Fri. May 17th, 2024
thailand kaise jaye

थाईलैंड एक पर्यटन पर आधारित देश है जो खूबसूरत मंदिरों और समुद्री बीच के लिए जाना जाता है. हर साल भारत से थाईलैंड कई लोग छुट्टियाँ मनाने जाते हैं. अगर आप भी भारत से थाईलैंड जाना चाहते हैं तो आपको थाईलैंड कैसे जाए, थाईलैंड वीजा, थाईलैंड का किराया और थाईलैंड जाने के खर्च के बारे में पता होना चाहिए. 

थाईलैंड कहाँ हैं? (Where is Thailand?)

Thailand Kaise Jaye? इसे जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि थाईलैंड कहाँ है? 

थाईलैंड भारत के पश्चिम की ओर है. भारत के पश्चिम में मणिपुर को पार करके म्यांमार आता है और फिर थाईलैंड आता है. थाईलैंड के पड़ोसी देशों की बात करें तो इसके पड़ोस में म्यांमार, लाओस, कंबोडिया और मलेशिया है. भारत के नई दिल्ली से थाईलैंड के बैंकॉक की दूरी लगभग 4200 किमी है.  

थाईलैंड कैसे जाएँ? (How to go Thailand?) 

Thailand जाने के दो तरीके हैं. पहला तो आप फ्लाइट के जरिए थाईलैंड जा सकते हैं. भारत के कई प्रमुख शहरों से आप बैंकॉक के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो सड़क के जरिए भी बैंकॉक जा सकते हैं. आप अपने खुद के वाहन से वहाँ जा सकते हैं.  

1) Flight से Thailand कैसे जाएं?

Thailand जाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका Flight से है. भारत के कई प्रमुख शहर जैसे नई दिल्ली, बैंगलोर, कलकत्ता, चेन्नई, मुंबई, वाराणसी से थाईलैंड के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.  थाईलैंड में आप कुछ प्रमुख एयरपोर्ट (Airport in Thailand) के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. यहाँ से आप तीन घंटे के भीतर बैंकॉक पहुँच सकते हैं. 

– फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

– डॉन मुआंग एयरपोर्ट, बैंकॉक

– सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

– सुमई एयरपोर्ट, सूरत थानी 

– चियांगमाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

– हटाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सॉन्गक्ला 

2) सड़क से थाइलैंड कैसे पहुंचे? (Thailand Via Road)

सड़क मार्ग के द्वारा भी आप थाईलैंड जा सकते हैं.  थाईलैंड और भारत सड़क मार्ग के जरिए जुड़ा हुआ है लेकिन यहाँ आप खुद के वाहन से ही जा सकते हैं. थाईलैंड के लिए आप सड़क यात्रा मणिपुर से शुरू कर सकते हैं.  मणिपुर से आप थाईलैंड के माई सॉट तक खुद के वाहन से जा सकते हैं. 

सड़क के जरिए आप नवंबर से फरवरी माह के बीच जा सकते है. इसके लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास लोकल ड्राइविंग परमिट भी रखना होता है.  इसके अलावा गाड़ी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने होते हैं.  

थाईलैंड वीजा कैसे मिलता है? (How to get a Thailand Visa?) 

थाईलैंड यदि आप घूमने के उद्देश्य से जा रहे हैं तो आपको Visa on Arrival मिलता है. मतलब वहाँ पहुचते ही वीजा मिलता है. लेकिन आप चाहे तो भारत से ही ऑनलाइन वीजा (E-VOA) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

– सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट (https://thailandevoa.vfsevisa.com/thailand/online/home/index) पर जाएं.  

– इस पेज पर नए वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.  

– रजिस्ट्रेशन में मांगी गई सभी जानकारी सही से फिल करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

– रजिस्ट्रेशन सही तरीके से करने के बाद आपको पेमेंट करना होता है. 

– पेमेंट पूरा होते ही आपको एक PDF file मिलती है जिसे E-VOA कहते हैं. इसका प्रिन्ट निकालकर अपने पास रख लें और अपने फोन में भी PDF को सेव कर लें.  

– अब जब आप थाईलैंड घूमने जाएंगे तो Airport पर इमिग्रेशन एरिया में वीजा ऑन अराइवल एरिया में जाना होगा. 

– यहाँ पासपोर्ट अधिकारों को अपना E-VOA और पासपोर्ट बताना होगा. 

– आपके दस्तावेजों की जांच करके आपकी फाइनल एमिग्रेशन दे दिया जाएगा. जिसके बाद आप थाईलैंड में घूम सकते हैं.  

थाईलैंड वीजा के लिए जरूरी दस्तावेज (Thailand Visa Important Documents) 

थाईलैंड का वीजा ऑन अराइवल लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. 

1) कम से कम 6 माह की वैधता वाला पासपोर्ट 

2) पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की फ़ोटो

3) 4×6 सेमी का फ़ोटो 

4) रिटर्न या आगे की कन्फर्म टिकट (15 दिनों के भीतर)

5) थाईलैंड में रुकने का प्रमाण 

6) प्रतिव्यक्ति पर्याप्त धन (10,000 Baht)

7) इमिग्रेशन कार्ड 

8) बैंक पासबुक या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट 

9) पिछले तीन सालों का ITR

10) यात्रा खर्च 

थाईलैंड जाने का खर्च  (Thailand Trip Cost) 

थाईलैंड जाने के लिए आपको टिकट बुक करने से लेकर वहाँ घूमने तक पता होना चाहिए की कितना खर्चा आता है. 

1) थाईलैंड पहुचते ही आपको 2000 Baht) तक का वीजा शुल्क देना होता है. कभी-कभी ये मुफ़्त भी होता है. एक बात का ध्यान रखें कि ये आपको कैश में देना होता है और वहाँ पर इंडियन करेंसी नहीं चलती है. इसलिए 2000 Baht की व्यवस्था पहले से ही करके जाए. 

2) भारत में दिल्ली से थाईलैंड जाने का फ्लाइट का किराया 9000 से 12000 रुपये तक है जो सबसे सस्ती उड़ान है. 

3) थाईलैंड का वीजा लेने के लिए आपको वहाँ पर होटल बुकिंग भी पहले से ही करनी होगी. क्योंकि आप उसका बिल दिखाकर ही थाईलैंड के लिए वीजा ले सकते हैं.  

4) होटल में रूम बुक करने की बात करें तो आप वहाँ 1500 रुपये प्रतिदिन के शुरुआती कीमत पर एक छोटे होटल में कमरा बुक कर सकते हैं.  

5) इसके अलावा आपको खाने-पीने और घूमने का खर्च साथ लेकर ही चलना होगा.  

थाईलैंड में भारतीय रुपया नहीं चलता है. अगर आप वहाँ जा रहे हैं तो अपने ATM card या Credit Card को International Card में कन्वर्ट जरूर करवा लें ताकि आप वहाँ ATM से कैश निकाल सकें.  

यह भी पढ़ें :

Bhopal Tourist Guide: मध्य प्रदेश की राजधानी में बसे हैं ये फेमस टूरिस्ट प्लेस और मार्केट

Varanasi : वाराणसी/बनारस में घूमने की जगह और प्रमुख बाजार

Indore Tourist Guide : देश के दिल ‘मिनी बॉम्बे’ में बसे हैं ये फेमस मार्केट और टूरिस्ट प्लेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *