Mon. Apr 29th, 2024

एक आम इंसान का सपना होता है कि उसके पास खुद का घर हो और खुद की गाड़ी हो. गाड़ी में अगर उसके पास कार हो तो फिर कहने ही क्या. अगर आप अपने और अपनी फ़ैमिली के लिए कार खरीदना चाहते हैं और किसी अच्छी और कम बजट वाली 7 सीटर कार (Low Budget 7 seater car)  की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको 5 बेस्ट 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम से शुरू होती है. तो चलिये जानते हैं 5 Best 7 Seater Cars के बारे में जो कम बजट में आती हैं.

Datsun Go+

Datsun एक जापानी कंपनी है जो Nissan के अंतर्गत है. पिछले कुछ सालों में Datsun ने काफी सारी low budget cars को इंडिया में पेश किया है और लोगों ने इन्हें काफी पसंद भी किया है. अगर आप सबसे कम बजट के साथ कोई 7 Seater Car खरीदना चाहते हैं तो आप Datsun Go+ को खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है. (Datsun Go+ Price) जो एक 7 सीटर कार के लिहाज से काफी कम है. इस कार में आपको 19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है.

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुज़ुकी भारत की एक पुरानी कार निर्माता कंपनी है. एक समय पर ये देश की टॉप कंपनी थी. यदि आप कार के मामले में मारुति सुज़ुकी पर भरोसा करते हैं और अपनी फ़ैमिली के लिए एक बढ़िया कार खरीदना चाहते हैं तो आप Maruti Suzuki Eeco को खरीद सकते हैं. ये एक बढ़िया 7 सीटर कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये है. (Maruti Suzuki Eeco Price) हर राज्य के हिसाब से और कार के वेरिएंट के हिसाब से कीमत कम और ज्यादा हो सकती है. ये कार पेट्रोल वेरिएंट के साथ 16.11 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

Renault Triber

Renault भारत में तेजी से पोपुलर होने वाली कंपनी बन गई है. इसकी वजह है कि ये काफी कम कीमत पर काफी स्टायलिश और अच्छी कार मार्केट में लेकर आई है. फ़ैमिली के हिसाब से Renault Triber एक बढ़िया 7 seater car है. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है. (Renault triber Price) इसमें भी वेरिएंट और राज्य के हिसाब से कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. Renault Triber का माइलेज 18 से 19 किमी प्रति लीटर है.

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुज़ुकी की एक और शानदार 7 सीटर कार Maruti Suzuki Ertiga है. इसमें आपको काफी बड़ी जगह मिलती है साथ ही एक दमदार इंजन भी मिलता है. इस कार में आपको 1462 सीसी का इंजन मिलता है. इसे आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.78 लाख है. (Maruti Suzuki Ertiga Price) इसके बाद वेरिएंट के हिसाब से पैसा बढ़ता जाता है. इसका माइलेज पेट्रोल वेरिएंट के साथ 17.99 किमी प्रति लीटर था सीएनजी वेरिएंट के साथ 26.08 किमी प्रति किलो है.

Mahindra Bolero Neo

Mahindra भारत की एक भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी है. अगर आप महिंद्रा की किसी कार को अपनी फ़ैमिली के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप Mahindra Bolero Neo को खरीद सकते है. ये Mahindra की Best 7 Seater Car है. इस कार में भी आपको बढ़िया जगह मिलती है. इसके साथ ही इसमें 1493 सीसी का इंजन मिलता है. इसके माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर डीजल में 17.29 किमी चलती है. इसकी शुरुआती कीमत 8,48,001 रुपये से है.

यह भी पढ़ें :

Petrol vs Diesel Car : पेट्रोल या डीजल कौन सी कार खरीदें?

Hyundai Creta Review : हुंडई क्रेटा कार फीचर, हुंडई क्रेटा की कीमत

Renault Kwid Review : कम बजट वाली बेस्ट हैचबैक कार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *