ये सभी विषय Humanities के अंतर्गत आते हैं. इन सभी विषयों से संबंधित ढेर सारे कोर्स भारत में उपलब्ध है. आप इन विषय के साथ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि कर सकते हैं.

Humanities Course List

Humanities के तहत आने वाले विषयों को तो आप जान गए हैं चलिए अब बात करते हैं Humanities के तहत आने वाले कोर्स की. Humanities के तहत अधिकतर कोर्स आर्ट्स से जुड़े हैं.

बीए (ऑनर्स।) अंग्रेजी
बीए (ऑनर्स।) राजनीति विज्ञान
बीए (ऑनर्स।) समाजशास्त्र
बीए (ऑनर्स।) अर्थशास्त्र
बीए (ऑनर्स।) भूगोल
बीए (ऑनर्स।) इतिहास
बीए (ऑनर्स।) पत्रकारिता और जनसंचार
बीए (ऑनर्स।) हिंदी और अन्य भाषा पाठ्यक्रम
बीए (ऑनर्स।) ललित कला
बीए (ऑनर्स।) परफॉर्मिंग आर्ट्स
बीए (ऑनर्स।) लिबरल आर्ट्स
बीए (ऑनर्स।) फिल्म स्टडीज
बीए (ऑनर्स।) मनोविज्ञान
बीए (ऑनर्स।) सोशल वर्क
बीए (ऑनर्स।) दर्शनशास्त्र
बीए (ऑनर्स।) एप्लाइड साइकोलॉजी
बीए भाषाविज्ञान
बीए डिजिटल मीडिया और संचार
बीए कार्यक्रम 2-3 विषय सांद्रता के साथ
पाक कला में स्नातक
बैचलर ऑफ सोशल वर्क
बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन
बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
बीए- पत्रकारिता और जनसंचार (BJMC)
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन
बैचलर ऑफ डिजाइन
एनीमेशन में डिजाइन स्नातक

Humanities Course Fees

मानविकी विषय के तहत कई सारे विषय हैं जिनके लिए अलग-अलग कोर्स कराए जाते हैं. इन सभी कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. मानविकी से जुड़े कोर्स की फीस सामान्य तौर पर 10 हजार रुपए से 80 हजार रुपये के बीच या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

Humanities में करियर स्कोप (Career Scope in Humanities)

Humanities के विषयों को ऊपरी तौर पर देखने पर आपको लगेगा कि इसमें क्या ही करियर बनाया जा सकता है. अधिकतर लोग इसे सिर्फ 12वी पास करने या ग्रेजुएशन की डिग्री पाने के उद्देश्य से करते हैं लेकिन Humanities का महत्व अन्य किसी भी कोर्स से बहुत ज्यादा है.

Humanities के तहत जो कोर्स कराए जाते हैं यदि आप उन्हें अच्छे से करते हैं और अपनी फील्ड के अच्छे जानकार बनते हैं तो समाज में नाम-पैसा कमाने से आपको कोई नहीं रोक सकता. आज के समय में जो लोग दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे हैं वो Humanities के विषयों की बदौलत ही कमा रहे हैं.

आज के समय में यदि आप किसी कला में माहिर हैं तो लोग आपका सम्मान करते हैं और आपके काम के बदले आपको उचित दाम मिलता है. इसलिए Humanities को करियर स्कोप के मामले में सबसे ऊपर रखा जाए तो गलत नहीं होगा.

यह भी पढ़ें :

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

Makeup Artist कैसे बने, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स तथा संस्थान?

आर्ट्स सब्जेक्ट्स में भी हैं करियर की बेहतर संभावनाएं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *