Fri. Apr 26th, 2024
anthropology career in hindi

स्कूल में सोशल साइन्स की किताबों में पढ़ाया जाता है कि इंसान पहले बंदर हुआ करते थे, फिर वो आदि मानव बने और फिर मानव. एक मनुष्य का जो रूप हम आज देखते हैं वो काफी विकसित रूप है. इसके पीछे हजारों साल का सफर है. अगर आप इस तरह के सफर में रुचि रखते हैं तो आपको अपना करियर Anthropology यानी मानव विज्ञान में बनाना चाहिए.

Anthropology क्या है? | Anthropology in Hindi

Anthropology को हिन्दी में मानव विज्ञान कहा जाता है. Anthropology विज्ञान की ऐसी शाखा है जिसमें मानव के अतीत का अध्ययन किया जाता है. कई सालों पहले मानव कैसा था, उसने क्या-क्या खोज की थी, उसके जीवन जीने का तरीका कैसा था? इस तरह की सभी खोज Anthropology के अंतर्गत की जाती है.

मानव विज्ञान हमें खुद के विकास के बारे में जानने का मौका देता है. इसके तहत मनुष्य ने शुरू से आज तक कैसे विकास किया? वह विभिन्न वातावरण में कैसे जीवित रहा. इन सभी बातों के बारे में बताता है. हमारे पास भविष्य देखे की तकनीक तो वर्तमान में नहीं है लेकिन हम अपने बीते हुए कल को मानव विज्ञान या Anthropology के जरिये देख सकते हैं.

Anthropology Course Details

Anthropology को साल 1920 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में एक विषय के रूप में पेश किया गया था. उस समय आप इसमें MA कर सकते थे. लेकिन वर्तमान में इससे संबन्धित चार कोर्स कराये जा रहे हैं.

Bachelor in Arts in Anthropology
Bachelor in Science in Anthropology
Masters in Arts in Anthropology
Masters in Science in Anthropology

Anthropology में Career कैसे बनाएँ?

Anthropology में करियर बनाने के लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

– दसवी पास करने के बाद केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायो विषय के साथ पढ़ाई करें.
– 11वी और 12वी बायो विषय के साथ पास करें.
– आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उसे चुनें और वहाँ के एडमिशन प्रोसेस के बारे में पता करें.
– कई यूनिवर्सिटी में एडमिशन उनके खुद के एंट्रैन्स टेस्ट के आधार पर तो कई में मेरिट के आधार पर होते हैं.
– 12वी के बाद आप इस फील्ड में आने के लिए B.A in Anthropology या B.Sc. in Anthropology को चुन सकते हैं.
– ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद आप इन्हीं कोर्स में मास्टर्स कर सकते हैं.

Best Institute for Anthropology Course

भारत में सबसे पहले इसे कलकत्ता यूनिवर्सिटी में शुरू किया गया था. लेकिन अब इससे संबन्धित दोनों कोर्स को देश की कई यूनिवर्सिटी द्वारा चलाया जा रहा है. अगर आप इस कोर्स में इंट्रेस्टेड हैं तो आप नीचे दी गई यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपना करियर Anthropology में बना सकते हैं.

– कलकत्ता यूनिवर्सिटी
– कर्नाटक यूनिवर्सिटी
– दिल्ली यूनिवर्सिटी
– इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
– विश्वभारती यूनिवर्सिटी
– बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
– हेमबती नन्दन बहुगुणा यूनिवर्सिटी
– मणिपुर यूनिवर्सिटी
– इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी

Anthropology Career and Salary

Anthropology एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसमें यदि आप एम. एससी. कर लेते हैं तो आप कई सारी जगह पर नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं. इस फील्ड में आपको नौकरी आसानी से मिल जाती है. सरकार के तहत ही कई विभागों में इनके लिए जॉब्स निकलती रहती है. जैसे पुरातत्व विभाग, यूनिवर्सिटी, आईटी आदि. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर जैसे प्राइवेट बिजनेस एजेंसी, ह्यूमन एंड हैल्थ सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन में भी नौकरी पा सकते हैं. इस फील्ड में आप देश और विदेश दोनो में ही अच्छी नौकरी पा सकते हैं. इस फील्ड की सैलरी की बात करें तो शुरुआती तौर पर आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिल सकते हैं.

Anthropologist की जरूरत कई सेक्टर में है. खासतौर पर रिसर्च की फील्ड में इनकी काफी ज्यादा जरूरत रहती है. अगर आप मानव विज्ञान यानी Anthropology में Interest रखते हैं तो आप Anthropologist बन सकते हैं और बढ़िया सैलरी कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

News Anchor Salary : न्यूज़ एंकर कैसे बने, न्यूज़ एंकर की सैलरी कितनी होती है?

Makeup Artist कैसे बने, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स तथा संस्थान?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *