Fri. Apr 26th, 2024

BSc Botany Course: बॉटनी में बनाएं अपना करियर, संभावनाओं से भरा है भविष्य

bsc botany course hindi

स्कूल के दिनों में कई स्टूडेंट का रुझान विज्ञान की ओर होता है. इसके लिए वे 11th में विज्ञान विषय का चयन भी कर लेते हैं लेकिन 12वी पास करने के बाद कौन सा कोर्स (BSc Botany Course) लें इसका कन्फ़्यूजन बना रहता है. 

यदि आपकी रुचि विज्ञान में है और विज्ञान में भी आप पेड़-पौधों के विज्ञान में रुचि रखते हैं तो आपको BSc Botany Course को चुनना चाहिए. 

बॉटनी क्या है?

Botany को हिन्दी में ‘वनस्पति विज्ञान’ ( Botany in Hindi) कहा जाता है. इसके अंतर्गत जीवीत और मृत हर तरह के पौधों का अध्ययन किया जाता है. संसार में मिलने वाले समस्त पेड़-पौधों का अध्ययन इसी के अंतर्गत  किया जाता है. 

बॉटनी के अंतर्गत पौधों के विभिन्न भाग जैसे संरचना, वृद्धि एवं विकास, प्रजनन, बीमारियों, केमिकल प्रॉपर्टीज़, आंतरिक एवं बाह्य संरचना, श्वसन क्रिया, प्रकाश संश्लेषण आदि क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है. बॉटनी के जनक थिओफ्रेस्ट्स को कहा जाता है. 

BSc Botany Course Eligibility

वनस्पति विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र 12वी के बाद अपना करियर बीएससी बॉटनी में बना सकते हैं. ये तीन साल का कोर्स है जिसमें आपको बॉटनी के बारे में गहराई से पढ़ाया जाएगा.

बीएससी बॉटनी करने के लिए ज्यादा योग्यतों की डिमांड नहीं की जाती. इसके लिए बस आपने 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो के साथ पास की हो. आपके 12वी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हो.

BSC Botany Admission Process

BSc Botany में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके दो रास्ते हैं.

1) पहला रास्ता ये है कि आप अपने नजदीकी किसी कॉलेज में मेरिट के बेस पर एडमिशन ले सकते हैं. कई कॉलेज आपके 12वी के मार्क्स के आधार पर काउन्सलिन्ग करते हैं और एडमिशन देते हैं.

2) दूसरा रास्ता ये है कि आप यदि किसी अच्छी और बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वी पास करने के बाद आपको उस यूनिवर्सिटी का Entrance Exam देना होगा. उसमें आए मार्क्स के आधार पर आपको वहाँ एडमिशन मिलेगा.

Subjects and Syllabus of BSc Botany

BSC Botany के Syllabus की बात करें तो ये काफी विस्तृत हैं. लेकिन इसमें हर एक साल में आपको 8 विषय पढ़ने पढ़ेंगे. इस तरह पूरे कोर्स में आपके कुल 24 विषय रहेंगे.

 

1st Year

2nd year

3rd Year

Introduction to biology Plant Resource Utilization

Plant Systematics Evolution

Algae and Microbiology Mathematics and Statistics Plant Physiology
Chemistry-I Cell Biology-I Environmental management Bioinformatics
Technical Writing and Communication in English/ Computational Skills Molecular Biology-I Genetics and Genomics-I
Mycology and Phytopathology Plant Development and Anatomy Plant metabolism
Archegoniate Ecology and Phytogeography Reproductive Biology of Angiosperms
Chemistry-II Cell Biology II

Plant Biotechnology

Biochemistry Molecular Biology II

Genetics and Genomics II

 

BSc Botany College

BSc Botany के लिए भारत में कई सारे Best College हैं. आप यदि आपके शहर में देखेंगे तो आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज देखने को मिल जाएंगे. भारत के कुछ बेस्ट BSc Botany College की बात करें तो उनमें नीचे दिये गए कॉलेज के नाम शामिल हैं. 

1) Hindu College, New Delhi

2) Miranda House College, New Delhi

3) Hansraj College, New Delhi

4) Fergusson College, Pune

5) St. Xavier’s college, Ahmedabad

Job and Salary in BSc Botany

BSc Botany Course करने के बाद आपको कई सारी जॉब और अच्छी सैलरी मिल सकती है. इसे करने के बाद आप निम्न सेक्टर में जॉब पा सकते हैं.

1) Pharmaceutical Company

2) Colleges Universities

3) Food and Herbal Industry

4) Nursery Farms

5) Environmental Consultancies

BSc Botany करने के बाद इन Job Profile पर काम कर सकते हैं.

Plant Pathologist

Farming Consultant

Molecular Biologist

Plant Biochemist

Environmental Consultant

Ecologist

Plant Explorer

BSc Botany करने के बाद यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो इस फील्ड में आपको 15 से 30 हजार रुपये की सैलरी मिल सकती है. वो भी आपके कार्य पर निर्भर करती है. लेकिन यदि आप इसमें मास्टर्स करके जॉब करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी और अच्छी जॉब मिलती है. 

BSc Botany एक काफी अच्छा करियर ऑप्शन है. लेकिन इसे सिर्फ ग्रेजुएशन करके नहीं छोड़ना चाहिए. बल्कि आपको इसमें MSc और PhD तक करना चाहिए. अगर ये दोनों आप कर लेते हैं तो आपको अच्छी पोस्ट के साथ ज्यादा सैलरी मिलती है.

यह भी पढ़ें :

BSc Computer Science Admission कैसे होता है, फीस और सिलेबस की जानकारी

Anthropology क्या है, Anthropology में Career कैसे बनाएँ?

Robotic Engineering में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *