Sun. Apr 28th, 2024

MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

divyang pension yojna

साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 26.8 मिलियन लोग दिव्यांग हैं. वर्तमान समय में इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है. (MP Divyang Pension Yojna) सरकार दिव्यांग को आगे बढ़ाने के लिए काफी योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिसमें एक खास योजना दिव्यांग पेंशन योजना है.

Divyang Pension Yojna हर राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग चलाई जाती है. हो सकता है हर राज्य में इसका नाम भी अलग हो. मध्य प्रदेश में इसका नाम ‘विकलांग पेंशन योजना’ है.

मध्य प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना (MP Divyang Pension Yojna) 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष योजना चलाई जा रही है जिसका नाम मध्य प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना है. इसके तहत जो व्यक्ति 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांग है, वो पेंशन योजना का पात्र है. आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और प्रतिमाह 600 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

दिव्यांग योजना योग्यता (Divyang Yojna Eligibility) 

इस योजना में आवेदन करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश दिव्यांग योजना के तहत क्या योग्यता है?

– आप जिस राज्य में आवेदन कर रहे हैं आप उसके मूल निवासी होना चाहिए.

– परिवार की वार्षिक आय कम से कम 48 हजार रुपये होनी चाहिए.

– आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.

– आवेदक के पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.

– आपके पास पहले से कोई सेविंग अकाउंट जरूर होना चाहिए जिसमें आपका पेंशन का पैसा ट्रांसफर होगा.

– आपका आधार आपने मोबाईल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.

– 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांग व्यक्ति ही इसके लिए आवेदन कर सकता है.

मध्यप्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना दस्तावेज (Important Document for Divyang Pension Yojna) 

इस योजना के तहत आपको कुछ अनिवार्य दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिनके आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं.

– आधार कार्ड
– विकलांगता का मेडिकल सर्टिफिकेट
– बैंक पासबुक
– निवास प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– मोबाईल नंबर
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो
– समग्र आईडी

एमपी दिव्यांग पेंशन योजना के लाभ (Benefits of Divyang Pension Yojna) 

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को दिव्यांगों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है ताकि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर आश्रित रहने की आवश्यकता न पड़े.

– इस योजना के तहत दिव्यांग को हर माह 600 रुपये पेंशन दी जाती है.

– पेंशन के जरिए दिव्यांग को आर्थिक सहायता मिलती है जिसकी वजह से उसे निजी खर्चों के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है.

– इस योजना की मदद से उम्मीदवार आत्म निर्भर बनते हैं.

दिव्यांग को दिए जाने वाले अन्य लाभ

भारत सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन काफी दिव्यांग को इसकी जानकारी नहीं होती है.

– इन्हें ट्रेन में फ्री यात्रा करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए इन्हें एक रेलवे पास बनवाना होता है जिसके जरिए ये ट्रेन के विकलांग कोच में यात्रा कर सकते हैं.

– दिव्यांग के लिए सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण देने का प्रावधान है. इन्हें दूसरों की अपेक्षा कम मार्क्स लाने होते हैं और इनकी नौकरी पक्की हो जाती है.

– दिव्यांग के लिए सरकार कई ऐसी योजना चला रही है जिसमे इन्हें कोई व्यापार या छोटा-मोटा धंधा करने के लिए आसानी से लोन उपलब्ध करा दिया जाता है जिसके ब्याज पर सरकार अनुदान भी देती है.

भारत में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन अधिकतर योजनाओं का लाभ लेने के लिए 40 प्रतिशत तक दिव्यांग होना जरूरी होता है. इससे कम दिव्यांग को इन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है.

यह भी पढ़ें :

UP Kisan Uday Yojna : फ्री में सोलर पंप दे रही सरकार, खेती में मिलेगी मदद

झन्नाटेदार कोल्डड्रिंक के बीच ‘खट्टा-मीठा रसना’ कैसे बना देश का सबसे पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक?

बंजर रेगिस्तान था कतर, गरीब रहा, गुलाम रहा और फिर बना अमीर देश

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *